न नौकरी मिली, न वर्दी… फर्जी लेटर लेकर युवक पहुंचा ट्रेनिंग सेंटर, सीधा चला गया जेल

न नौकरी मिली, न वर्दी… फर्जी लेटर लेकर युवक पहुंचा ट्रेनिंग सेंटर, सीधा चला गया जेल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jun 2025 10:48 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रायबरेली निवासी शुभम सिंह फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर के सहारे पुलिस की ट्रेनिंग ज्वाइन करने पहुंच गया लेकिन दस्तावेजों की जांच में सारा झूठ पकड़ा गया। ट्रेनिंग सेंटर पर जब अधिकारियों ने दस्तावेजों का सत्यापन किया तो पाया कि युवक के पास जो नियुक्ति पत्र है वह पूरी तरह फर्जी है। जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी ने कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल शुभम को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने जांच की तेज

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपी का पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कोई चयन नहीं हुआ था। वह सीधे ट्रेनिंग ज्वाइन करने पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में कहीं कोई गैंग तो सक्रिय नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में भी सामने आया था, जहां एक युवती फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंची थी। उसने किसी और के असली लेटर को एडिट कर खुद का बना लिया था।

उम्मीदवार पहुंच रहे ट्रेनिंग सेंटर

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिपाही पदों पर 62,000 से अधिक भर्तियों का रिजल्ट जारी किया है। इसके बाद प्रदेश भर में चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में उम्मीदवार संबंधित ट्रेनिंग सेंटरों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यह घटना इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल भी खड़े कर रही है। UP News

अचानक सुर्खियों में आ गई उत्तर प्रदेश की यह बच्ची

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अचानक सुर्खियों में आ गई उत्तर प्रदेश की यह बच्ची

CM Yogi Janta Darshan
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:14 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की एक छोटी सी बच्ची अचानक मीडिया की सुर्खी बन गई है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली छोटी सी बच्ची का मीडिया में आने का कारण बहुत ही खास है। उत्तर प्रदेश की यह छोटी सी बच्ची सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ नन्हीं बच्ची की मुलाकात मीडिया की सुर्खियां बन गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बच्ची की अनूठी मांग

गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में संत की भूमिका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सख्त प्रशासक का दायित्व, लेकिन इन सबसे इतर प्रकृति से लगाव और बच्चों से घुलने-मिलने की प्रवृत्ति के कारण योगी आदित्यनाथ की छवि हर दिल में बसी है। यूं तो हर दौरे, निरीक्षण, कार्यक्रम में बच्चों को देख योगी आदित्यनाथ उनसे मिलते, हालचाल जानते, पढ़ाई के बारे में पूछते, फिर चॉकलेट देते लेकिन सोमवार को एक अलग ही वाकया हुआ। बच्ची से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संवाद को देख सभी ने योगी के बालमन की तारीफ की तो बच्ची की हाजिर जवाबी पर मुस्कुरा उठे। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान मुरादाबाद से वाची नाम की नन्ही बच्ची अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची। हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे मुख्यमंत्री जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा। यहां देखें वीडियो... [video width="1280" height="960" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-23-at-4.58.26-PM.mp4"][/video]

बच्ची ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांगा दाखिला

बच्ची का प्रार्थना-पत्र पढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाची से पूछा कि, तू स्कूल नहीं जाना चाहती है। इस पर बच्ची बोली-नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। मुख्यमंत्री ने पूछा, किस क्लास में। 10वीं या 11वीं में, बच्ची ने तपाक से उत्तर दिया-अरे, मुझे नाम नहीं पता। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि, इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराओ। मुख्यमंत्री का यह रूप देख 'जनता दर्शन' में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई वाची से पूछा गया कि किससे मिलकर आई हैं, उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से मिलकर आई। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा। मुख्यमंत्री से मिलकर प्रफुल्लित वाची ने बताया कि योगी जी ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।

तीन महीने की समस्या, सीएम योगी ने तीन घंटे के

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले अमित कुमार अपनी बेटी वाची के एडमिशन को लेकर पिछले तीन महीने से परेशान थे और लगातार चक्कर लगा रहे थे। अंततः सोमवार को 'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई। जिस समस्या को लेकर वे तीन महीने से परेशान थे, सीएम योगी से मिलने के बाद तीन घंटे के अंदर ही उसका समाधान हो गया। आरटीई के अंतर्गत सोमवार की दोपहर ही उसका एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी। मुरादाबाद की वाची (5 वर्ष) सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी में एडमिशन कराने की गुहार लगाने के लिए पिता अमित कुमार, मां प्राची व छोटी बहन आची के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। यहां वाची ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और गुहार लगाई कि मेरा एडमिशन इस स्कूल में करा दें। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल बच्ची का एडमिशन कराने का आदेश दिया। इस पर स्कूल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के आदेश का तत्काल पालन करते हुए बच्ची को प्रवेश दे दिया।

