Kamal Haasan : फ़िल्मी दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं जो खुद में ही एक ब्रांड है और उनका नाम सुनकर ही फैंस की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। जब वही नाम एक साथ किसी प्रोजेक्ट में जुड़ते हैं, तो फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ जाता है। थिएटर में फैंस की भीड़ नज़र आने लगती हैं , ट्रेलर पर लाइक्स की बारिश होती है और सोशल मीडिया पर “ब्लॉकबस्टर” ट्रेंड करने लगता है, लेकिन जब पर्दा उठता है, तो असलियत असल में कुछ और ही निकल कर आती है।
कमल हासन और मणिरत्नम यह दो ऐसे दिग्गज कलाकार है जिनके नाम पर भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा गया है। एक तरफ कमल हासन जिनकी एक्टिंग लम्बे समय से फैंस के दिल पर राज कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मणिरत्नम , जिनकी ‘नायकन’ जैसी फिल्में आज भी क्लासिक मानी जाती है। इन दोनो का एक बार फिर से साथ आना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से काम नहीं था। लेकिन अफ़सोस दोनों का साथ फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया जिसे देखने के लिए फैंस एक्ससाइटेड होकर थिएटर पहुंचे थे।
कैसी है फिल्म की कहानी ?
आपको बता दें कि फिल्म ‘Thug Life’ एक गैंगस्टर बेस्ड ड्रामा है जिसमे काफी बड़े लेवल पर पावर , पॉलिटिक्स और रिवेंज की कहानी दिखाई गई है। लेकिन मेकर्स दर्शकों का दिल जितने में कामयाब नहीं हो पाए क्यूंकि कहानी की स्पीड इतनी धीमी है कि दर्शकों के चेहरे पर बोरियत साफ़ देखने को नज़र आ रही है । फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर शानदार है, लेकिन स्क्रिप्ट की कमज़ोरी इन खूबियों को भी दबा देती है।
फिल्म की कहानी भले ही कमज़ोर है लेकिन कमल हासन हमेशा की तरह अपने दमदार अंदाज़ में नज़र आएं । उनके हाव-भाव, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उतने ही इफेक्टिव हैं, जितने ‘नायकन’ या ‘इंडियन’ के समय थे। लेकिन जब फिल्म की कहानी ही साथ न दे तो दिग्गज कलाकारों की एक्टिंग भी कहां तक फिल्म को बचाएगी।
मणिरत्नम की गिरती पकड़
एक टाइम था जब मणिरत्नम की सारी फिल्में सिर्फ कहानियां नहीं बल्कि एक एहसास की तरह होती थी। लेकिन इस बार कहीं न कहीं उनका डायरेक्शन किसी दूसरी ही दिशा में जाता हुआ नज़र आया। उनकी फिल्मों में जो फील , जो इमोशनल अटैचमेंट होता था वो इस बार कहीं मिसिंग था, जिसका रिजल्ट फैंस के चेहरों पर बोरियत के रूप में नज़र आया। फिल्म में दूसरे एक्टर्स ने भी काफी अच्छा काम किया है, लेकिन उनका कैरेक्टर इतना ख़ास नहीं था इसीलिए वो ज़्यादा किसी को याद नहीं रह पाएं।
टेक्निकल टर्म्स से फिल्म भले ही ग्रैंड हो, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले इतनी वीक है कि उतना ख़ास कमाल नहीं कर पा रही है जितनी फैंस को फिल्म से उम्मीदें थीं। Thug Life उन फिल्मों में से एक है जो सबकुछ होते हुए भी अधूरी लगती है। बड़े नाम, बड़ा बजट और शानदार एक्टर्स—पर कहानी में जान नहीं है। फिल्म उन दर्शकों के लिए जरूर निराशाजनक साबित होगी जो ‘नायकन’जैसी दमदार कहानी की उम्मीद लेकर थिएटर गए थे। Kamal Haasan