UP News हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, दोषियों को करना होगा ये काम

Court
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:53 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के बदायूं में कोर्ट का एक अनोखा फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। कोर्ट परिसर से लेकर को बाहर गली मोहल्लों और बाजारों में इस फैसले की ही चर्चा हो रही है। किशोर न्याय बोर्ड ने हत्याकांड में दोषी पाए जाने पर एक किशोर और दो किशोरियों को केवल 15 दिन के लिए बुजुर्गों की सेवा करनी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही किशोर न्याय बोर्ड ने इन सभी पर 10-10 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। कोर्ट ने जिन्हें यह सजा सुनाई वे तीनों रिश्ते में भाई और बहन है।

UP News in Hindi

जानकारी के अनुसार विगत 25 जुलाई 2014 को बदायूं के दातागंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग के ऊपर फायरिंग हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें प्रेमपाल ने बताया था कि वह अपने घर के बाहर थे, उसी दौरान उनके बेटे वीरेंद्र से तीनों आरोपियों का किसी बात पर झगड़ा हो गया था।

आरोपियों ने झगड़े में उन लोगों पर उनके दामाद वीरेंद्र, बेटी कुमकुम और समधी विजेंद्र पर ईंट-पत्थर चलाए और फिर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। इसी फायरिंग में गोली लगने से प्रेमपाल के समधी विजेंद्र घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया कि शुरूआत में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

हालांकि इलाज के दौरान विजेंद्र ने दम तोड़ दिया, जिससे यह मुकदमा हत्या में बदल गया। पुलिस ने इस मामले में एक किशोर और दो किशोरियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की और चार्जशीट लगाते हुए नाबालिगों को किशोर न्यायालय बोर्ड भेजा था। इस मामले में किशोर बोर्ड की न्यायाधीश आंचल अधाना, सदस्य प्रमिला गुप्ता और अरविंद कुमार ने सुनवाई की।

सुनवाई करते हुए इन्हें सुधार गृह में बिताई गई अवधि के बराबर ही सजा सुनाई। इस सजा के मुताबिक, अब आरोपियों को सुधार गृह में नहीं रुकना होगा और वृद्धा आश्रम में सेवा दान देना होगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, किशोर को 15 दिन और दोनों किशोरियों को 7 दिन के लिए बुजुर्गों की सेवा करनी होगी। बुजुर्गों की सेवा के साथ ही सभी आरोपियों को 10 -10 हजार रुपये का आर्थिक दंड भरना होगा।

Rajasthan: उदयपुर हत्याकांड की आज होगी एनआईए कोर्ट में पेशी

अगली खबर पढ़ें

Rajasthan: उदयपुर हत्याकांड की आज होगी एनआईए कोर्ट में पेशी

Rajsthan
Rajasthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को आज जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनआईए आरोपियों को लेकर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर पहुंची। पुलिस ने आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मोहसिन और आसिफ को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में शनिवार को भी एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Rajasthan News

राजस्थान मीडिया के अनुसार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चारों आरोपियों को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। इस कोर्ट का चार्ज सीबीआई कोर्ट क्रम एक के पास हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीबीआई की विशेष अदालत संख्या-1 के कमरा नंबर 306 में आरोपियों की पेशी होगी।

आपको बता दें कि आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को गुरूवार देर रात उदयपुर से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया था। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों आरोपियों को उदयपुर की सामान्य जेल में नहीं रखा गया। अजमेर जेल में दोनों को अलग-अलग सेल में रखा गया। जिससे वो एक दूसरे से बात न कर सके।

मोहसीन और आसिफ को कोर्ट ने एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था। साथ ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पेश करने को कहा था। ऐसे में अब शनिवार को दोपहर तक सभी आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों की रिमांड की मांग करेगी।

आपको बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की उसके दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने हत्या से पहले और उसके बाद वीडियो भी बनाया था। वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री तक को मारने की धमकी दी। हालांकि, वारदात के बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। दोनों आरोपियों के आतंकवादी संगठनों से भी तार जुड़ रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

Noida News: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ 'रेस

Image 2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:51 PM
bookmark
Noida : नोएडा। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा छेड़े गए अभियान 'रेसÓ के तहत आज चौथे दिन विभिन्न सेक्टरोंव गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी के नेतृत्व में आज जनस्वास्थ्य की टीम ने कोंडली बांगर व सेक्टर-77 समेत कई स्थानों पर मैदान में पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण किया तथा लोगों को इसका उपयोग न करने के प्रति जन जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों व सेक्टरवासियों के अलावा स्कूली बच्चों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व विभाग की टीम ने विभिन्न सेक्टरों व गांव में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा नालों एवं नालियों में गंदगी की सफाई कराई। कर्मचारियों को साफ सफाई करने तथा कचरा उठाने के निर्देश दिए। खबर लिखे जाने तक यह अभियान जारी था इस दौरान प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी के अलावा जन स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, आर के शर्मा, सहायक प्रबंधक गौरव बंसल सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।