सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

महिलाओं का कहना था कि एक किशोरी से हुई छेड़छाड़ और शिकायत करने पर उसके परिजनों से की गई मारपीट के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से उन्होंने सीएम से न्याय की मांग की।

mahila pradarshan
सीएम योगी आदित्यनाथ का महिलाएं विरोध करते हुए
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar08 Dec 2025 01:37 PM
bookmark

यूपी न्यूज : सीएम योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के दौरान सोमवार को भोजपुर थाना क्षेत्र की कई महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि एक किशोरी से हुई छेड़छाड़ और शिकायत करने पर उसके परिजनों से की गई मारपीट के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से उन्होंने सीएम से न्याय की मांग की।

आरोपियों के घरवालों ने पीड़िता के परिजनों से की मारपीट

पीड़िता, जो लगभग 16 वर्ष की है, ने बताया कि 16 अक्टूबर को जब वह घर पर अकेली थी, तब पड़ोस के कुछ युवकों ने उसके साथ गलत हरकत की और विरोध करने पर धमकी देकर वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी परिजनों ने जब आरोपियों के घरवालों को दी, तो उल्टा उनके साथ मारपीट कर दी गई।

पुलिस ने 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

इस मामले में 27 नवंबर को पुलिस ने 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन परिवार का आरोप है कि एफआइआर होने के बावजूद किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया। इसी बीच, जब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, तो पीड़िता के परिवार की कई महिलाएँ मुख्य द्वार पर जुट गईं और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। हंगामे के दौरान किशोरी की मां तथा एक अन्य महिला अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गईं। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को उठाकर महिला थाना भेजा और बाद में बाकी महिलाओं को भी समझाकर वापस भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की गहन जांच करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की धरती पर होगा बड़ा आयोजन, आएंगे 15 देशों के मेहमान

इंडियन इंडस्ट्रीज एसो. के ओर से 18-19 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में जापान, श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका, वेनेजुएला, गैबिया, मोंगोलिया, फिजि समेत 15 देशों के राजनायिक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन आठ देशों के मेहमानों ने काशी आगमन की हरी झंडी दे दी है।

काशी के ताज होटल में सजता इंटरनेशनल एक्सपो का मंच
काशी के ताज होटल में सजता इंटरनेशनल एक्सपो का मंच, दो दिन में 500 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar08 Dec 2025 01:09 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश की धरती पर बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश  में होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर के 15 देशों के मेहमान भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश की धरती पर होने वाले इस बड़े आयोजन में कम से कम 500 करोड़ रूपए का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश की धरती पर यह बड़ा आयोजन 18 तथा 19 दिसंबर 2025 को होगा। उत्तर प्रदेश में होने वाले इस बड़े आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा बड़ा आयोजन

उत्तर प्रदेश की धरती पर होने वाला बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में होगा। यह आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि काशी और पूर्वांचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के उद्यमियों की उद्यमिता, कौशल और हुनर के साक्षी विदेशी मेहमान भी बनेंगे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसो. के ओर से 18-19 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में जापान, श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका, वेनेजुएला, गैबिया, मोंगोलिया, फिजि समेत 15 देशों के राजनायिक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन आठ देशों के मेहमानों ने काशी आगमन की हरी झंडी दे दी है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार हो रहा है आयोजन

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में इस प्रकार का पहला आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, एमपी, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के उद्यमियों की जुटान हो रही है। पहली बार काशी में आईआईए की ओर से अंतरराष्ट्रीय एक्सपो का आयोजन हो रहा है। टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए यह बूस्टर डोज सावित होने वाला है। क्योंकि, दो दिवसीय एक्सपो में 500 करोड़ का कारोबार होगा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को मलदहिया स्थित कार्यालय में एक्सपो से जुड़ी तैयारियों का खाका खींचा गया।

उत्तर प्रदेश में होने वाले आयोजन की तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश की धरती पर होने वाले इस आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के  तमाम पदाधिकारी इस आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। एसोसिएशन को पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले इस खास आयोजन में केवल दो दिन में 500 करोड़ रूपए का कारोबार हो जाएगा। यह प्रयोग सफल रहने के बाद जल्दी ही भारत के दूसरे भागों में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा भारत के पर्यटन तथा हॉस्पिटैलटी उद्योग को बड़ा फायदा मिलेगा। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

CM योगी का सख्त फरमान: मेरठ–मुजफ्फरनगर में गलत वोट जुड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची सिर्फ कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि चुनावी पारदर्शिता की रीढ़ है, इसलिए मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित पूरे पश्चिमी यूपी में इस प्रक्रिया को “त्रुटिरहित और निष्पक्ष” तरीके से पूरा कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 12:35 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के दौरान उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर फर्जी वोट नहीं जुड़ने चाहिए और कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए।

मेरठ–मुजफ्फरनगर को लेकर अलग से सख्त निर्देश

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 40 भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की। समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि मेरठ और मुजफ्फरनगर से फर्जी वोट जोड़े जाने की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों जिलों पर विशेष निगरानी रखने, बूथ स्तर पर बारीकी से जांच करने और किसी भी संदिग्ध प्रविष्टि को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची सिर्फ कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि चुनावी पारदर्शिता की रीढ़ है, इसलिए मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित पूरे पश्चिमी यूपी में इस प्रक्रिया को “त्रुटिरहित और निष्पक्ष” तरीके से पूरा कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

SIR को बताया चुनावी पारदर्शिता की सबसे अहम कड़ी

मुख्यमंत्री ने संगठन पदाधिकारियों से कहा कि SIR को हल्के में लेने की गलती न करें। यह उत्तर प्रदेश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की प्रक्रिया है। उन्होंने दो-टूक अंदाज में कहा कि मतदाता सूची में एक भी गलत नाम शामिल होना स्वीकार्य नहीं होगा और किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटना भी उतना ही गंभीर माना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष चुपचाप अपने 100 फीसदी समर्थकों के नाम सूची में जोड़ने की कोशिश कर रहा है, इसलिए कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर चौकन्ना रहना होगा, दावों–आपत्तियों की हर फाइल ध्यान से पढ़नी होगी और संदिग्ध मामलों को तुरंत चिह्नित करना होगा। बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि कुछ जिलों में बाहरी व्यक्तियों और अवैध प्रवासियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कोशिशों की शिकायतें आई हैं। इस पर उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे किसी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बूथवार प्रगति रिपोर्ट, घर–घर सत्यापन, दावों और आपत्तियों की स्थिति तथा संवेदनशील इलाकों की अलग से समीक्षा कराई। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का शुद्धिकरण इस तरह किया जाए कि भविष्य में दुबारा शिकायत की गुंजाइश ही न बचे।

रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी सख्त संदेश

इसी बीच सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक सार्वजनिक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि घरेलू कामकाज, निर्माण कार्य या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी व्यक्ति को काम पर रखने से पहले उसकी पहचान और कागजात अवश्य जांचें। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश की कानून–व्यवस्था और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मतदाता सूची की शुद्धता, घुसपैठियों पर कार्रवाई के साथ मिलकर, इसी बड़े लक्ष्य का अहम हिस्सा है।

‘सुरक्षित और पारदर्शी उत्तर प्रदेश’ पर फोकस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठ और फर्जी वोटिंग पर कार्रवाई तेज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों और संगठन पदाधिकारियों से कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले, हर विधानसभा और हर बूथ पर यह संदेश साफ दिखाई देना चाहिए कि नए उत्तर प्रदेश में फर्जी वोट, गलत प्रविष्टि और अवैध घुसपैठ – किसी के लिए भी जगह नहीं है। UP News

संबंधित खबरें