Petrol-Diesel Price: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, फटाफट करें चेक

Petrol
Pic Source: Zee Business
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2023 06:27 PM
bookmark
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार बदलाव होता है. तेल कंपनियां द्वारा हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी करती है. यह कीमत राज्यों और शहरों के अनुसार अलग अलग रखा जाता है. बुधवार को भी अलग-अलग शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी हुई है. कई जगह कीमत में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price) हुई है तो दाम कम भी हो चुका है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price Today) के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल गई है. आज यानी 2 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम में 1.05 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. और यह 85.80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में भी 1.03 फीसदी की कीमत ज्यादा हुई है और यह 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार जारी हो गया है. Dream Girl 2 Trailer: ड्रीम गर्ल 2 में सिर्फ सुरीली आवाज नहीं, नखरीले अंदाज भी दिखायेंगे आयुष्मान खुराना, देखे मजेदार ट्रेलर

चार महानगरों में ऐसे है पेट्रोल डीजल के दाम

-नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर. -मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर. -चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर. -कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर.

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

-जयपुर- पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 108.16 रुपये, डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपये लीटर है. -अजमेर- पेट्रोल 48 पैसे महंगा होकर 108.68 रुपये, डीजल 43 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपये लीटर है. -लखनऊ- पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपये लीटर है. -नोएडा- पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर है. -गुरुग्राम- पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये. डीजल 37 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर है.

 एसएमएस से चेक करें कीमत

तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत  अपडेट  होती है. इन कीमतों को आप केवल एसएमएस के जरिए घर बैठकर चेक किया जा सकता है. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज आसानी से भेज पाएंगे. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के कस्टमर <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. एसएमएस भेजने के कुछ मिनटों के बाद ही आपको ताजा रेट्स की जानकारी प्राप्त होगी.
अगली खबर पढ़ें

Share Market : रिलायंस के शेयरहोल्डर्स हो जाए खुश अंबानी की कंपनी ने घोषित किया इतना डिविडेंड !

Market 3
Share Marke
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:20 PM
bookmark
    Share Market : रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड (Reliance Industries Dividend News) घोषित किया है। कंपनी ने एक साल से भी अधिक समय बाद शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले मई 2022 में कंपनी ने प्रति शेयर आठ रुपये का लाभांश घोषित किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले हर फुली पेडअप इक्विटी शेयर पर नौ रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

जल्द होगा डेट का ऐलान

Share Market कंपनी ने बताया है कि इस बारे में रिकॉर्ड डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा। आरआईएल के शेयर बाजार में रिकॉर्ड डेट या एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग होगी। एक्स-डिविडेंड डेट से यह तय होता है कि कौन-कौन से शेयरहोल्डर डिविडेंड प्राप्त करने के लिए एलिजिबल होते हैं और उनको कंपनी लाभ देगी।

डिविडेंड का ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के वित्तीय नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि जून तिमाही में कंपनी का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी की गिरावट के साथ 16,011 करोड़ रुपये रहा। वहीं, रेवेन्यू सालाना आधार पर पांच फीसदी की कमी के साथ 2.11 लाख करोड़ रुपये पर रहा। Share Market कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस के रेवेन्यू में आई कमी से कंपनी के रेवेन्यू में मुख्य रूप से कमी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमत में 31 फीसदी की कमी की वजह से कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस के रेवेन्यू में कमी दर्ज की गई। हालांकि, इस साल अप्रैल से जून तिमाही के दौरान जियो का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी उछाल के साथ 4,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिटेल बिजनेस का प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

FONRWA News: नोएडा की समस्याओं से अवगत कराने को, फोनरवा ने की DM से मुलाकात

अगली खबर पढ़ें

Friday Bump NSE: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त टूट देखने को मिली, बाजार में मचा हडकंप सेंसेक्स 690 अंक लुढ़का

Untitled design 37
NSE BSE
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:23 PM
bookmark
रजत भट्ट, 21 जुलाई 2023, नोएडा Friday Bump NSE, Share Market Hindi News: आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त टूट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स पर 689.83 अंक यानी 1.02 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,882.07 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 181.65 अंक यानी 0.91 फीसदी की टूट के साथ 19,797.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में विप्रो और एचसीएल टेक में 3 फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली।

Friday Bump NSE: शेयर भी लुढ़कते दिखे

बीएसई सेंसेक्स (BSE) पर इंफोसिस के शेयर में 9.04 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था। इसके अलावा एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Friday Bump NSE

GIFT Nifty से मिल ये संकेत

NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में पांच अंक यानी 0.03 फीसदी उछाल के साथ 19,863.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहा था कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट रह सकती है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 650 अंक की जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं निफ्टी भी गिरकर 19,800 अंक के आसपास आ गया था।

अगली खबर 

Gold Rate : मार्केट मे फिर सोने चांदी की कीमत छू रही आसमान, वायदा बाजार में चांदी की कीमत भी चढ़ी

#nse #nifty #shares #sharemarket #india #bse #latestnews #breakingnews #hindinews #newsinhindi #chetnamanch #sharemarketnews   ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo