राकेश झुनझुनवाला ने अपने पसंदीदा स्टॉक की हिस्सेदारी में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली: बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा…
Anzar Hashmi | October 21, 2021 4:15 AM
नई दिल्ली: बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan Company) में हिस्सेदारी बढ़ा दी है। साल 2019 की दिसंबर तिमाही के बाद झुनझुनवाला दंपति ने पहली बार इस शेयर में कुछ हद तक बढ़ोतरी की है। शेयर में इस साल 60 फीसदी तेजी आ चुकी है।
30 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार झुनझुनवाला दंपति की टाइटन (TITAN) कंपनी में 4.87 फीसदी हिस्सेदारी हो चुकी है। इससे पिछली तिमाही में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.81 फीसदी हो गई थी। सितंबर तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.09 से कम करने के बाद 1.07 फीसदी कर दी है। जबकि राकेश झुनझुनवाला ने 3.72 फीसदी से बढ़कर 3.8 फीसदी हो गई। 2019 की दिसंबर तिमाही के बाद कंपनी में झुनझुनवाला दंपति की हिस्सेदारी में इज़ाफा (INCREASE) किया है। तब उनकी कुल हिस्सेदारी 6.7 फीसदी हो चुकी थी।
गुरुवार की बात करें तो एक बजे टाइटन का शेयर 0.61 फीसदी की गिरावट होने के बाद 2,397.65 रुपये पर ट्रेड होने लगा था। कंपनी का मार्केट कैप (MARKET CAP) करीब 2,13,423.79 करोड़ रुपये हो चुका है जिसमें झुनझुनवाला दंपति की हिस्सेदारी 10,393 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी के शेेयर्स इस बार निवेशकों को 60 प्रतिशत रिटर्न दे चुके हैं। टाटा ग्रुप (TATA GROUP) की एक अन्य कंपनी टाटा मोटर्स में भी राकेश झुनझुनवाला की 1.14 फीसदी हिस्सेदारी (PARTNERSHIP) हो चुकी है। इस साल इसके शेयरों में करीब 155 फीसदी तेजी हो गई है।
ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक झुनझुनवाला दंपति ने सरकारी स्टील कंपनी सेल (SAIL) में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने जून तिमाही में सेल के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था। जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.39 फीसदी थी जिसे उन्होंने अब बढ़ाकर 1.76 फीसदी है। कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी की वैल्यू (VALUE) 300 करोड़ रुपये से अधिक है।