भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार, अफरीदी भड़के, 'सड़ा अंडा' कहकर उड़ाया तंज!

Afridi
Indo Pak Match
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:58 PM
bookmark
Indo Pak Match : वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शाहिद अफरीदी भड़क गए और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी ने कहा, "क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। लेकिन कुछ खिलाड़ी खेल से बड़ा बनने की कोशिश कर रहे हैं। एक सड़ा अंडा पूरी टोकरी को खराब कर देता है।" उनके इस बयान को भारतीय खिलाड़ियों पर सीधा हमला माना जा रहा है।

सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मैच का किया बहिष्कार

इस टूनार्मेंट में भारत की टीम की अगुवाई युवराज सिंह कर रहे हैं, जिसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आयोजकों को मैच रद करना पड़ा। मैच रद होने पर पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि भारतीय वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खेल से ऊपर देश की मर्यादा को वरीयता देते हुए यह फैसला लिया है। इरफान, यूसुफ पठान हों या युवराज, हरभजन सभी इस मैच के बहिष्कार में शामिल थे।

क्रिकेट के मैदान से उठी एक बार फिर सियासी आंधी!

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप आॅफ लीजेंड्स का हाई-वोल्टेज मैच रद कर दिया गया, और वजह बनी भारतीय दिग्गजों का बहिष्कार। हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी मैदान में उतरने से पीछे हटे। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी आगबबूला हो उठे, और उन्होंने अपनी नाराजगी जहर उगलते हुए जाहिर की। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारतीयों के लिए जहर उगलना कोई नई बात नहीं है। अफरीदी ने कहा कि "सड़ा अंडा पूरी टोकरी को खराब कर देता है,"। अफरीदी का यह बयान सीधे भारतीय खिलाड़ियों की ओर इशारा करता दिखा, जिसने दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को दो हिस्सों में बांट दिया है।

आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के चलते लिया निर्णय

भारत-पाक क्रिकेट हमेशा मैदान से ज्यादा सीमाओं की राजनीति से प्रभावित रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के चलते भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल टूटना स्वाभाविक है। ऐसे में एक गैर-आधिकारिक टूनार्मेंट में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलना सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि एक 'सॉफ्ट डिप्लोमैटिक सिग्नल' भी है। कई लोगों का मानना है कि भारत सरकार की नीतियों और हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए यह फैसला देश की भावना के अनुरूप था।
अगली खबर पढ़ें

जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो खून के साथ खेल कैसे बह सकता है? भारत-पाक मैच रद

Bharat pak match
India Pak Match
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:45 AM
bookmark
India Pak Match : आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान के साथ अब मैदान भी साझा नहीं होगा, यही संदेश एक बार फिर पूरी दुनिया को मिला है। वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद कर दिया गया है। यह फैसला सिर्फ एक मैच को लेकर नहीं है। यह देश की अस्मिता, सुरक्षा और जनभावनाओं के सम्मान का फैसला है। और इस फैसले के पीछे रही देश की जनआवाज, "देश की आवाज" नाम की मुहिम, जिसने यह सवाल खड़ा किया था।

आखिर खून के साथ खेल कैसे बह सकता है?

इस सवाल ने न केवल जनमानस को झकझोरा, बल्कि आयोजकों को भी पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान, जो आए दिन सीमा पर भारतीय जवानों के खून से खेलता है, उसके साथ किसी भी खेल का मैदान साझा करना, शहीदों के सम्मान से खिलवाड़ के बराबर है। "देश की आवाज" और अन्य अभियानों ने जिस तरह सोशल मीडिया और जनसंचार माध्यमों पर दबाव बनाया, वह अभूतपूर्व था। लाखों देशवासियों की इस एकजुट आवाज ने यह तय कर दिया कि देश के सम्मान से बड़ा कोई मैच नहीं।

अब भारत का रुख विल्कुल साफ है

क्या आगे भी भारत ऐसे ही कड़े रुख के साथ हर मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग रखेगा? यह सिर्फ एक मैच की रद्दीकरण की खबर नहीं है, यह भारतीय जनमानस की जीत है। यह आतंक के खिलाफ खड़े भारत की हुंकार है। इस मैच के रद करवाने में कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने अपना विशेष जोर लगाया और देश को सर्वोपरि मानते हुए इस मैच को रद करवाने में महती भूमिका अदा की।
अगली खबर पढ़ें

RCB भगदड़ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, विराट कोहली को भी घसीटा!

बेंगलुरु में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। कर्नाटक सरकार ने इस घटना पर हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।

Virat Kohli
Virat Kohli
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
Virat Kohli : बेंगलुरु में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। कर्नाटक सरकार ने इस घटना पर हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।

हजारों की संख्या में सड़कों पर जमा हुए थे फैंस

यह घटना 4 जून को हुई थी, जब RCB की विक्ट्री परेड से पहले हजारों की संख्या में फैंस बेंगलुरु की सड़कों पर जमा हो गए थे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोगों को चोटें आईं और सवाल उठने लगे कि आयोजकों और प्रशासन ने इतनी भीड़ को संभालने की तैयारी क्यों नहीं की।

सरकार की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

राज्य सरकार की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा इंतजामों में बड़ी चूक हुई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आयोजन के दौरान कई नियमों की अनदेखी की गई, जिसकी वजह से भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि आयोजन को सोशल मीडिया और टीम के बड़े खिलाड़ियों, खासतौर पर विराट कोहली की मौजूदगी और प्रमोशन ने और भीड़ बढ़ाने में योगदान दिया। विराट कोहली जैसे सितारे की मौजूदगी की घोषणा पहले से की गई थी, जिससे लाखों फैन्स अचानक सड़कों पर उमड़ पड़े।

विराट कोहली का नाम क्यों?

हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि विराट कोहली ने जानबूझकर कोई लापरवाही की, लेकिन उनकी उपस्थिति और प्रचार ने भीड़ को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाई और यही कारण है कि रिपोर्ट में उनका नाम बतौर संदर्भ शामिल किया गया है। हाईकोर्ट अब इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा। कोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार से पूछा था कि आखिर सुरक्षा में ऐसी लापरवाही कैसे हुई, जिससे जनता की जान खतरे में पड़ी।