ट्रेन से पहले जीवन की पटरी पर आई खुशी

मुरादाबाद के अमित कुमार परिवार के साथ सुबह मुख्यमंत्री से निकले। फिर बच्चों को नाश्ता-पानी, भोजन कराने के उपरांत मुरादाबाद की ट्रेन पकड़ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोपहर तीन बजे वे स्टेशन पर ही थे, तभी उन्हें यह सूचना मिली। सूचना पाकर प्रफुल्लित अमित कुमार व उनकी पत्नी प्राची ने मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

शब्द भी छोटे पड़ गए, भाव ही सब कुछ कह गए

अमित कुमार मुरादाबाद में रैपिडो चलाते हैं। परिवार में उनकी पत्नी प्राची व दो बेटियां (वाची और आची) हैं। वाची 11 जून को पांच वर्ष की हुई हैं, जबकि छोटी बेटी आची अभी तीन वर्ष की हैं। अमित ने बताया कि वे तीन महीने से परेशान थे, लेकिन सीएम से मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान हो गया। अमित व प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। अभिभावक स्वरूप उनके इस व्यवहार का मैं कायल हूं। हमारी फरियाद तत्काल सुनकर उसे पूरा कराकर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वे पूरे यूपी के अभिभावक हैं। उनके शासन में बेटियां सर्वदा सम्मान से सिर उठाकर बढ़ती रहेंगी। UP News

नकली नोटों के मामले में बदनाम है उत्तर प्रदेश का ये शहर, एक बार फिर चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नकली नोटों के मामले में बदनाम है उत्तर प्रदेश का ये शहर, एक बार फिर चर्चाओं में

Fake Notes
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:05 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश का अमरोहा जिला एक बार फिर नकली नोटों के धंधे को लेकर सुर्खियों में है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कई स्थानों पर छापा मारकर नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 47,000 रुपये के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण लैपटॉप, प्रिंटर और विशेष कागज भी बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस इन दोनों को अपने साथ राजधानी ले गई है और अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

अमरोहा में छप रहे नकली नोट

दरअसल, इस कार्रवाई की शुरुआत शुक्रवार को हुई जब दिल्ली में अमरोहा निवासी अदनान को 20,000 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अदनान ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि ये नकली नोट दिल्ली में नहीं, बल्कि अमरोहा में छप रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को अमरोहा पहुंची और अदनान को साथ लेकर नगर कोतवाली में आमद कराई।

छापा मारकर युवक को किया गिरफ्तार

इसके बाद टीम ने मुहल्ला जलीलाबाद में छापा मारकर दानिश नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 27,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। उसके घर से नोट छापने की फुल सेटअप मशीनरी जैसे प्रिंटर, लैपटॉप और कच्चा माल भी मिला। इतना ही नहीं, टीम ने मुहल्ला सराय कोहना में एक जनसेवा केंद्र पर भी छापा मारा जहां से उन्हें इस रैकेट से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलीं। हालांकि जनसेवा केंद्र संचालक को हिरासत में नहीं लिया गया, केवल पूछताछ की गई और जरूरत पड़ने पर दिल्ली बुलाने की बात कही गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई। लोग यह जानकर हैरान थे कि उनके बीच रहने वाले लोग इस तरह के संगीन अपराध में शामिल हैं।

नकली नोटों के मामले में बदनाम है अमरोहा

गौर करने वाली बात यह है कि अमरोहा पहले भी नकली नोटों के मामलों में बदनाम रहा है। महज पांच महीने पहले मुहल्ला मछरट्टा में भी नकली नोट छापने का मामला सामने आया था जहां भूरा नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उससे पहले अहमद नगर की एक महिला और युवक और नौगावां सादात के दो सगे भाई जो नोएडा में नौकरी करते थे, भी इस गोरखधंधे में पकड़े जा चुके हैं।

संभल से भी 6 लोग हुए थे गिरफ्तार

संभल जिले में भी बीते साल इसी नेटवर्क से जुड़े छह लोग गिरफ्तार किए गए थे। हाल ही में आदमपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो लोगों को नकली नोटों के मामले में जेल भेजा है। जाहिर है कि पश्चिमी यूपी में नकली नोटों का यह नेटवर्क एक गहरी जड़ें जमा चुका सिंडिकेट बन चुका है। इस बार की कार्रवाई से भले ही एक बड़ा मॉड्यूल पकड़ा गया हो, लेकिन यह भी साफ हो गया है कि पूरा खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। UP News

उत्तर प्रदेश का यह नामी डॉक्टर चला रहा था बड़ा सैक्स रैकेट

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।