Bollywood News: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण की पापुलैरिटी बहुत ही ज्यादा है। उनकी खूबसूरत गायकी के करोड़ों दीवाने हैं। लेकिन सिंगर ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उनके फैंस भी उनसे नाराज हो गए हैं। दरअसल उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।
वायरल हो रहा ये वीडियो सिंगर के एक लाइव कंसर्ट का है। वायरल वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसकी वजह से उनके चाहने वालों का भी दिमाग खराब हो गया है और हर कोई उदित की इस हरकत के लिए उन्हें कोस रहा है।
लाइव कॉन्सर्ट में उदित नारायण ने की अजीब हरकत-
दरअसल उदित नारायण के एक लाइव कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिंगर अपनी कई महिला फैन को किस करते नजर आ रहे हैं। बात तब बिगड़ गई जब सिंगर ने अपनी एक महिला फैन को लिप पर किस कर लिया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग सिंगर को खरी खोटी सुनाने लगे।।
सोशल मीडिया पर सिंगर का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखने को मिल रहा है कि लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर के कई फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आगे आते हैं। इन फैंस में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल है। लेकिन उदित स्टेज पर आगे आकर सिर्फ महिला फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाते हैं और फिर उनके गाल पर किस कर रहे हैं। फिर उदित स्टेज के दूसरी तरफ जाते हैं और लोगों को साइड हटने का इशारा करते हुए एक महिला फैन को सेल्फी के लिए आगे बुलाते हैं। वह महिला जैसे ही सेल्फी लेने के बाद उदित के गाल पर किस करती है, वो तुरंत ही उसके लिप पर किस कर लेते हैं। सिंगर का ये वीडियो देखकर लोग जमकर उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
केआरके ने शेयर किया उदित नारायण का वीडियो –
अक्सर ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों पर टिप्पणी करने वाले केआरके ने भी उदित नारायण का यह वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि – “यह देख लो ठरकी बुड्ढे उदित नारायण को। अगर कोई इस पर एक्शन ले लेता तो क्या होता।”
Ye Dekh Lo Tharkee Buddhe Udit Narayan Ko. Agar Koi Ispar Action Le Leta Thoh Kya Hota? pic.twitter.com/csN8xYDvDJ
— KRK (@kamaalrkhan) February 1, 2025
चूर-चूर हुआ राखी सावंत का ख्वाब, मरहम बने डोडी खान ने पलभर में फेरा पानी