Bigg Boss 16- सुम्बुल तौकीर के पिता ने लगाई शालीन को फटकार, बेटी को दिखाया शालीन का असली चेहरा

Picsart 22 10 14 12 19 36 508
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:42 PM
bookmark
Bigg Boss 16- बिग बॉस 16 के दूसरे फ्राईडे के वार का एपिसोड आज टेलीकास्ट किया जाएगा। इस एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर (Sumbul Tauqeer Father at Shaleen Bhanot) के पापा शालीन भनोट को फटकार लगाते नजर आए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें टेलीविजन का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का यह सीजन काफी धमाकेदार साबित हो रहा है। 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ यह सफर दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। हर एपिसोड में कुछ न कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिल रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट अपनी दोस्ती और कुछ अपनी दुश्मनी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोस्ती के रूप में जो सबसे पहला नाम सामने आया है वह है शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर का। पहले दिन से ही शालीन और सुम्बुल तौकीर के बीच बढ़ती नजदीकियों ने सबका ध्यान खींचा है। हालांकि शालीन और सुम्बुल तौकीर दोनों एक दूसरे को अपना दोस्त बताते हैं, लेकिन इन दोनों की नजदीकियां देखते हुए घर में इनके रिश्ते को लेकर बातें होने लगी है। एक तरफ जहां सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट एक दूसरे के करीब आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पिछले 2 दिनों से टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगी है। ऐसे में बिग बॉस के घर में एक ट्रायो सा बनता दिखाई देने लगा है। जिसने सबको कन्फ्यूजन में डाल दिया है कि आखिर इनके रिलेशनशिप स्टेटस है क्या। इसी बीच अब फ्राइडे के वार का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सुम्बुल तौकीर के पिता शालीन भनोट को फटकार लगाते नजर आए हैं। सेट पर पहुंचे अभिनेत्री के पिता वीडियो में अपनी बेटी से कहते दिखाई दे रहे हैं कि- "तुम जितनी प्योर हो उसे देख कर मुझे बहुत डर लगने लगा है। बेटा तू देख ले दुनिया कैसी है।' सुम्बुल से यह बातें करते हुए उनकी आंखें नम हो जाती हैं। वही आगे वह शालीन पर बरसते हुए कहते हैं कि -'शालीन जब यह तुमसे मिली थी तब प्योर हार्ट की थी। लेकिन मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। तुमने क्या किया तुमने इसका तमाशा बना दिया'। इसके बाद वह अपनी बेटी को सचेत करते हुए कहते हैं कि -'सुम्बुल तुम देख नहीं रही हो कि किस तरह तुम्हारा इस्तेमाल किया जाता है।'
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पिता की बातें सुनकर जहां एक तरफ सुम्बुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) रोने लगती है वहीं दूसरी तरफ शालीन काफी चौंक जाते हैं।
Bigg Boss 16- वीकेंड के वार में हुआ बदलाव, अब शुक्रवार शनिवार लगेगी सलमान की क्लास
अगली खबर पढ़ें

Dalljiet Kaur- शालीन भनोट पर भड़की Ex वाइफ दलजीत कौर, कहा मुझे अपनी कहानी में....

Picsart 22 10 13 11 44 39 359
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Oct 2022 05:19 PM
bookmark
Dalljiet Kaur at Shaleen Bhanot- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सीजन को शुरू हुए अभी 2 हफ्ते भी नही हुए हैं लेकिन हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बस इसी के चर्चे छाए हुए हैं। 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस सीजन के सफर में अब तक शालीन भनोट सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहे। आए दिन इन को लेकर कुछ नए किस्से देखने को मिल जाते हैं। जैसा कि शो में देखने को मिल रहा है शालीन भनोट और कंटेस्टेंट टीना दत्ता के बीच में नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं। अक्सर ये दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। यहां तक कि शालिन ने टीना से अपनी फीलिंग भी शेयर कर दी है। टीना के साथ शालीन कि अपने एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)को लेकर भी बातचीत हुई। इसी पर अब दलजीत कौर का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल शालिन ने बिना नाम लिए इशारों इशारों में टीना को बताया कि वो और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर (Shaleen Bhanot and Dalljiet Kaur) बेस्ट फ्रेंड की तरह है। लेकिन अब खुद दलजीत कौर ने इस झूठ का पर्दाफाश किया है। दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने शालीन भनोट के झूठ पर से पर्दा हटाते हुए ट्वीट किया है कि -"नहीं मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं शालीन। मेरे बेटे की खातिर महीने या 2 महीने में एक बार मिलने को दोस्ती नहीं कहते हैं। मैं आपकी लव लाइफ के लिए आपको विश करती हूं। लेकिन अपने फिक्शन और कहानियों से मुझे बाहर रखें। और आप इसे फनी कर रहे हैं? रियली? टीना तुम्हारे लिए मेरे कोई मनमुटाव नहीं है।"
Shaleen Bhanot in BB 16 – डॉक्टर से बदतमीजी करने पर Ex कंटेस्टेंट विशाल कोटियन ने शालीन भनोट को लिया आड़े हाथों
अगली खबर पढ़ें

Double XL Teaser- सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरेशी की फिल्म डबल एक्सएल का टीजर रिलीज, देखे वीडियो

Picsart 22 10 12 16 17 32 549
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Oct 2022 09:52 PM
bookmark
Double XL Teaser- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्सल' का टीजर आज रिलीज हो गया है। यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन भी इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के टीजर में हुमा के साथ डांस करते नजर आए हैं। फिल्म डबल एक्सल (Sonakshi Sinha and Huma Qureshi in Double XL) में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में नजर आई है। यह फिल्म 2 प्लस साइज की महिलाओं की कहानी है, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए स्ट्रगल करते नजर आती है। फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन का कैमियो रोल है। भूषण कुमार और कृष्णन कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म का निर्देशन किया है निर्देशक सतराम रमानी ने। यह एक कॉमेडी इमोशनल फिल्म है। जिसमें समाज में फैली महिलाओं की खूबसूरती के प्रति जो मानसिकता है उसे दर्शाया गया है। यह फिल्म मनोरंजन के साथ समाज को आईना दिखाने का भी काम करेगी। फिल्म के जरिए एक बड़ा संदेश देने का भी प्रयास किया गया है कि शारीरिक सुंदरता ही सभी मापदंडों को निर्धारित करने का जायज तरीका नहीं है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

इस फिल्म का टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि 4 नवंबर को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहां पर भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।
Shaleen Bhanot in BB 16 – डॉक्टर से बदतमीजी करने पर Ex कंटेस्टेंट विशाल कोटियन ने शालीन भनोट को लिया आड़े हाथों