CHETNA MUNCH KHAS: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर का ये इंटरव्यू हमने आपके चैनल चेतना मंच पर 29 जनवरी 2023 को दिखाया था…जिसके बाद हमे आपका ढेर सारा रिस्पांस मिला..जिसके लिये हम आपके आभारी है…यति नरसिंहानंद सरस्वती के इस
CHETNA MUNCH KHAS
विस्फोटक इंटरव्यू के बाद आप में से हमारे कई व्यूवर्स ने कहा कि हमें ऐसी ही बातचीत किसी मुस्लिम धर्म गुरू या मौलाना से भी करनी चाहिये जिससे दोनों ही तरफ का मिजाज आसानी से समझा जा सके..तो आज हमारे साथ है ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी…जो राम मंदिर पर,,,सोमनाथ मंदिर पर..बीजेपी पर पीएम मोदी पर कई बार विवादित बयान दे चुके है…तो आज मौलाना साजिद रशीदी से यति नरसिंहानंद के उठाये गये सवालों का जवाब तो लेंगे ही साथ ही उनके बयानों को भी समझने की कोशिश करेंगे…शुरूआत करते है आज के इस एपिसोड की