श्रेयस की इंजरी ने बिगाड़ा प्रीति का IPL प्लान, ओपनिंग मैच पर संशय

हाल ही में प्रीति जिंटा एक पार्टी के दौरान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ स्पॉट की गईं। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए, लेकिन चकाचौंध भरी इन झलकियों के बाद जो खबर सामने आई, उसने क्रिकेट फैन्स और पंजाब मैनेजमेंट दोनों की धड़कनें तेज कर दीं।

पंजाब किंग्स के प्लान पर चोट का साया, श्रेयस की फिटनेस पर टिकी प्रीति की नजर
पंजाब किंग्स के प्लान पर चोट का साया, श्रेयस की फिटनेस पर टिकी प्रीति की नजर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Dec 2025 04:51 AM
bookmark

आईपीएल 2026 शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की चिंता अभी से बढ़ती दिख रही है। टीम इंडिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर जिस तरह चोट से जूझ रहे हैं, उसने न सिर्फ भारतीय टीम की योजनाओं बल्कि पंजाब किंग्स की रणनीति पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हाल ही में प्रीति जिंटा एक पार्टी के दौरान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ स्पॉट की गईं। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए, लेकिन चकाचौंध भरी इन झलकियों के बाद जो खबर सामने आई, उसने क्रिकेट फैन्स और पंजाब मैनेजमेंट दोनों की धड़कनें तेज कर दीं।

लंबा ब्रेक ले सकते हैं अय्यर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर गंभीर पेट की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें मैदान से लंबे समय के लिए दूर रहना पड़ सकता है। डॉक्टरों ने उन्हें बेहद सावधानी के साथ धीमी रफ्तार वाली रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि अय्यर को कम से कम 2–3 महीने का सख्त आराम करना होगा। ऐसे में संभावना है कि वे आईपीएल 2026 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। यह खबर पंजाब किंग्स के लिए किसी करारे झटके से कम नहीं मानी जा रही, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें मिडिल ऑर्डर का अहम स्तंभ मानकर चल रहा था।

डॉक्टरों की रिपोर्ट

डॉक्टरों के अनुसार, श्रेयस अय्यर को दो महीने बाद एक और यूएसजी स्कैन करवाना होगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर उनके पुनर्वास (रिहैब) के अगले चरण का रोडमैप तय किया जाएगा। योजना यह है कि स्कैन में सब कुछ संतोषजनक रहने पर वे बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फुल रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।यह समयरेखा साफ संकेत देती है कि अय्यर का क्रिकेट से ब्रेक दो से तीन महीने तक खिंच सकता है। इसका सीधा मतलब है कि वह न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से बाहर रहेंगे, बल्कि आईपीएल के शुरुआती हफ्तों में भी उनका खेलना संदिग्ध है।

कैसे लगी चोट

श्रेयस अय्यर को यह चोट 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान लगी थी। आउटफील्ड में एक कैच पकड़ने की कोशिश में वह अजीब तरीके से गिर पड़े, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने तुरंत उनकी फिटनेस को लेकर चिंता जताई। बाद में बीसीसीआई की ओर से जारी अपडेट में बताया गया कि इस गिरावट की वजह से अय्यर को आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) और स्प्लीन लैसरेशन की समस्या हुई। रक्तस्राव रोकने के लिए उनका एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया और स्थिति स्थिर होने पर उन्हें आईसीयू से छुट्टी दे दी गई।

लगातार मेडिकल निगरानी में हैं अय्यर

भारत लौटने के बाद से श्रेयस अय्यर लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हाल ही में कराए गए यूएसजी स्कैन की रिपोर्ट प्रसिद्ध स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ परदीवाला ने देखी। रिपोर्ट में सुधार के सकारात्मक संकेत मिलने के बाद उन्हें हल्का व्यायाम और सामान्य दैनिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।हालांकि, पूरी फिटनेस और मैच रेडी कंडीशन तक पहुंचने में अभी उन्हें समय लगेगा। यही वजह है कि टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स भी बेहद सतर्क रवैया अपनाए हुए है, क्योंकि जरा सी जल्दबाजी उनकी चोट को फिर से गंभीर बना सकती है।

