Sextortion मेट्रोमोनियल साइट पर सेक्सटार्शन करने वाले चार गिरफ्तार

MP
Sextortion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 11:31 PM
bookmark

Sextortion: यदि आप अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं अथवा पुत्र या पुत्री के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं और किसी मेट्रोमोनियल साइट पर आईडी बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ कुछ इस तरह की घटना घट जाए, जिसका आपने अंदाजा भी न लगाया हो। मध्य प्रदेश की इंदौर की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जीवनसाथी डॉट कॉम पर आईडी बनाने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों के साथ सेक्सटार्शन की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Sextortion

आपको बता दें कि आनलाइन रिश्तें बनवाने का दावा करने वाली मेट्रोमोनियल साइटों पर इस समय जमकर धांधलेबाजी हो रही है। सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के लोग महिलाओं और कुंवारी युवतियों के नाम से मेट्रोमोनियल साइटों पर अपनी फर्जी आईडी बनाते हैं और जब कोई उनसे संपर्क करता है तो वह उसे न केवल ब्लैकमेल करते हैं, बल्कि उनकी जीवन को बर्बाद भी कर देते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के चार सदस्यों को गुरुवार को इंदौर क्राइब ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 महीने में यह आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों से सेक्सटॉर्शन की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी इसके लिए मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम का सहारा लेते थे। इन आरोपियों ने महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इंदौर के राजन नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग के मोबाइल में चैट सामने आई थी। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा लगातार बुजुर्गों को न्यूड वीडियो कॉलिंग के बाद फोटो भेज कर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने मोबाइल डाटा के आधार पर भरतपुर राजस्थान से रईस उर्फ कमली, जिशान उर्फ बिल्ला, यासिब पुत्र अहमद, हारून पुत्र संपत को गिरफ्तार किय। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह अब तक आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

सेक्सटार्शन करने का तरीका आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर महिला की फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से लोगों से चैट करते थे और उनके न्यूड वीडियो कॉलिंग कर कर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैक मेलिंग करते थे। ब्लैक मेलिंग के बाद पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर नंबरों को बंद कर दिया करते थे। सभी आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते और इसके बाद ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा शुरु करते थे। फिलहाल इंदौर पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

अगली खबर पढ़ें

Gujarat Election Date 2022: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

Gujrat chunav 2022
Gujarat Election Date 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 06:08 PM
bookmark

Gujarat Election Date 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया और मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त गुरुवार की दोपहर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर 2022 को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी। कुल दो चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

Gujarat Election Date 2022

फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुजरात के मोरबी जिले में हुई घटना पर दुख जताया। उन्होंने बताया कि राज्य में 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे और 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी। गुजरात में करीब 28 हजार सर्विस वोटर हैं। 51,782 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 3,24 लाख नए वोटर्स इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित हैं, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं. हम मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं। इतना ही नहीं, हम मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आपको बता दें कि बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

अगली खबर पढ़ें

MP News : सरदार पटेल के सपनों में बसता था अखंड भारत : मधुकर द्विवेदी

WhatsApp Image 2022 11 03 at 11.32.03 AM
Sardar Patel Jayanti celebrations organized at Sir JBS Convent Academy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 05:20 PM
bookmark
MP News : मध्य प्रदेश । ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए निडरता से जो कदम उठाए थे, उसी का सुफल है कि आज हम अपने देश को अखंड भारत के रूप में देख रहे हैं। सरदार पटेल का जीवन त्याग, राष्ट्रप्रेम तथा सामाजिक सद्भाव से ओतप्रोत रहा, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।

MP News :

श्री द्विवेदी त्योंथर तहसील के अंतर्गत कुठिला में सर जे बी एस कान्वेंट एकेडमी में आयोजित सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री द्विवेदी ने सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माता के साथ ही आजादी के बाद के सर्वमान्य तथा सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता थे। समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद एवं सोहागी पीजी कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रघुराज सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एक दृढ़ संकल्पशील जननेता थे, जिन्हें देश में लौहपुरुष की पहचान मिली। समारोह के अध्यक्ष समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक वी डी पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के विलीनीकरण की दिशा में जो कदम उठाए थे, उससे अखंड भारत की बुनियाद रखी गई। सेंट मैरी स्कूल चाकघाट एवं जवा के चेयरमैन बेबी पुल्लन ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. सिंह ने सरदार पटेल को भारत माता का सच्चा सपूत निरूपित किया। त्योंथर नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सर जे बी एस कान्वेंट एकेडमी कुठिला के डायरेक्टर समर सिंह, श्रीमती आशा सिंह, समर जसपाल राणा,  प्रधानाचार्या सुश्री श्वेता सिंह, सोहागी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभिनव सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शास्त्री प्रसाद मिश्र, प्रवीण शर्मा त्योंथरिहा, दिनेश द्विवेदी, समाजसेवी शंकर तपोज्योति मिश्र, रामप्रभाव विश्वकर्मा, अंबिका प्रसाद गिरी, विजय बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, अनूप गोस्वामी, शेर बहादुर सिंह झोंटिया, कुंज बिहारी सिंह तालापार सहित अंचल के प्रतिष्ठित नागरिक तथा अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।