Site icon चेतना मंच

SBI Account Safety: यूजर्स को सावधान रहने की है जरुरत, ऐसा करने पर खाली हो जाएगा अकाउंट

SBI Account Safety

Picture Source: DNA India

नई दिल्ली: स्टेट बैंक आफ इंडिया के यूजर्स को सावधान (SBI Account Safety) रहने की जरूरत होती है। सरकार ने SBI यूजर्स को लेकर चेतावनी जारी करने जा रही है। ये एडवाइजरी सरकारी एजेंसी PIB की ओर से आ चुकी है जिसका फायदा आपको मिल सकता है। पीआईबी ने बताया है कि SBI यूजर्स उन SMS या कॉल्स को रिस्पांड नहीं करने की जरुरत होती है जिसमें उनके अकाउंट को ब्लॉक करने की बात कही जाती है।

एसबीआई कस्टमर्स (SBI Account Safety) को लेकर ये भी जानकारी मिली है कि मैसेज में मिले अनजान लिंक पर क्लिक करने की जरुरत नहीं है जिसमें बैंक अकाउंट को बंद करने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर PIB ने एक ट्वीट जारी कर दिया है। ट्वीट में लिखा गया है कि एक मैसेज वायरल हो चुका है।

Advertising
Ads by Digiday

इसमें आपके SBI अकाउंट को ब्लॉक करने का दावा किया जा रहा है। ये फेक समझी जा रही है। PIB के इस ट्वीट में ऐसे फेक SMS का स्क्रीनशॉट भी आ चुका है। यूजर्स को बताया गया है कि वैसे ईमेल या SMS पर रिस्पांड नहीं करना होता है जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी या बैकिंग डिटेल्स के बारे में पूछा जा सकता है।

ये भी जानकारी मिली है कि अगर आप को इस तरह के मैसेज मिल रहे हैं तो इसे तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर मेल करके रिपोर्ट करना होता है जिसकी मदद आप सुरक्षित रह सकते हैं। फेक SMS में SBI यूजर्स को बताया जाता है कि उनका SBI बैंक डॉक्यूमेंट एक्सपायर कर दिया गया है। इस वजह से उनके अकाउंट को ब्लॉक किया जाना है। https://sbikvs.ll पर क्लिक करके आप इसे अपडेट करके फायदा ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक इस फर्जी मैसेज में मिला लिंक भी फर्जी माना जा रहा है। जिस पर क्लिक करने से आपकी कई जानकारियां स्कैमर्स तक पहुंच दी जाती है। इसका यूज करके वो आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड आसानी से कर सकते हैं। इस वजह से आपको इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है।

ये पहली बार नहीं किया गया है कि जब ऐसे फेक मैसेज वायरल किए जा रहे हैं इस साल मार्च में भी यूजर्स को बैंक ने ऐसे मैसेज को लेकर आगाह कर दिया गया था। केवल SBI बैंक ही नहीं बल्कि दूसरे बैंक यूजर्स को ऐसे स्कैम से सावधान रहना काफी अहम होता है।

Exit mobile version