Thursday, 26 December 2024

Patna News : सॉरी पापा, सॉरी माँ…लिखकर कमरे में किया था दरोगा के बेटे ने सुसाइड

पटना के पुलिस विभाग में तैनात एक दरोगा के बेटे ने हाजीपुर स्टेशन के सामने बने शुक्ला रेसीडेंट नाम के…

Patna News : सॉरी पापा, सॉरी माँ…लिखकर कमरे में किया था दरोगा के बेटे ने सुसाइड

पटना के पुलिस विभाग में तैनात एक दरोगा के बेटे ने हाजीपुर स्टेशन के सामने बने शुक्ला रेसीडेंट नाम के एक होटल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या (Patna News) कर ली। मृतक का नाम रुपेश राज है और वह 26 वर्ष का था। बताया जा रहा है कि वह जिस लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था उसकी शादी कहीं और हो रही थी।

Patna News

घटना की जानकारी मिलने के बाद ज़ब कमरे की जाँच पड़ताल की गयी तब रुपेश के द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा कि, ” सॉरी पापा, सॉरी माँ.. मैं जिस लड़की से प्यार करता हूँ वो आपको कभी पसंद नहीं आएगी। आप लोगों ने कभी मेरी इच्छा जानने की कोशिश ही नहीं की। मैं जिससे प्यार करता हूँ, आज उसकी शादी है। मुझे माफ़ कर दीजियेगा.. हमारी मुलाक़ात UP में हुई थी। अगर मेरी उससे शादी नहीं हुई तो मैं किसी से भी शादी नहीं करूँगा।

सुसाइड करने के लिए ही लिया था होटल

होटल कर्मचारियों के द्वारा प्राप्त हुई सूचना ( Patna News) के अनुसार ज़ब चेक आउट के समय रुपेश ने दरवाजा नहीं खोला तब वहाँ मौजूद लोगों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ा जहाँ उन्हें पंखे से रुपेश की लटकती हुई लाश मिली। कमरे की छानबीन में यह नोट और एक बैग मिला जिसमें रस्सी भी मिली। इस जानकारी से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद रुपेश आत्महत्या के लिए ही कमरे में ठहरा था।

घर पर कभी नहीं किया ऐसा कोई जिक्र

घर वालों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रुपेश दो भाइयों में से छोटा वाला था और up के गोण्डा में RMS (रेलवे ) में पोस्टेड था। रुपेश की भाभी ने यह जानकारी दी कि बुधवार के दिन ही वह गोण्डा से अपने घर पटना के लिए निकला था लेकिन घर न आकर उसने होटल में कमरा लिया और वही आत्महत्या ( Patna News) की।

Noida News : संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान

Related Post