Thursday, 26 December 2024

Crime News : सीतामढ़ी : नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर 6 बार चाकू से हमला, हालत गंभीर

Sitamadhi : सीतामढ़ी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता (former spokesperson) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया (Social Media)…

Crime News : सीतामढ़ी : नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर 6 बार चाकू से हमला, हालत गंभीर

Sitamadhi : सीतामढ़ी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता (former spokesperson) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने पर राजस्थान (Rajsthan) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब बिहार में नूपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा (Ankit Jha) ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उसे चाकू मार दिया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर चाकू से 6 बार हमला किया गया। अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। दरभंगा के डीएमसीएच के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है।

घायल अंकित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक दुकान में बैठकर मोबाइल (Mobile phone) में स्टेटस चेक कर रहा था। उसमें नूपुर शर्मा का वीडियो था। पीछे से कुछ लोग आए और पूछा कि नूपुर शर्मा के समर्थक हो। मैंने जैसे ही हां कहा, चाकू मारने लगे। बताया जाता है कि अंकित एक पान की दुकान पर पान खाने गया था। इसी दौरान नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देख रहा था। मोहम्मद बिलाल सहित तीन लोग पान की दुकान पर आए और नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखते ही गुस्सा हो गए। युवकों ने पहले अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अंकित के दाहिने तरफ कमर के पास चाकू से तीनों ने हमला कर दिया। अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है।

मामला 16 जुलाई का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली, जब उन्होंने शिकायत से नूपुर शर्मा का जिक्र हटाया। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। एसपी हरकिशोर राय का कहना है कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से एसपी ने इनकार किया है।

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि परिजनों ने पहले जो शिकायत की थी, उसमें नुपूर शर्मा का जिक्र था। पुलिस ने इसे बदलने को कहा, शिकायत से नुपूर शर्मा का जिक्र हटाने के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा उर्फ मोहम्मद निहाल और मोहम्मद बिलाल सहित 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। एफआईआर के बाद पीड़ित परिवार को लगातार धमकी मिल रही है।

Related Post