Site icon चेतना मंच

Gold Price: सोने की कीमत ने पकड़ी रफ्तार, चांदी के रेट ने भी लगाई छलांग

Gold Price

Gold Price

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में सोने (Gold Price) और चांदी वाला भाव से होने वाली तेजी का असर अब भारतीय बाजार पर पड़ना शुरु हो गया है। शुक्रवार, 30 सितंबर को वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव हरे निशान पर पहुंचकर खुल गया था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज दोनों कीमती धातुंए लगातार दूसरे दिन तेजी करने के बाद ट्रेंड हो रही हैं।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में देखा जाए तो 0.01 फीसदी तेजी के साथ खुलकर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी (Silver Rate Today) वाला रेट भी आज कल के बंद भाव से 0.48 फीसदी ऊपर पहुंच गया है।

शुक्रवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (Gold Price) में बात करें तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 : 10 बजे 6 रुपये तेजी पकड़ने के बाद 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। गौरतलब माना जा रहा है कि गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोने में सुबह कारोबार गिरावट के साथ शुरूआत हो गई थी।

चांदी का रेट चढ़ा

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में चांदी के रेट में तेजी हो चुकी है। आज चांदी का भाव 267 रुपये बढ़ने के बाद प्रति किलो 56,427 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी में ट्रेडिंग 56,400 रुपये से शुरू हो गया था। कुछ देर बाद भाव बढ़कर 56,550 रुपये पर है। लेकिन मांग में कमजोरी से भाव गिरने के बाद 56,427 पर ट्रेड होना शुरु हो चुका है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी से पड़ रहा है असर

अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में आज लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज सोना 0.12 फीसदी उछला है. सोने का हाजिर भाव आज 1,662.85 डॉलर प्रति औंस पर मिल रहा है। गुरुवार को सोने में एक फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार जारी था। लेकिन बुधवार को इसमें 0.14 फीसदी होने के बाद गिरावट पर पहुंच गया था।

जबकि मंगलवार के दिन रेट 0.86 फीसदी कम हो गया था। चांदी का भाव भी आज 0.16 फीसदी बढ़ने के बाद 18.87 डॉलर प्रति औंस पर मिल रहा है। गुरुवार को चांदी 2 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ने के बाद कारोबार कर रही थी। हालांकि, बुधवार को चांदी का रेट वैश्विक बाजार में 1.13 फीसदी गिर गया थाॉ।

Exit mobile version