Ghaziabad City Forest: पार्किंग पर लूट

Plan a family picnic at city forest park in ghaziabad uttar pradesh in hindi 90490921
Ghaziabad City Forest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jan 2023 10:23 PM
bookmark
Ghaziabad City Forest:  गाजियाबाद को साफ—सुथरा बनाने और लोगों को परिवार सहित घूमने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन, वहीं लोग या यूं कह लें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्यादे अच्छे प्रयास पर दाग लगाते हुए उसे विफल करने का प्रयास कर रहे हैं। एक कहावत है तू डाल—डाल तो हम पात—पात। यानि लाख प्रयास के बावजूद अवैध कमाई का धंधा निकाल ही लिया जाता है।

Ghaziabad City Forest

मामला गाजियाबाद के सिटी फारेस्ट का है। यहां पर आने वालों को अपनी गाड़ी पार्क करने में दिक्कत न आए। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने लाखों रुपये खर्च कर जिस सिटी फारेस्ट पार्क का निर्माण किया है वहां पर लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की है। लेकिन, पार्किंंग वालों ने वहां पर लूट खसोट शुरू कर दी है। विरोध करने पर उनसे वे मारपीट तक पर उतारू हो जा रहे हैं। बता दें, सिटी फारेस्ट की पार्किंग संचालन के नाम पर जीडीए के उद्यान विभाग के स्टाफ द्वारा लूट खसोट मचायी गई है। जीडीए अफसरों को यह जानने तक की फुरसत नहीं कि पार्किंग पर्ची पर क्या शुल्क लिखा गया है। पर्ची पर क्या राशि अंकित है और राशि को गोलमोल करते हुए वाहन चालकों से कितने पैसे वसूल किए जा रहे है। बताया जाता है, दो पहिया वाहन पार्किग स्थल पर खड़े करने की एवज में 50 रूपए तक वसूल किए जा रहे है। बताते है कि जिस स्टाफ की डयूटी पार्किंग स्थल पर लगायी गई है, उसके द्वारा वसूली की एवज में प्राप्त होने वाली रकम वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचायी जाती है। इसलिए दूर तक देखने वाला कोई नहीं है।

तीसरी आंख में कैद: चोर आपके इर्दगिर्द तो नहीं

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

तीसरी आंख में कैद: चोर आपके इर्दगिर्द तो नहीं

Capture 23
तीसरी आंख में कैद
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:15 AM
bookmark
तीसरी आंख में कैद: गाजियाबाद। चोरी में असफलता मिलने से नाराज चोर बिना कुछ लिये ही दफा हो गया। उसने आधे घंटे तक घर से लेकर कार तक चोरी करने की भरसक कोशिश की लेकिन, नाकाम रहा। उसको पता ही नहीं चला कि तीसरी आंख की निगहबानीं में वह कैद हो रहा है। मामला गाजियाबाद के एक कालोनी की है। इसी कालोनी में चोर ने धावा बोला और उसे मुंह की खानी पड़ी। कहते हैं ऐसे तो कोई बच जाता है लेकिन, जब तीसरी आंख की जद में वह होता है तो वह उसमें कैद हुए बिना नहीं रह सकता।

तीसरी आंख में कैद

बता दें, 25 जनवरी की रात एक चोर रात्रि में करीब डेढ़ बजे पहले तो उस कालोनी में रहने वाले व्यापार कर विभाग के एक रिटायर्ड अधिकारी बीडी शर्मा के घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इसमें असफल रहने पर उसने उनके घर की खिड़की का शीशा खोलने और तोड़ने का प्रयास किया। फिर भी उसे मुंह की खानी पड़ी। चोर भी काफी जिद्दी था। ऐसा तीसरी आंख से पता चला। उसने बड़े इत्मिान से आधे घण्टे तक प्रयास किया। लेकिन, उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उसकी हिमाकत देखिए। इसके बाद चोर ने उनके घर के बाहर कार पर हाथ साफ करने की कोशिश की। लेकिन, ईश्वर की कृपा ही कहिए वह उसमें भी फेल साबित हुआ। अंत में उसने वहां से खिसक जाना ही सही समझा। यह खबर व वीडियो इसलिए पोस्ट किया जा रहा है ताकि आप भी सतर्क रहें। कहीं यह चोर आपके घर के आसपास तो नहीं मंडरा रहा। [video width="576" height="640" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-27-at-14.11.50-1.mp4"][/video]

 

GHAZIABAD तोड़-फोड़: जीडीए ने चलाया एनडीआरएफ रोड पर पीला पंजा

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD तोड़-फोड़: जीडीए ने चलाया एनडीआरएफ रोड पर पीला पंजा

IMG 20230127 WA0054
GHAZIABAD तोड़-फोड़
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jan 2023 07:20 PM
bookmark
GHAZIABAD तोड़-फोड़: गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अपना पीला पंजा एनडीआरएफ रोड पर चलाया। जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए जीडीए ने यह कदम उठाया। लोगों की शिकायत पर जीडीए अब जागा है। यही आंखें यदि पहले से ही खोला रहा होता तो आज यह नौबत नहीं आती।

GHAZIABAD तोड़-फोड़

बता दें, कालोनाइजर जब सदरपुर एवं उसके आस-पास इलाकों में प्लाट काट रहे थे। तब उसमें जीडीए अफसरों की भी सहभागिता थी। अब एनडीआरएफ रोड से लगे नाले से ज्यादातर कालोनाइजरों के द्वारा कालोनियों के पानी की निकासी जोड़ दिए जाने के बाद पीएसी 41 वाहिनी एवं कर्पूरी पुरम योजना में उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। अब कुंभकर्णी नींद से लोगों द्वारा जगाए जाने के बाद जीडीए एक्टिव हुआ है। इसके बाद शुक्रवार को एनडीआरएफ रोड पर नाले की जमीन से कारोबारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जीडीए के अफसर दावा करते हैं कि ये तमाम दुकानें भी पूरी तरह से अवैध बनी हुई है। बताते हैं, कालोनाइजरों के द्वारा जो कालोनियां विकसित की गई हैं, वह मुख्य नाले से उंचाई पर है। इसी कारण से जलभराव की समस्या पैदा हुई है। एनडीआरएफ रोड पर दो मंजिला मार्केट बनी हुई है,जीडीए का प्रवर्तन विभाग तमाम दावों के बावजूद इस मार्केट पर एक्शन नहीं ले पा रहा है। अनियोजित विकास के चल रहे खेल का खामियाजा कर्पूरीपुरम योजना में जिस व्यक्ति के द्वारा नीलामी के माध्यम से जीडीए से 70 से 80 लाख रूपए लागत का भवन खरीदा गया है इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है या फिर पीएसी वाहिनी के जवान उठा रहे है। पीएसी वाहिनी के स्टाफ परिसर में भी नाले का पानी भर जाता है।

बड़ी व खास खबर: लोकसभा सदस्यों की संख्या बढ़ेगी:संतोष गंगवार

News uploaded from Noida