पंजाब किंग्स की रणनीति पर बड़ा सवाल

अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल 2026 के शुरुआती मैचों से बाहर रहते हैं, तो पंजाब किंग्स को अपने मिडिल ऑर्डर की पूरी गणित नए सिरे से बनानी पड़ सकती है। टीम पहले से ही स्थिर बैटिंग ऑर्डर की तलाश में रही है और ऐसे में अय्यर जैसा भरोसेमंद नाम शुरुआत में उपलब्ध न होना, प्रीति जिंटा और टीम मैनेजमेंट दोनों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

फिलहाल फ्रैंचाइज़ी की पूरी नजर मेडिकल अपडेट और बीसीसीआई के अगले फैसलों पर टिकी होगी। फैन्स की भी यही उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर न सिर्फ टीम इंडिया के लिए, बल्कि आईपीएल में भी एक बार फिर अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से मैदान पर वापसी करें।

अगली खबर पढ़ें

कब खुलेगा शेड्यूल का पिटारा, क्या होगी भारत–पाक की ग्रुप कहानी?

माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारत–पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत कोलंबो के स्टेडियम में कराई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की सरज़मीं एक बार फिर एशियाई क्लासिक की साक्षी बनेगी।

T20 World Cup 2026 शेड्यूल की काउंटडाउन शुरू, कौन से ग्रुप में भिड़ेंगी भारत–पाक टीमें
T20 World Cup 2026: शेड्यूल की काउंटडाउन शुरू, कौन से ग्रुप में भिड़ेंगी भारत–पाक टीमें?
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar22 Nov 2025 01:25 PM
bookmark

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। नया साल शुरू होते ही फरवरी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह है, लेकिन सबकी सबसे बड़ी जिज्ञासा फिलहाल एक ही है – शेड्यूल और ग्रुपिंग का ऐलान कब होगा और टीम इंडिया किन टीमों के साथ नजर आएगी?

25 नवंबर को हो सकता है बड़ा ऐलान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी 25 नवंबर को मुंबई में होने वाले एक विशेष कार्यक्रम के दौरान टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप और पूरे शेड्यूल से पर्दा उठा सकती है। भारत–श्रीलंका की धरती पर होने जा रहे इस टूर्नामेंट में पिछली बार की तरह कुल 20 टीमें उतरेंगी, जिनकी भागीदारी लगभग तय मानी जा रही है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ड्रॉ के बाद कौन–कौन सी टीमें किस ग्रुप में दिखेंगी और क्या एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में आमने–सामने लाया जाएगा। शुरुआती संकेत यही बता रहे हैं कि आईसीसी इंडो–पाक हाई-वोल्टेज भिड़ंत को लीग स्टेज में ही तय करना चाहती है।

भारत–पाकिस्तान के साथ कौन होंगी टीमें?

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, संभावित ग्रुप संयोजन में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। इस ग्रुप में बाकी तीन स्लॉट के लिए यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया जैसी टीमों के नाम सामने आ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो एशियाई दिग्गजों के साथ एसोसिएट टीमों को भी बड़ा मंच मिल जाएगा। दूसरी ओर, श्रीलंका के हिस्से में आने वाला ग्रुप काफी मुश्किल माना जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मेजबान श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान जैसी टीमें एक ही समूह में होंगी। मजबूत और संतुलित टीमों की मौजूदगी के कारण इस पूल को पहले से ही ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जाने लगा है। अन्य संभावित ग्रुप संयोजन इस तरह माने जा रहे हैं – एक ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा इस तरह कुल चार ग्रुप बनेंगे, और हर ग्रुप में 5–5 टीमें शामिल होंगी।

सुपर-8 तक का रास्ता ऐसे होगा तय

टी20 विश्व कप 2026 के फॉरमैट के मुताबिक, लीग स्टेज में बने चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह मिलेगी। सुपर-8 के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी और फिर वहीं से खिताब की दौड़ का असली क्लाइमेक्स शुरू होगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत के टूर्नामेंट ओपनर को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारत–पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत कोलंबो के स्टेडियम में कराई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की सरज़मीं एक बार फिर एशियाई क्लासिक की साक्षी बनेगी।

कहां–कहां होंगे मैच?

