Share Market today : शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करके हर कोई पैसा कमाना चाहता है। आज हम ऐसे दो शेयर्स की बात करेंगे। जिस पर टॉप ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने खरीदारी (Stock Buy) करने का सुझाव दिया है।
SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक पर ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने खरीदारी करने का कॉल दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 628 रूपये निर्धारित किया है। वहीं स्टॉपलॉस के तौर पर ब्रोकरेज ने 584 रूपये दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग सेक्टर की कंपनी है जो सन 1955 से मार्केट में बिजनेस ऑपरेट कर रही है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल मार्केट कैप 536458.42 करोड़ रुपए है।
सन फार्मा के भी शेयर का भी सुझाव
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दूसरे स्टॉक के तौर पर फार्मास्यूटिकल सेक्टर की कंपनी सन फार्मा को पसंद किया है। एक्सपर्ट ने 1047 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने का सुझाव दिया है। ब्रोकरेज ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 1123 रुपए निर्धारित किया है। सन फार्मा कंपनी सन 1993 से मार्केट में अपना बिजनेस कर रही है कंपनी का मार्केट कैप 257424.65 करोड़ रुपए है।
तिमाही का नतीजा
सन फार्मा के 31 मार्च 2023 को खत्म हुए चौथे क्वार्टर के नतीजे पर नजर डालें तो यहां पर कंसोलिडेट टोटल इनकम के तौर पर 11303.95 करोड़ रुपए बुक किया है। जो कि लास्ट क्वार्टर के टोटल इनकम के मुकाबले .97 फीसदी कम है। लेटेस्ट क्वार्टर में टैक्स देने के बाद कंपनी ने प्रॉफिट के तौर पर 2016.78 करोड़ रुपए बुक किया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं। ये चेतना मंच के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें।)