Tuesday, 18 February 2025

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

हाल ही लॉन्च हुआ ये मॉडल कम बजट में खरीद सकते हैं

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

Redmi Note 13 5G series :   सभी  को नए नए मॉडल्स लॉन्च होने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऐसे में भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 13 5G series ने यह इंतज़ार खत्म कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G  मॉडल्स को बाज़ार में लॉन्च किया गया है।

 कम बजट में भी खरीद सकते हैं

Redmi Note 13 5G series की कीमत क्या है 

17,999 रुपये की कीमत से शुरू होता है, और ये रेट सिर्फ फोन के 6GB+128GB वेरिएंट का  है जबकि Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट का रेट 25,999 रुपये है। वहीं Redmi Note 13 Pro+ की कीमत31,999 रुपए से शुरू है, और ये कीमत फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की बताई गई है।

शाओमी की ऑफिशियल साइट पर भी खरीद सकते हैं 

10 जनवरी से Redmi के ग्राहक इसे शाओमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट सहित रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं। वहीं ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि उनको बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

बात इसके फीचर्स की 

हम आपको इसकी खूबियों के बारे में बताते है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन MIUI 14 पर चलेगा जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होगा। अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो इस नए लॉन्चिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। 12GB के रैम के साथ-साथ इसमें 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर भी दिया गया है।

Redmi Note 13 5G series का कैमरा,क्या है खूबियाँ 

Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर का उपयोग किया गया है। साथ ही इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, वहीं मेकर्स द्वारा खास ख्याल रखते हुए IR ब्लास्टर का भी उपयोग किया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की बताई गई है, और इसके अंदर 33W फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है, जिसकी मदद से अब आपको अपना फोन चार्ज में लगाकर लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

साल 2024 में कम पैसों में शुरू करें यह 5  बिजनेस

Related Post