Monday, 17 February 2025

अडानी कर सकते है उबर के साथ साझेदारी,बढ़ेगी इलेक्ट्रिक कारों की रफ्तार

Adani-Uber Deal:  भारत के दिग्गज बिजनेस मैन गौतम अडानी और कैब एग्रीगेटर उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की मुलाकात के…

अडानी कर सकते है उबर के साथ साझेदारी,बढ़ेगी इलेक्ट्रिक कारों की रफ्तार

Adani-Uber Deal:  भारत के दिग्गज बिजनेस मैन गौतम अडानी और कैब एग्रीगेटर उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की मुलाकात के बाद अब दोनों कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर साझेदारी होने की खबर समाने आ रही है। अडानी उबर के साथ मिलकर ईवी सेक्टर में बड़ा धमाका कर सकते है। इस डील से दोनों ही कंपनियों के साथ-साथ आपका भी फायदा छिपा है। अडानी जहां ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे तो वहीं उबर, जिसके लिए भारत एक कठिन बाजार है, वो यहां अपने पैर जमा सकता है।

 Adani ने इस बारे में क्या कहा?

गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “उबर के सीईओ @dkhos के साथ दिलचस्प बातचीत। भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका अप्रोच वास्तव में प्रेरणादायक है, खासकर भारतीय ड्राइवरों के उत्थान के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए मैं दारा और उनकी टीम के साथ भविष्य के सहयोग के लिए उत्साहित हूं! #UberIndia.”

 

उबर ने क्या कहा?Adani-Uber Deal

वहीं इस बारे में उबर के सीईओ ने कहा कि उन्होंने “बिल्कुल शानदार बातचीत” के लिए नाश्ते पर पोर्ट-टू पॉवर ग्रुपके प्रमुख से मुलाकात की। उन्होंने भारत में ईवी परिवर्तन में तेजी लाने के लिए मोबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर की प्रतिबद्धता के बारे में भी बात की।

फुली इलेक्ट्रिक होंगी उबर सर्विस

उबर ने साल 2040 से पहले अपने वाहनों के पूरे बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने की अपनी योजना का ऐलान कर दिया है। जीरो-एमिशन मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में, उबर ने दिल्ली में अपनी पर्यावरण के अनुकूल ईवी सर्विस, उबर ग्रीन लॉन्च की है।

अदानी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश

अदाणी समूह ने अगले दस सालों में एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। कंपनी, सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करने के लिए 10 गीगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता और एक बड़े पैमाने पर सोलर फार्म बनाने का प्लान कर रही है। इसके अलावा, यह ग्रुप बैटरी स्वैपिंग और ईवी चार्जिंग स्टेशनों में निवेश कर रहा है।

पिछले हफ्ते आए थे उबर के सीईओ

उबर के सीईओ पिछले हफ्ते की शुरुआत में भारत आए थे। इस दौरान, राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर ने 22 फरवरी को उबर ऐप पर मोबिलिटी ऑफरिंग की लिमिटेशन का विस्तार करने के लिए नेटवर्क के साथ इंटीग्रेशन का पता लगाने के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के स्थापित एक नॉन-बेनिफिशियल प्राइवेट आर्गेनाइजेशन, ओएनडीसी के साथ साझेदारी से सभी भारतीयों को भरोसेमंद, सुरक्षित और उचित प्राइस पर सवारी प्रदान करने के उबर के उद्देश्य को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

बेटे अनंत की शादी से पहले नीता अंबानी ने बनवाए 14 मंदिर!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post