वैभव सूर्यवंशी ने मचा दी धूम! तूफानी शतक जड़कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

इस पारी के साथ वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटरों में शुमार हो गए। वैभव ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह ओवर महाराष्ट्र के गेंदबाज अर्शिन कुलकर्णी फेंक रहे थे।

बांये हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी
बांये हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Dec 2025 01:55 PM
bookmark

Vaibhav Suryavanshi : भारत के युवा धुआंधार ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें रोक पाना आसान नहीं है। मंगलवार (2 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने ऐसी आग उगलती पारी खेली कि महाराष्ट्र का पूरा गेंदबाजी आक्रमण बिखरता नजर आया। ईडन गार्डन्स की विकेट पर वैभव के शॉट्स सिर्फ बाउंड्री नहीं ढूंढ रहे थे, बल्कि रिकॉर्डबुक के पन्ने भी दोबारा लिख रहे थे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने 

ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए समस्तीपुर के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 58 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटरों में शुमार हो गए। वैभव ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह ओवर महाराष्ट्र के गेंदबाज अर्शिन कुलकर्णी फेंक रहे थे। वैभव ने अपनी नाबाद पारी को आगे बढ़ाते हुए कुल 60 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन के बावजूद बिहार की टीम 3 विकेट खोकर 176 रन तक ही पहुंच सकी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके वैभव सूर्यवंशी ने चौथे विकेट के लिए आयुष लोहारुका के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई। दोनों के बीच 75 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई। आयुष लोहारुका ने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन जोड़े और वैभव को स्ट्राइक रोटेट करते हुए पूरी आजादी से खेलने का मौका दिया। महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी में अर्शिन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर और विक्की ओस्तवाल को एक–एक सफलता मिली।

शुरुआती मैचों में नहीं चला था बल्ला फिर दिखाया दम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार के उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, कोलकाता में खेले गए शुरुआती तीन एलीट ग्रुप बी मुकाबलों में उनका बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं बोल पाया था।26 नवंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ वे सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 28 नवंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 13 रन बनाए, जबकि 30 नवंबर को जम्मू–कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में वे केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन तीन साधारण पारियों के बाद मंगलवार को वैभव ने न सिर्फ जोरदार वापसी की, बल्कि शतक जड़कर यह भी दिखा दिया कि फॉर्म अस्थायी हो सकती है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है। उनकी यह पारी आने वाले समय में चयनकर्ताओं और आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर में उनकी जगह और मजबूत करने वाली साबित हो सकती है। Vaibhav Suryavanshi

अगली खबर पढ़ें

अय्यर–स्मिथ समेत 1355 क्रिकेटर की ऑक्शन पूल में एंट्री, कराया रजिस्ट्रेशन

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी एक बार फिर आईपीएल की बोली में उतरने को तैयार हैं। 9 सीज़न का अनुभव रखने वाले शाकिब ने इस बार अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये तय की है। यानी बोली की टेबल पर इस बार जबरदस्त होड़ देखने को मिलने वाली है।

सिर्फ 77 स्लॉट, लेकिन 1355 दावेदार – IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले बढ़ा रोमांच
सिर्फ 77 स्लॉट, लेकिन 1355 दावेदार – IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले बढ़ा रोमांच
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Dec 2025 12:58 PM
bookmark

IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की लंबी कतार बन चुकी है। अबू धाबी में 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि टीमों के पास जगह सिर्फ 77 खिलाड़ियों की ही बची है। इन 77 स्लॉट में से 31 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं। यानी बोली की टेबल पर इस बार जबरदस्त होड़ देखने को मिलने वाली है।

सबसे ऊंची बेस प्राइस पर 45 दावेदार

रजिस्टर हुए 1355 नामों में से 45 खिलाड़ियों ने खुद को सबसे ऊंची बेस प्राइस (2 करोड़ रुपये) वाले ब्रैकेट में रखा है। इनमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि बाकी 43 विदेशी क्रिकेटर हैं। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने खुद को 2 करोड़ की टॉप कैटेगरी में रखा है। विदेशी खिलाड़ियों में इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, शॉन एबट, एस्टन एगर, कूपर कोनोली, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, जॉस इंग्लिस, इंग्लैंड के जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लायम डॉसन, लायम लिविंगस्टन, बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, अफगानिस्तान के मुजीब–उर–रहमान, नवीन–उल–हक, न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जे, लुंगी एनगिडी, एनरिख नॉर्खिया और श्रीलंका के महीश तीक्षणा, मथीषा पाथिराना, वानिंदु हसरंगा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी एक बार फिर आईपीएल की बोली में उतरने को तैयार हैं। 9 सीज़न का अनुभव रखने वाले शाकिब ने इस बार अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये तय की है।

14 देशों से पहुंचे विदेशी क्रिकेटर

इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 14 देशों के विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है। इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और USA जैसे क्रिकेट राष्ट्र शामिल हैं। इनके अलावा मलेशिया के भारतीय मूल के क्रिकेटर वीरनदीप सिंह को भी ऑक्शन पूल में जगह मिली है। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है।

77 स्लॉट पर बरसेगा 237.55 करोड़ का पर्स

रिटेन और रिलीज प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये की राशि ऑक्शन के लिए बची है। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे मजबूत पर्स के साथ नजर आ रही है, जिनके पास 64.30 करोड़ रुपये बचे हैं। KKR के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नंबर आता है, जिनके खाते में 43.40 करोड़ रुपये शेष हैं। इतने भारी पर्स, सिर्फ 77 खाली स्लॉट और ऑक्शन पूल में बैठे सैकड़ों दावेदार – ये समीकरण साफ इशारा कर रहे हैं कि 16 दिसंबर को अबू धाबी में हथौड़े की हर एक थाप के साथ करोड़ों की बारिश होगी और IPL 2026 का ये मिनी ऑक्शन फैंस के लिए भी फुल–ऑन ड्रामा, सरप्राइज और हाई–वोल्टेज थ्रिल लेकर आने वाला है। IPL 2026 Auction

