Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार में हुई रौनक, सेंसेक्स में 303 अंक की हुई बढ़त

Images 34
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:13 PM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में आज शुक्रवार के दिन काफी शानदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 303.23 प्वाइंट तेजी करने के बाद 59,991.45 अंक पर पहुंचने के बाद खुल गया। वहीं, निफ्टी 96.55 अंक बढ़ने के बाद 17,895.30 पर खुल गया था। बीएसई पर सबसे अधिक इंडसइंड बैंक के शेयर 3.24% की तेजी पर कारोबार जारी है। सबसे अधिक गिरावट महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भारती एयरटेल के शेयर में पहुंच गई है।

इन शेयरों में हुई तेज़ी

NSE पर टाॅप 5 गेनर्स (Stock Market) की बात करें तो इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, श्रीसीमेंट, UPL और JSW steel के शेयर बाकी है। वहीं, लूजर्स में BPL, कोल इंडिया, M&M और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में तेज़ी देखने को मिल रही है।

अमेर‍िकी बाजार में देखने को मिल रही है तेज़ी

दूसरी तरफ भारी उतार-चढ़ाव से देखा जाए तो अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हो गया था। डाउ जोंस (Dow Jones) 193 अंक बढ़ने के बार बंद हुआ और नैस्‍डैक (Nasdaq) में 0.60 प्रत‍िशत और S&P 500 में 0.66 प्रत‍िशत की तेजी हुई है। चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई पर लगाम लगाने को लेकर ब्‍याज दर बढ़ाने की बात को कबूला है। उम्‍मीद लगाई जा रही है क‍ि 21 सितंबर को फेड 0.7 % का इजाफा हो जाता है इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में दो द‍िन से जारी ग‍िरावट का स‍िलस‍िला थम गया। कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 659.31 अंक के उछाल के साथ 59,688.22 अंक पर पहुंचकर बंद हो गया। वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.35 अंक बढ़ने के बाद17,798.75 अंक पर बंद हो चुका है। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई आद‍ि के शेयर में फायदा देखने को मिल रहा है।

इन स्टॉक में सकती है बढ़त

निवेशक आज शुरुआत से ही IndusInd Bank, ICICI Bank, SBI, HUL, Tata Steel जैसी कंपनियों के स्‍टॉक में काफी शानदार कारोबार हो रहा है , जिससे ये शेयर टॉप गेनर की सूची में पहुंच गया है। इंडसइंड बैंक के स्‍टॉक तो देखा जाए 2 फीसदी की उछाल हो चुकी है।  
अगली खबर पढ़ें

अजय देवगन की फिल्म "Thank God" का ट्रेलर रिलीज, चित्रगुप्त बन लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

Picsart 22 09 09 10 24 01 377
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2022 04:00 PM
bookmark
Thank God Trailor- अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म "थैंक गॉड" का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म थैंक गॉड (Thank God star Cast) में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 9 सेकेंड का है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म (Thank God Movie) कॉमेडी के साथ इमोशंस का तड़का लगाएगी। इस फिल्म की कहानी एक शख्स के मरने के बाद की कहानी है। मरने वाले शख्स का किरदार निभाया सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, जबकि अजय देवगन ने फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में अयान (Sidharth Malhotra) ऑफिस जा रहा होता है जहां एक एक्सीडेंट के बाद वह जीवन और मृत्यु के बीच फंस जाता है। इसी बीच उसकी मुलाकात चित्रगुप्त (Ajay Devgan) से होती है, जो अयान को उसकी कमजोरियों के बारे में बताता है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

चित्रकूट के रूप में अजय देवगन ने कई मजेदार डायलॉग मारते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के भी कई कॉमेडी सींस देखने को मिले हैं। सिद्धार्थ की पत्नी का किरदार निभाया है रकुल प्रीत सिंह ने जो एक क्राइम ब्रांच की पुलिस इंस्पेक्टर भी है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म होगी।
Akshay Kumar Birthday Special- साल में सबसे अधिक फिल्म करने वाले खिलाड़ी कुमार की इस साल की सबसे अधिक रेटिंग वाली फिल्म है ये
अगली खबर पढ़ें

Twins with Different Father- 19 साल की लड़की ने दिया अलग-अलग पिता के जुड़वा बच्चों का जन्म

Picsart 22 09 09 10 03 29 431
प्रतीकात्मक फोटो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:34 PM
bookmark
Twins with Different Father- मेडिकल साइंस में कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें घटित हो जाती है, जिन पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। यूं तो आज के जमाने में मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो काफी जटिल होते है, और सबके समझ से परे होते है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है पुर्तगाल से। यहां एक 19 साल की लड़की ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। लेकिन जब बच्चों का डीएनए टेस्ट किया गया तो बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया। दरअसल डीएनए टेस्ट से पता चला कि इन जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग (Twins With Different Father) है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात माने तो दुनिया में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं यह 20वां केस है, जिसमें जुड़वा बच्चों के बायोलॉजिकल फादर अलग-अलग है। पुर्तगाल के गोइया राज्य के छोटे से शहर में माइनिरोस की रहने वाली एक 19 वर्षीय महिला ने ट्विंस को जन्म दिया। पहले तो लगा कि दोनों बच्चों के पिता एक ही है। लेकिन 8 महीने बाद जब बच्चों का डीएनए टेस्ट किया गया तो, एक बच्चे का डीएनए तो पिता से मैच कर गया जबकि दूसरे का बिल्कुल अलग आया। इस टेस्ट के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों बच्चों के बायोलॉजिकल फादर अलग-अलग हैं। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद इन जुड़वा बच्चों की मां ने खुलासा किया कि ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि 1 दिन उस महिला ने कुछ घंटों के अंतराल पर दो अलग-अलग पुरुषों के साथ सेक्स किया था। महिला के इस खुलासे के बाद दूसरे व्यक्ति को भी डीएनए टेस्ट के लिए बुलाया गया और उस व्यक्ति के साथ दूसरे बच्चे का डीएनए टेस्ट मैच हो गया। सबसे हैरानी की बात यह है कि बायोलॉजिकल फादर अलग अलग होने के बावजूद ये ट्विंस (Twins) दिखने में बहुत समान है। फिलहाल दोनों बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में एक ही व्यक्ति का नाम पिता के रूप में दर्ज है ।
Queen Elizabeth- 96 की उम्र में ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ का निधन, लागू हुआ लंदन ब्रिज इज डाउनकोड