Thursday, 2 January 2025

MP News: प्रेमिका के दबाव में पिता ने किया अपने ही बेटे का कत्ल

MP News: देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर…

MP News: प्रेमिका के दबाव में पिता ने किया अपने ही बेटे का कत्ल

MP News: देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर बेरहमी से दोनों हाथ काटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता एवं उसकी 35 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है।

MP News:

पुलिस ने बताया कि यह घटना बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में सोमवार को हुई और हत्या करने के बाद कातिल पिता मोहनलाल कलौता ने अपने बेटे हरिओम के कटे हाथ करीब 400 फुट गहरे बोरवेल में डाल कर उसकी लाश खेत किनारे झाड़ियों में फेंक दी थी।

पुलिस ने बताया कि मोहनलाल के गिरफ्तार की गई महिला के साथ अवैध संबंध थे और हरिओम ने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने किशोर को रास्ते से हटाने व ऐसा नहीं करने पर खुद जान देने का दबाव बनाया था, जिसके कारण पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया, 15 वर्षीय हरिओम की हत्या सोमवार को कर दी गई थी और उसका शव घर से दूर फेंक दिया गया था। मामले में आरोपी उसका पिता मोहनलाल है। उसे शुक्रवार को कर लिया गया है।

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक किरण शर्मा ने बताया, इस मामले में मोहनलाल के जिस 35 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबंध थे, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी मोहनलाल के आरोपी महिला के साथ पिछले 5 साल से अवैध संबंध थे। हत्या से पहले हरिओम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस स्थिति के बाद मोहनलाल को लगा कि वह सबको बता देगा तो उसे मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने कहा कि सोमवार को हरिओम के लापता होने के बाद भी परिजनों ने पुलिस की मदद नहीं ली थी और मंगलवार शाम को उसका शव गांव के बाहर खेत के समीप पड़ा मिला था। उसके दोनों हाथ कोहनी के नीचे से कटे हुए थे।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने देर रात तक मौके पर तलाशी ली लेकिन कटे हुए हाथ एवं कपड़े आदि का पता नहीं चल सका था। अगले दिन मंगलवार को भी कई घंटे तक पुलिस खोज में लगी रही लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगे थे।

उन्होंने कहा कि इसी बीच, जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना, धारदार हथियार से हाथ काटना व सिर पर चोट होना पाये जाने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं करने पर उसके पिता से कड़ाई से पूछताछ गई, तो वह टूट गया और उसने हत्या करना कबूल लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर कटे हुए हाथों को पुलिस ने बोरवेल से शुक्रवार रात को निकाला। इसके अलावा, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दराता, रस्सी आदि बरामद कर ली है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने इस हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है।

Jammu News : जम्मू: संगठनों ने जीआई टैग के लिए किया आवेदन

Related Post