Greater Noida Crime News : ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस व एंटी ऑटोथैप्ट टीम ने संयुक्त कार्रवाई के बाद मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो और वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और इनकी निशानदेही पर चोरी की 5 लग्जरी गाडिय़ां बरामद की।
Greater Noida Crime News :
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीती रात्रि परी चौक प्रभारी देवेंद्र राठी व एंटी ऑटो थेफ्ट प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार परी चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अल्फा गोल चक्कर की तरफ से आ रही एक बिना नंबर की ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर ब्रेजा सवार भाग निकले। जिस पर पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस की टीम ने ब्रेजा कार का पीछा किया और उसे एटीएस गोल चक्कर के पास घेर लिया। खुद को घिरा देखकर कार सवार बदमाश उतर कर भाग निकले और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभिजीत उर्फ लाला उर्फ सायमंड व संदीप नागर के पैर में गोली लगी। जबकि अमरदीप को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उक्त ब्रेजा कार चोरी की है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अमरदीप से की निशानदेही पर चूहड़पुर गांव के पास सुनसान स्थान पर छुपा कर रखी गई स्विफ्ट डिजायर, स्विफ्ट वीडीआई, बलेनो व ब्रेजा कार बरामद की गई। वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों आशीष व केशव को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी अधिकतर लग्जरी कारों को ही चोरी करते थे और इन्हें वह बिहार के आरा जिले में बाबा खान नामक व्यक्ति को बेचते थे। पकड़े गए आरोपी पूर्व में थाना सेक्टर-39 व गाजियाबाद से भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ वाहन चोरी के कई मुकदमें पंजीकृत हैं।