महाकुंभ में जेवर एयरपोर्ट व फिल्म सिटी की झलक, बना आकर्षण का केन्द्र

Jewar International Airport
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jan 2025 06:49 PM
bookmark
Mahakumbh 2025 : एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर बन कर तैयार है जहां से जल्द ही हवाई उड़ान शुरू होगी। वहीं नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City Noida) भी जल्द ही स्थापित होने जा रही है। यही नहीं गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के साथ ही देश के सर्वाधिक 50 प्रतिशत से अधिक एक्सप्रेसवे के नेटवर्क वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है। इसके साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास में 2017 के बाद से अब तक हुए कई क्रांतिकारी बदलाव एवं विकास से देश ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के पवेलियन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

CM ने बदला प्रदेश की दशा और दिशा

इस दौरान मंत्री नंदी ने कहा कि, 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में होती थी। जहां कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। उद्यमी प्रदेश में उद्योग लगाने एवं निवेश करने से डरते थे। पलायन कर रहे थे। 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश की दशा और दिशा दोनों में बदलाव हुआ। आज उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। वहीं उत्तर प्रदेश निवेशकों का प्रमुख गंतव्य बन कर उभरा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की एक नयी लहर आ गई है। साथ ही साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश  में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं।

जेवर एयरपोर्ट के भव्यता एवं दिव्यता से कराया जाएगा परिचय

यीडा के पंडाल में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में विकसित किए जा रहे अपेरल पार्क, सेक्टर 33 में  स्थापित टॉय पार्क, सेक्टर 10 व सेक्टर 28 में बनने वाले सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर 32 व 33 की एमएसएमई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स की परियोजनाओं की प्रगति देखने को मिलेगी। पंडाल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भव्यता एवं दिव्यता से भी लोगों को परिचय कराया जाएगा, जो एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। जिसका उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। साथ ही यहां पर सेक्टर 21 में स्थापित होने वाली  इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना की भी जानकारी लोगों को मिलेगी।

फिल्म सिटी परियोजना में विकास कार्य जल्द ही शुरू

मैसर्स बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भव्य स्टाल भी दर्शाया गया है। जिसमें परियोजना के स्वरूप, डिजाइन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। फिल्म सिटी परियोजना में विकास कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। मंत्री नन्दी ने प्रियागोल्ड के स्टाल, पतंजलि के स्टाल का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुन्द्रियाल, हरि प्रताप तहसीलदार, दामोदर मिश्रा भूटानी ग्रुप, शिवेंद्र मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये अधिकारीगण रहे उपस्थित

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पंडाल में उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस प्रदेश बनने के सफर को दर्शाया गया है। जिसमें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रगति को दर्शाया गया है। देश में कुल एक्सप्रेसवे का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य उत्तर प्रदेश किस प्रकार बनने जा रहा है। इस हकीकत को स्पष्टता से दर्शाया गया है। यूपीडा के पंडाल में उद्घाटन अवसर पर ओएसडी सुनील कुमार सिंह, इंद्र मोहन लाम्बा, एक्सईएन मनोज कुमार के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। Mahakumbh 2025

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है खास चर्चा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है खास चर्चा

CM Yogi 18 min
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:43 PM
bookmark
UP News : आज (21 जनवरी) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिनमें विकास योजनाएं, बजट से संबंधित प्रस्ताव और अन्य प्रशासनिक फैसले शामिल हो सकते हैं। इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।

साध्वी हर्षा को लेकर अखाड़ों में ठनी, फिर होंगी शाही रथ पर सवार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

यूपी में कारोबारियों को बड़ी राहत, जुर्माना और ब्याज हुआ माफ

Gst
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:19 AM
bookmark
UP News : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को बड़ी राहत भरी सौगात देने की घोषणा की है। यह सौगात जीएसटी और जुर्माने को लेकर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी देने वाले व्यापारियों का पिछले तीन साल में लगा ब्याज और जुर्माने को माफ कर दिया है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि इसका फायदा 31 मार्च तक लिया जा सकता है। योगी सरकार के इस कदम से एक ओर तो व्यापारियों और उद्यमियों को ब्याज से राहत मिलेगी तो दूसरी ओर सरकार का फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा। इस योजना का फायदा करीब 1.84 लख करदाताओं को मिलेगा।

ब्याज और जुमार्ना होगा माफ

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने छोटे-बड़े उद्यमियों और व्यापारियों को राहत देते हुए ब्याज में बड़ी छूट दी है। साल 2017-18, 2018-19, 2019-20 की जीएसटी जमा करने पर ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। सरकार की इस योजना का फायदा करदाता 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं। जिन उद्यमियों और व्यापारियों को इसको लेकर अधिक जानकारी चाहिए वे राज्य के कर विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करके इसका फायदा उठा सकते हैं। इस योजना से सरकार को भी फायदा मिलेगा, इससे रुका हुआ धन मिलने पर सरकारी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। UP News

योजना का 31 मार्च तक उठा सकते हैं फायदा

इस योजना का फायदा छोटे-बड़े सभी उद्यमी और व्यापारी उठा सकते हैं, हां इस बात का ख्याल रखना है कि योजना का फायदा उठाने की समय सीमा 31 मार्च तक है। योजना के बारे में जानकारी देने के लिए टैक्सपेयर्स को विभाग की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर भी जानकारी दी जा रही है। योगी सरकार द्वारा व्यापारियों और उद्यमियों को दी गई इस राहत को बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रमुख सचिव के मुताबिक सरकार व्यापारियों के हितों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके हितों का किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। टैक्सपेयर्स के हितों का ध्यान रखा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा टैक्सपेयर्स को इस योजना का फायदा उठाने की अपील की गई है। बता दें कि 31 मार्च 2025 तक इसका फायदा लिया जा सकता है। इस योजना का फायदा व्यापारियो के साथ विभाग को भी होगा। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट की बैठक में लगेगी मोहर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।