एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हंगामा
मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। बम की सूचना मिलते ही विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट नंबर IX-1023 में कुल 176 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि विमान को निर्धारित समय से पहले 3:38 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया, जबकि इसकी तय लैंडिंग का समय 4:05 बजे था। इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर विमान और यात्रियों के सामान की जांच शुरू की।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट
जानकारी के अनुसार, विमान वाराणसी के करीब पहुंच ही चुका था, तभी एयरलाइन के मुंबई ऑफिस में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यह सूचना दी कि विमान में किसी यात्री के लगेज में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही ATC और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
धमकी भरा कॉल
फिलहाल पूरे विमान, यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी भरा कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था और उसके पीछे क्या मकसद था।
एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और यात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में रखा गया है। प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने तक फ्लाइट को क्लियरेंस नहीं दिया जाएगा।
एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि विमान को निर्धारित समय से पहले 3:38 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया, जबकि इसकी तय लैंडिंग का समय 4:05 बजे था। इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर विमान और यात्रियों के सामान की जांच शुरू की।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट
जानकारी के अनुसार, विमान वाराणसी के करीब पहुंच ही चुका था, तभी एयरलाइन के मुंबई ऑफिस में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यह सूचना दी कि विमान में किसी यात्री के लगेज में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही ATC और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
धमकी भरा कॉल
फिलहाल पूरे विमान, यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी भरा कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था और उसके पीछे क्या मकसद था।
एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और यात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में रखा गया है। प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने तक फ्लाइट को क्लियरेंस नहीं दिया जाएगा।







