Ghaziabad News: रोटरी क्लब ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कॉपियां वितरित कीं

WhatsApp Image 2022 07 18 at 11.50.06 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 05:51 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः रोटरी के पांच क्लबों ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में कॉपियां वितरित कीं। छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। जल संरक्षण की शपथ मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने दिलाई। उन्होंने कहा कि जल का संकट जिस तेजी से बढ रहा है, उसके चलते भविष्य में पानी की बूंद.बूंद के लिए तरसना पड सकता है। ऐसी स्थिति ना आए, इसके लिए हम सभी को जल संरक्षण करना चाहिए और उसका दुरूपयोग रोकना चाहिए। रोटरी क्लब गाजियाबाद रॉयल, रोटरी क्लब गाजियाबाद ज्ञानखंडए रोटरी क्लब राजनगर, रोटरी क्लब दिल्ली विनोद नगर व रोटरी क्लब प्रताप विहार के पदाधिकारियों ने कॉलेज की 450 छात्राओं को 4500 कॉपियां वितरित कीं। रोटरी क्लब गाजियाबाद रॉयल की अध्यक्ष नीलम त्यागी ने कहा कि जरूरतमंद छात्र.छात्राओं की सेवा का कार्य लगातार चलता रहेगा। यशीबाला, रेनू त्यागी, राहुल त्यागी, ज्योति रसावत, निधि बंसल आदि भी मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Meerut News : होटल पर छापा, मनोरंजन के लिए विदेश से बुलाई गईं युवतियों समेत 50 गिरफ्तार

Getlstd property photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:22 AM
bookmark
Meerut: मेरठ। अवैध रूप से कसीनोें चलने की सूचना पर पुलिस ने एक होटल में छापा मारा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से विदेशी लड़कियों के साथ कई युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मनोरंजन के लिए विदेशों से लड़कियां बुलाई गई थीं। दिल्ली-देहरादूर बाईपास स्थित होटल ऑक ट्री में कसीनो चलने और मनोरंजन के लिए विदेश से युवतियों के बुलाए जाने की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विवेक यादव ने एसओजी टीम के साथ होटल ऑक ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां अवैध तरीके से डिजिटल कसीनो चलता पाया गया। पुलिस ने मौके से लगभग 50 युवक-युवतियों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस होटल की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी, लेकिन टीम मौके के इंतजार में थी। छापामारी के दौरान कसीनो में लड़के-लड़कियां जुआ खेलते मिले। होटल ऑक ट्री में लंबे समय से अवैध कसीनो चल रहा था, जहां मेरठ और आसपास के जिलों के अमीर घरानों के लड़के-लड़कियां जुआ खेलने आते थे। इन लोगों के मनोरंजन के लिए होटल मैनेजमेंट द्वारा विदेश से भी लड़कियां और डांसर बुलाई जाती थीं। छापा मारने पहुंची टीम ने इन डांसरों को भी गिरफ्तार किया है। टीम ने होटल से ताश की गड्डियां, लग्जरी गाड़ियां, नकदी, शराब की बोतलें, फ्लेवर हुक्का, कॉइंस, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। पुलिस होटल मालिक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि होटल अभी चौधरी और नितिन नाम के दो युवकों ने किराये पर लिया था। बताया जाता है कि शॉप्रिक्स मॉल से लेकर मोहद्दीनपुर तक और मोहद्दीनपुर से लेकर घाट गांव तक दर्जनों होटलों में महिलाओं की सप्लाई से लेकर अवैध तरीके के कसीनो संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन परतापुर पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानते हुए एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : पिता की गोद में खेल रहे चार माह के मासूम पर मौत का झपट्टा

Group watching monkeys 19196147
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
    Bareilly : बरेली। उस पिता को नहीं पता था कि मौत उसकी गोद में खेल रहे चार माह के मासूम पर ही झपट्टा मार देगी। यूपी के बरेली में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिता की गोद में खेल रहे चार माह के उसके बेटे को बंदरों ने छीन लिया और घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्चे को बचाने के लिए पिता ने दौड़ लगाई, लेकिन तक तक बच्चे का शरीर ठंडा पड़ चुका था। बरेली के शाही थाना क्षेत्र में रहने वाले निर्देश के घर सात साल बाद दूसरे बेटे का जन्म हुआ था। बच्चे के आने से पूरा परिवार बेहद खुश था। घर में बच्चे के नामकरण की तैयारी चल रही थी। रविवार को निर्देश अपने चार माह के बेटे को लेकर छत पर टहल रहे थे। तभी बंदरों के झंड ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों ने 4 माह के बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका और कुठ बंदरों ने निर्देश पर हमला बोल दिया। उन्होंने बंदरों से बचने के लिए घरवालों को आवाज लगाई। लेकिन, जब तक घरवाले मौके पर पहुंच पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ बंदरों ने निर्देश के हाथ से उनके 4 माह के मासूम को छीन लिया और कुछ दूर ले जाकर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। छत पर पहुंचे घरवालों पर भी बंदरों ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। बच्चे की मौत से सदमे में आई मां ने रोते हुए कहा कि अब किसका नामकरण होगा, मेरा बेटा तो चला गया।