Wednesday, 14 May 2025

दलित किशोरों पर बिजली से बर्बरता, सिस्टम ने भी आंखें मूंदी

Dalit Teenagers : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा से ले जाए गए दो दलित नाबालिगों (Dalit Teenagers…

दलित किशोरों पर बिजली से बर्बरता, सिस्टम ने भी आंखें मूंदी

Dalit Teenagers : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा से ले जाए गए दो दलित नाबालिगों (Dalit Teenagers ) के साथ अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। मजदूरी के नाम पर आइसक्रीम फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जाए गए इन किशोरों (Dalit Teenagers ) को ठेकेदारों ने बर्बरता की हदें पार करते हुए करंट लगाया, बेरहमी से पीटा और उनके शरीर पर अमानवीय ज़ुल्म किए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों युवक जान की भीख मांगते नजर आ रहे हैं। मामला अब तूल पकड़ चुका है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

करंट, मारपीट और हैवानियत की हदें पार

पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद भांबी को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के कोरबा ले जाया गया था। आरोप है कि वहां के ठेकेदार छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा ने चोरी के शक में उनके कपड़े उतरवाए, करंट देकर पीटा और उनके नाखून प्लास से उखाड़ दिए। पीड़ित अभिषेक ने बताया कि जब उसने एडवांस में 20 हजार रुपये मांगे, तो उसे मारने की धमकी दी गई और फिर बर्बरता की गई। वीडियो में लड़का कहता नजर आ रहा है, “मेरे पिताजी को बुला लो,” जिस पर ठेकेदार जवाब देता है, “मर जाएगा तो घर ले जाएंगे।”

वीडियो वायरल, पर पुलिस बनी रही मूकदर्शक

वीडियो सामने आने के बावजूद स्थानीय पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने गुलाबपुरा थाना अधिकारी को सूचना दी, तो मदद की बजाय उन्हें अनसुना कर दिया गया। हालांकि अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मेडिकल जांच की बात कही है। कोरबा पुलिस अधीक्षक को भी मामले की जानकारी भेजी गई है।

दलित किशोरों (Dalit Teenagers ) पर अत्याचार पर उठे सवाल

यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनाओं को झकझोरने वाला मुद्दा बन गई है। दलित किशोरों (Dalit Teenagers ) के साथ की गई यह बर्बरता और उस पर पुलिस की निष्क्रियता ने देश में एक बार फिर जातीय और श्रमिक शोषण पर बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि पीड़ितों को न्याय कब और कैसे मिलेगा। Dalit Teenagers :

बेलीज विमान हाईजैक: बहादुरी से बचीं ज़िंदगियां, हमलावर ढेर !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post