भारत और श्रीलंका में मैचों की मेजबानी को लेकर भी खाका लगभग साफ माना जा रहा है।

भारत में संभावित वेन्यू: मुंबई,कोलकाता,चेन्नई,दिल्ली,अहमदाबाद

श्रीलंका में संभावित वेन्यू:- कोलंबो,कैंडी

अगली खबर पढ़ें

‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में फंसी तीन टीमें, भारत पाक की हाई-वोल्टेज टक्कर तय

भारत और श्रीलंका संयुक्त मेजबान हैं, इसलिए दोनों देशों के अलग–अलग मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। आधिकारिक शेड्यूल जारी होने से पहले ही यह चर्चा तेज हो गई है कि किस टीम को किस ग्रुप में रखा गया है और किनके सामने सबसे मुश्किल राह होने वाली है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित ग्रुप के गणित के बीच भारत–पाकिस्तान की टक्कर पर टिकीं सबकी निगाहें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित ग्रुप के गणित के बीच भारत–पाकिस्तान की टक्कर पर टिकीं सबकी निगाहें
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Dec 2025 11:52 AM
bookmark

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां अब आखिरी मोड़ पर पहुंच चुकी हैं। शेड्यूल और वेन्यू को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है और अगले चरण में टीमों के ग्रुप का गणित सुर्खियों में है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें उतरेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से दो–दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत और श्रीलंका संयुक्त मेजबान हैं, इसलिए दोनों देशों के अलग–अलग मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। आधिकारिक शेड्यूल जारी होने से पहले ही यह चर्चा तेज हो गई है कि किस टीम को किस ग्रुप में रखा गया है और किनके सामने सबसे मुश्किल राह होने वाली है।

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को ऐसे ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड, नामीबिया और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) होंगी। कागज़ पर यह ग्रुप भारत के लिए अपेक्षाकृत आसान माना जा रहा है, क्योंकि इस पूल में टेस्ट प्लेइंग नेशंस में सिर्फ पाकिस्तान ही बड़ा चैलेंजर है। नीदरलैंड, नामीबिया और यूएसए टी20 फॉर्मेट में लगातार सुधार की राह पर जरूर हैं, लेकिन अनुभव और गहराई के मामले में अभी भी भारत और पाकिस्तान के स्तर से काफी पीछे मानी जाती हैं। ऐसे में फ़िलहाल आंकलन यही है कि भारत और पाकिस्तान इस ग्रुप की सबसे मजबूत दावेदार टीमें रहेंगी।

श्रीलंका के लिए ‘ग्रुप ऑफ डेथ

संयुक्त मेजबान श्रीलंका की राह शुरुआत से ही आसान नहीं दिख रही। श्रीलंका के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान जैसी टीमें रखी गई हैं। इसी वजह से इस ग्रुप को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जा रहा है, क्योंकि यहां ऑस्ट्रेलिया के अलावा भी हर टीम श्रीलंका के लिए अलग–अलग तरह की चुनौती पेश कर सकती है। जिम्बाब्वे और आयरलैंड टी20 में उलटफेर करने के लिए मशहूर हैं, जबकि ओमान जैसी एसोसिएट टीम भी छोटे फॉर्मेट में किसी भी दिन बड़ी टीमों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

साउथ अफ्रीका भी फंसा मुश्किल ग्रुप में

पिछले टी20 विश्व कप के रनर-अप रहे साउथ अफ्रीका की स्थिति भी कुछ खास आसान नहीं है। प्रोटियाज़ टीम को ऐसे ग्रुप में रखा गया है, जहां सुपर-8 में जगह बनाने के लिए उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी मजबूत और संतुलित टीमों से पार पाना होगा। अफगानिस्तान टी20 फॉर्मेट में अपने स्पिन अटैक और आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर पहले ही कई बड़ी टीमों को चौंका चुका है, जबकि न्यूजीलैंड आईसीसी इवेंट्स में कंसिस्टेंसी के लिए जाना जाता है। इस ग्रुप में यूएई और कनाडा की मौजूदगी भी इसे पूरी तरह एकतरफा नहीं रहने देती। यही वजह है कि इस पूल को भी ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ की सूची में शामिल किया जा रहा है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के सामने भी मुश्किल राह

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज वाली ग्रुप संरचना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। इस ग्रुप में बांग्लादेश, नेपाल और इटली को शामिल किया गया है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश – ये तीनों टीमें अपने–अपने दिन पर मैच का पासा पूरी तरह पलटने की क्षमता रखती हैं। वहीं नेपाल पिछले कुछ वर्षों में टी20 में तेज़ी से उभरती टीम के रूप में सामने आया है और किसी भी बड़ी टीम को कड़ी टक्कर दे सकता है। इटली भले ही अपेक्षाकृत नई ताकत हो, लेकिन छोटे फॉर्मेट की अनिश्चितता उसे भी खतरनाक बना सकती है।