Wednesday, 15 January 2025

Rajasthan : बेकाबू बस दीवार से टकराई, तीन यात्रियों की मौत, नौ घायल

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में वीडियो कोच बस यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से टकरा गई।…

Rajasthan : बेकाबू बस दीवार से टकराई, तीन यात्रियों की मौत, नौ घायल

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में वीडियो कोच बस यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में तीन मुसाफिरों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Rajasthan

Noida News : बिजली चोरी पर अब लगेगी लगाम, डीएम ने बिजली विभाग अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अहमदाबाद से चुरू जा रही थी बस

थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से चूरू जा रही वीडियो कोच बस राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लाल मादडी तिराहे के पास एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से जा टकराई। हादसे में बस में सवार आनंद कुमार (34), रणवीर मेघवाल (38) और बाबूलाल गोदारा (26) की मौत हो गई, जबकि नौ यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा उस वक्त हुआ, जब बस चालक एक पिकअप वैन को बचाने के फेर में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस दीवार से जा टकराई।

Rajasthan

IPL-2023 : टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट, हर मैच में सभी खिलाड़ी नहीं चल सकते : बदानी

दो घायलों को उदयपुर रेफर किया

सिंह के अनुसार, घायलों को नाथद्वारा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सिंह के मुताबिक, हादसे के संबंध में पिकअप वैन के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post