Monday, 13 January 2025

अच्छी खबर : 4 कारोबारी दिनों में सस्ता हुआ सोना, बढ़ते दामों पर लगी रोक

Gold Price Downgrade : पिछले चार कारोबारी दिनों से सोने से जुड़े अच्छी खबरें सुनने को मिल रही है। दरअसल…

अच्छी खबर : 4 कारोबारी दिनों में सस्ता हुआ सोना, बढ़ते दामों पर लगी रोक

Gold Price Downgrade : पिछले चार कारोबारी दिनों से सोने से जुड़े अच्छी खबरें सुनने को मिल रही है। दरअसल पिछले चार दिनों में सोने के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोने के दाम घटकर 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नीच पहुंच चुका है और हर दिन सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें 16 अप्रैल को MCX पर सोने के दाम 73 हजार रुपए के पार पहुंच गए थे, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल था, इसी बीच चांदी के दाम भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर थे।

70 हजार तक पहुंचा सोना

पिछले 4 दिनों की तरह आज भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है। जानकारी के अनुसार MCX पर सोना बुधवार को 70 हजार 855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 80 हजार 536 रुपये प्रति किलो पर रहा। इससे पहले मंगलवार (23 अप्रैल) को 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट 71 हजार 29 रुपये और चांदी का दाम 82 हजार 380 रुपये प्रति किलो था।

4 दिनों में सस्ता हुआ सोना

ईरान और इजरायल के बीच जंग की आशंका लगभग खत्म होने के चलते और अमेरिका मार्केट में गोल्‍ड रेट में कमी आने से मल्‍टी कमोडिटी मार्केट (MCX) में सोना और चांदी के भाव लगातार घट रहे हैं। पिछले शुक्रवार से लेकर बुधवार तक सोने के दाम, चार कारोबारी दिनों के दौरान एमसीएक्‍स पर सोना करीब 2 हजार रुपये सस्‍ता हो चुका है। वहीं चांदी का भाव में 4 दिन के अंदर 4 हजार 610 रुपये प्रति किलो गिरा है।

सर्राफा बाजार में क्या है सोने के दाम?

आई इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार (23 अप्रैल) की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना के दाम 71 हजार 598 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बुधवार सुबह 72 हजार 219 रुपये पर आ गया । 995 शुद्धता वाला गोल्‍ड 71 हजार 930 रुपये, 916 प्‍योरिटी वाला गोल्‍ड 66 हजार 153 रुपये प्रति 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाला सोना 54 हजार 164 रुपये प्रति 10 ग्राम और 585 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने का रेट 42 हजार 248 रुपये है। वहीं बुधवार को चांदी के दाम 80 हजार 800 रुपये प्रति किलो हो गया।

विदेशी मार्केट में भी घटे सोना के दाम

आपको बता दें इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। ग्‍लोबल मार्केट में सोना (Gold) $2,318.82 प्रति औंस पर था। वहीं चांदी (Sliver) के रेट $27.36 प्रति औंस था। डॉलर के मजबूत होने से यहां सोने के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है।

1 मई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post