Friday, 15 November 2024

Rajasthan Weather: राजस्थान बना मनाली !

राजस्थान में इस सीजन में पहली बार कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। फतेहपुर में बुधवार को तापमान…

Rajasthan Weather: राजस्थान बना मनाली !

राजस्थान में इस सीजन में पहली बार कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। फतेहपुर में बुधवार को तापमान माइनस 0.7 डिग्री दर्ज़ किया गया है।

उत्तर भारत में कई राज्यों में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। सार्ड हवाओं के चलते गलन काफी बढ़ गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक , अगले कुछ दिन सर्दी इसी तरह ज़ारी रह सकती है। राजस्थान के शेखावाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है। राजस्थान का सबसे गर्म इलाका चूरू इस समय वहां की सबसे ठंडी जगह बन गया है। वहां पर पेड़ों के ऊपर पड़ी ओस की बूँदें जैम गयीं हैं।

वहां पर अभी यह हाल है कि वहां रात को जो पानी रख देते हैं , सुबह तक वो बर्फ की तरह जमा हुआ मिलता है। गर्मी के मौसम में यहाँ का तापमान 50 डिग्री तक पहुँच जाता है और सर्दी में यह बर्फिस्तान बना हुआ है।

Related Post