बाँदा (Chitrakoot Case) की जिला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को गैर कानूनी तरीके से उनकी पत्नी निखत बानो से मिलवाने पर लगातार गंभीर कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में जिला जेल की डिप्टी जेलर चन्द्रकला को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। उसी मामले में आगे अब जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामद हुआ था मोबाइल फ़ोन
डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला के द्वारा 10 फ़रवरी को चित्रकूट (Chitrakoot Case) की जिला जेल में छापा मारा गया था। जिसमें जेल में बंद अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत बानो से गैर-कानूनी तरीके से मिलते हुए पाया गया। जाँच पड़ताल में निखत बानो के पास से मोबाइल फ़ोन, विदेशी मुद्रा,ज्वेलरी रुपये व अन्य सामग्री भी बरामद की गयी जिनका जेल में लाना वर्जित है।
Chitrakoot Case
तलाशी के दौरान निखत बानो के द्वारा पुलिस को देख लेने व परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गयी। बताया जा रहा है कि यह छापा लखनऊ से मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया था। मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुए निखत बानो और उनके ड्राइवर नियाज को 11 फ़रवरी को जेल भेज दिया गया था।
जेल प्रशासन के खिलाफ भी लिया गया एक्शन
Chitrakoot Case में MLA अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी की मदद कर रहे जेल के अधिकारीयों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया गया है। डिप्टी जेलर के बाद अब जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है और सभी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में कुछ सपा नेता ( फराज़ खान एवं नवनीत सचान ) भी मदद कर रहे थे जिन्हें गिरफ्त में ले लिया गया है।