Thursday, 19 September 2024

Patna News : नमाज के बाद लगे शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे…

Patna News : शुक्रवार के दिन नमाज पढ़ने के बाद बाहर निकले मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने कुख्यात अपराधी अतीक…

Patna News : नमाज के बाद लगे शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे…

Patna News : शुक्रवार के दिन नमाज पढ़ने के बाद बाहर निकले मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने कुख्यात अपराधी अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ़ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और अतीक अहमद को शहीद भी बताया। यह घटना (Patna News ) पटना जंक्शन के पास स्थित मस्जिद की है जहाँ से नमाज पढ़कर निकले लोगों ने “शहीद अतीक अहमद अमर रहे ” के नारे लगाए। वहीं इसके साथ -साथ लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की और कहा की सरकार ने मिलकर प्लानिंग के तहत अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ को मरवाया है।

बताया जा रहा है कि कुछ यूट्यूबर्स ने लोगों से अतीक के केस के बारे में राय मांगी तो लोगों ने यह नारेबाजी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की अधिकारीयों से बातचीत के बाद उन यूट्यूबर्स पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी जिन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की चेष्टा की है।

Patna News

आपको बता दें कि पटना जंक्शन (Patna News ) के पास मस्जिद के बाहर हुई नारेबाजी में रईस अंसारी उर्फ़ रईस गजनबी शामिल हैं। पटना जंक्शन के पास ही उनकी एक दूकान भी है। नारेबाजी के दौरान रईस अंसारी उर्फ़ रईस गजनबी ने कहा कि पूरी दुनिया की नजरों में अतीक अहमद एक शहीद है और योगी -मोदी सरकार ने प्लानिंग करके उसका मर्डर कराया है। आज नमाज के दौरान हमनें अल्लाह से यह दुआ की है कि वे अतीक और अशरफ़ की शहादत को कबूल करें

इससे पूर्व एक कांग्रेसी नेता के द्वारा भी अतीक को शहीद बताने वाला वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि पार्टी ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया।

15 अप्रैल को हुई थी हत्या

मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ को मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान ही गोली मार दी गयी थी। इसके बाद कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों को दफनाया गया था। अतीक के बहनोई और कुछ चुनिंदा रिश्तेदार ही वहाँ मौजूद थे और अशरफ़ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंची थीं। हालांकि सभी लोगों को 300 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया था और सुरक्षा के मद्देनज़र मीडिया कर्मियों को भी कब्रिस्तान के बाहर तक ही जाने की अनुमति मिली थी।

Noida News : अलविदा जुमे की नमाज पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस

Related Post1