Wednesday, 15 January 2025

One Plus Company के असिस्टेंट मैनेजर ने रची चोरी की साजिश, वेयरहाउस से उड़ाए लाखों के Ear Buds

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में गत दिनों वेयरहाउस से One Plus Company के लाखों रुपए…

One Plus Company के असिस्टेंट मैनेजर ने रची चोरी की साजिश, वेयरहाउस से उड़ाए लाखों के Ear Buds

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में गत दिनों वेयरहाउस से One Plus Company के लाखों रुपए के इयर बड्स चोरी (Ear Buds Theft) के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए इयर बड्स, 15 लाख रुपए व क्रेटा कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में वेयरहाउस का पूर्व असिस्टेंट मैनेजर भी शामिल है। असिस्टेंट मैनेजर स्क्रैप की आड़ में इयर बड्स को वेयरहाउस से चोरी कर अपने साथियों की मदद से बाहर भेज देता था, जिसे बाजार में कम कीमतों पर बेचकर यह गैंग मोटा मुनाफा कमा रहा था।

वेयरहाउस से चोरी हुए थे लाखों के इयर बड्स

आपको बता दें कि गैंग के सदस्यों ने एक वेयरहाउस से लाखों रुपए के वन प्लस कंपनी के इयर बड्स चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। थाना दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस चोरी में शामिल अजीत कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार उम्र 31 वर्ष, पिन्टू कुमार गुप्ता पुत्र गुप्तेश्वर शाह उम्र 28 वर्ष और अख्तर पुत्र करीमुद्दीन उम्र 38 वर्ष को 35 पीस ONE PLUS Buds Z2 व 140 पीस ONE PLUS BULLETS WIRELESS Z2 व 15 लाख रुपए नगद, 1 क्रेटा कार के साथ एल जी वेयरहाउस के पास से गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह में शामिल आरोपी नितिन शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी ओम विहार कालोनी थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ उम्र 31 वर्ष को उसके मकान से गिरफ्तार किया।

सामान बेचकर मिले पैसे को आपस में थे बांटते

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनसे बरामद रुपए ONE PLUS Buds को बेचने पर मिले हैं, जिसे उन्होंने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। पकड़े गए आरोपी अजीत ने बताया कि वह एनथाई कम्पनी के वेयरहाउस में असिस्टेन्ट मैनेजर था। कम्पनी का वेयर हाउस गांव डाबरा स्थित बैनेट यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित था, जिसकी शिफ्टिंग लुकसर गांव के पास बने ओप्पो वेयरहाउस में होनी थी। वेयर हाउस में स्क्रैप लेने आने वाले पिन्टू कुमार गुप्ता के साथ मिलकर योजना बनाकर स्क्रैप में कम्पनी के सामान को पिन्टू कुमार गुप्ता की गाड़ी में लोड करा देता था।

पिन्टू उस सामान को अपने जानने वाले अख्तर के साथ मिलकर बाक्स में से कुछ सामान निकालकर उन बॉक्सों को पुनः वेयर हाउस में भेज देता था जिनको वह पुनः सील कर देता था। उसने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा तो वह पहले बेचे गये माल के रुपयों का आपस में बंटवारा करने और शेष बचे माल को अख्तर को देने के लिए यहां इकट्ठे हुए थे। अजीत, पिन्टू गुप्ता और अख्तर तीनों मिलकर इसी योजना से कम्पनी के सामान को चोरी करके मार्केट में बेचकर पैसा कमा लेते थे। सामान की बिक्री से जो पैसा आता था उसको आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे। इस गिरोह ने पहले भी वन प्लस कम्पनी की कई टीवी भी अपने वेयर हाउस से चोरी से निकालकर कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी को बेचे थे।

राष्ट्रपति और CM थे जिले में, फिर भी बदमाशों ने युवती पर किया हमला

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post