अगली खबर पढ़ें

IPL 2026 नीलामी: ये 5 खिलाड़ी बदल सकते हैं ऑक्शन का पूरा गेम

रसेल केकेआर से रिलीज़ होने के बाद आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं, वहीं मैक्सवेल ने इस बार अपना नाम ही रजिस्टर नहीं कराया है। ऐसे में ऑलराउंड विकल्पों और पावर–हिटर बल्लेबाजों की तलाश कर रहीं टीमें कुछ चुने हुए चेहरों पर पैसा उड़ाने को तैयार नजर आ रही हैं।

IPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले सुर्खियों में ये 5 विदेशी सितारे, बदल सकते हैं पूरा गेम प्लान।
IPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले सुर्खियों में ये 5 विदेशी सितारे, बदल सकते हैं पूरा गेम प्लान।
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Dec 2025 11:39 AM
bookmark

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में इस बार पैसों की बारिश तय मानी जा रही है। अगले सीजन के लिए कुल 1355 से अधिक क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, लेकिन इनमें से पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजियों के लिए “सबसे बड़े जैकपॉट” साबित हो सकते हैं। अंदाजा है कि सिर्फ इन पांच खिलाड़ियों पर ही मिलाकर 60 -70 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है। आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी ने भी इन खिलाड़ियों की मांग और बढ़ा दी है। रसेल केकेआर से रिलीज़ होने के बाद आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं, वहीं मैक्सवेल ने इस बार अपना नाम ही रजिस्टर नहीं कराया है। ऐसे में ऑलराउंड विकल्पों और पावर–हिटर बल्लेबाज़ों की तलाश कर रहीं टीमें कुछ चुने हुए चेहरों पर पैसा उड़ाने को तैयार नजर आ रही हैं।

1. कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद बन सकते हैं। ग्रीन न सिर्फ टॉप और मिडिल ऑर्डर दोनों में लचीले तौर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, बल्कि नई और पुरानी गेंद से उपयोगी ओवर भी निकालते हैं। इसके साथ ही उनकी फील्डिंग एक अलग ही स्तर पर है, जो किसी भी टी20 टीम के लिए बोनस साबित होती है। चोट की वजह से वह पिछला आईपीएल सीजन मिस कर गए थे, लेकिन इससे पहले दो सीजन में खेले गए 29 मैचों में उन्होंने 41.5 की औसत से 707 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे ऑलराउंड पैकेज के लिए फ्रेंचाइजियां पर्स खोलने में बिल्कुल हिचकेंगी नहीं।

2. डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज़ डेविड मिलर पर भी नज़रें टिकी रहेंगी। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज़ कर दिया है, लेकिन बतौर फिनिशर उनकी कीमत में कोई कमी नहीं आई है। आईपीएल में मिलर अब तक 141 मैच खेल चुके हैं और 35.7 की औसत से 3077 रन बना चुके हैं। उनके खाते में एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। आख़िरी ओवरों में मैच का रुख बदल देने की उनकी क्षमता को देखते हुए, यह लगभग तय माना जा रहा है कि उन पर फिर से मोटी बोली लगेगी।

3. लियम लिविंगस्टन

इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, जिन्होंने पिछले सीजन आरसीबी की ओर से खेला था, इस बार भी ऑक्शन की हॉट प्रॉपर्टी रहने वाले हैं। मिडिल ऑर्डर में आकर लगातार बड़े शॉट खेलने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 फॉर्मेट में बेहद खतरनाक बनाती है। लिविंगस्टन की खासियत सिर्फ बैटिंग तक सीमित नहीं है। वह ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों तरह की गेंदबाज़ी कर सकते हैं, यानी एक खिलाड़ी में दो स्पिन विकल्प। आईपीएल में अब तक 49 मैचों में उन्होंने 26.27 की औसत से 1051 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 160 के आसपास रहा है, जो किसी भी फ्रेंचाइज़ी के लिए बड़ा आकर्षण है।

4. जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के विकेटकीपर–बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी इस बार ऑक्शन में विशेष तवज्जो मिल सकती है। हाल के दिनों में उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई तेज़तर्रार पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का साफ सबूत दिया है। स्मिथ मिडिल ऑर्डर में आकर बड़े–बड़े शॉट खेलने का दम रखते हैं और सबसे अहम बात यह है कि वह स्पिन के खिलाफ भी काफी सहज नज़र आते हैं। विकेटकीपिंग के साथ बेखौफ बल्लेबाजी की यह डबल वैल्यू उन्हें कई टीमों के रडार पर लेकर आई है।

5. बेन डकेट

इंग्लैंड के ही ओपनर बेन डकेट भी उन चेहरों में शामिल हैं जिन पर इस बार फ्रेंचाइज़ियां बड़ी बोली लगा सकती हैं। डकेट अपनी तेज शुरुआत और नए–नए शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। पावरप्ले में वे मैदान के हर कोने में गेंद भेजने की काबिलियत रखते हैं, जिससे टीम को आक्रामक शुरुआत मिलती है। आधुनिक टी20 क्रिकेट में ऐसे ओपनर की कीमत और भी बढ़ जाती है, जो शुरुआती छह ओवरों को अधिकतम भुना सके। यही कारण है कि डकेट का नाम भी इस ऑक्शन में चर्चा के केंद्र में रहने वाला है। IPL 2026 Auction