Sunday, 19 January 2025

Blinkit का New Year तोहफ़ा, अब 10 मिनट में पहुंचेगी Blinkit Ambulance

Blinkit Ambulance: मात्र 10 मिनट में घर-घर में ग्रॉसरी की डिलीवरी करने वाली ऑनलाइन कंपनी Blinkit, अपने कस्टमर के लिए…

Blinkit का New Year तोहफ़ा, अब 10 मिनट में पहुंचेगी Blinkit Ambulance

Blinkit Ambulance: मात्र 10 मिनट में घर-घर में ग्रॉसरी की डिलीवरी करने वाली ऑनलाइन कंपनी Blinkit, अपने कस्टमर के लिए न्यू ईयर का एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। Blinkit ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसकी जमकर सराहना हो रही है, और ये नई सर्विस कुछ और नहीं बल्कि ब्लिंकिट एंबुलेंस है।

10 मिनट ने पहुंचेगी Blinkit Ambulance:

ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस Blinkit की तरफ से साल 2025 से एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत की गई है। Blinkit के सीईओ ने इस नई सर्विस के अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि उन्होंने 5 एंबुलेंस के साथ Blinkit Ambulance की सेवा लॉन्च की है। ग्रॉसरी की तरह ही 10 मिनट में जरूरतमंदों तक एम्बुलेंस पहुंचाने की ये एक बेहतरीन पहल है।

Blinkit संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एम्बुलेंस सर्विस को लेकर कहा कि- “यहां लाभ कमाना कोई लक्ष्य नहीं है। हम ग्राहकों के लिए किफायती कीमत पर यह सेवा संचालित करेंगे और लंबी अवधि के लिए इस गंभीर समस्या को हल करने में निवेश करेंगे।”

आपको बता दें Blinkit की तरफ से एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले गुरुग्राम से की गई है। अलबिंदर ढींडसा ने अपने ऑफिशल X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अनाउंसमेंट की है कि- “हम अपने शहरों में इंस्टैंट और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा देने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम इस सेवा का विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।” 

ज्वाइनिंग के पहले ही मिल गई रिटायरमेंट, बिहार में महिला टीचर के साथ हुआ गजब खेला

Related Post