दरोगा की मौत बनी रहस्य, दादरी से संभल तक शोक

समाचार लिखे जाने तक दरोगा संजय यादव की मौत का सही कारण सामने नहीं आया है। पुलिस इस मौत की हार्ट अटैक से भी जांच कर रही है। इस विषय में सबसे पहले जारचा थाने के कोतवाल कैलाश नाथ ने मीडिया को जानकारी दी है।

जारचा कोतवाली
जारचा कोतवाली
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar12 Jan 2026 05:35 PM
bookmark

Dadri News : दादरी क्षेत्र के जारचा थाने के दरोगा की मौत रहस्य बनी हुई है। दादरी से लेकर जारचा तथा संभल तक दरोगा की मौत के कारण शोक व्याप्त है। पुलिस की जांच में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दरोगा अपने कमरे के अंदर किस प्रकार मौत के मुँह में चला गया।

कोतवाली के कमरे में हुई दरोगा की मौत

आपको बता दें कि दादरी क्षेत्र के जारचा कोतवाली थाने में तैनात दरोगा संजय यादव की अपने कमरे में ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक  दरोगा संजय यादव की मौत का सही कारण सामने नहीं आया है। पुलिस इस मौत की हार्ट अटैक से भी जांच कर रही है। इस विषय में सबसे पहले जारचा थाने के कोतवाल कैलाश नाथ ने मीडिया को जानकारी दी है।

क्या बताया जारचा पुलिस ने?

जारचा थाने के कोतवाल कैलाश नाथ ने बताया कि संभल के उस्मौली गांव निवासी संजय यादव जारचा कोतवाली में तैनात थे। उनकी तैनाती अगस्त 2025 में जारचा कोतवाली में हुई थी। वो रोजमर्रा की तरह शनिवार रात ड्यूटी पर तैनात थे। रविवार सुबह के समय वो अपने कमरे पर आराम करने के लिए चले गए। करीब 12 बजे दिन में उनका फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया गया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला। आशंका होने पर कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे तो वो मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई। उसके बाद मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। Dadri News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

गुर्जर समाज की राजधानी में जुटेंगे उत्तर प्रदेश भर के गुर्जर

गुर्जर समाज को राजनीतिक तौर पर जागरूक समाज के रूप में स्थापित करने में प्रसिद्ध नेता स्व. रामचन्द्र विकल तथा पूर्व विधायक स्व. महेन्द्र सिंह भाटी की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है। गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित दादरी नगर एक बार फिर बड़ा राजनीतिक केन्द्र बनने वाला है।

गुर्जर एकता का संदेश
गुर्जर एकता का संदेश
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar12 Jan 2026 01:41 PM
bookmark

Dadri News : उत्तर प्रदेश का दादरी नगर एक ऐतिहासिक नगर है। दादरी नगर को गुर्जर समाज की राजधानी भी कहा जाता है। दादरी क्षेत्र में रहने वाले गुर्जर समाज को हमेशा राजनीतिक तौर पर जागरूक समाज के तौर पर गिना जाता है। गुर्जर समाज को राजनीतिक तौर पर जागरूक समाज के रूप में स्थापित करने में प्रसिद्ध नेता स्व. रामचन्द्र विकल तथा पूर्व विधायक स्व. महेन्द्र सिंह भाटी की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है। गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित दादरी नगर एक बार फिर बड़ा राजनीतिक केन्द्र बनने वाला है। मार्च के प्रथम सप्ताह में पूरे उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज के लाखों लोग एकत्र होंगे।

दादरी नगर बनेगा गुर्जर समाज की एकता का केन्द्र

राजनीतिक तथा सामाजिक रूप से ऐतिहासिक दादरी नगर में मार्च-2026 के प्रथम सप्ताह में गुर्जर समाज की विशाल पंचायत रखी गई। दादरी में होने वाले गुर्जर समाज के समागम को विशाल पीडीए भाईचारा रैली का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि दादरी में होने वाली विशाल पीडीए भाईचारा रैली में गुर्जर समाज अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करेगा। साथ ही यह रैली उत्तर प्रदेश में गुर्जर समाज की एकता का भी सबसे बड़ा कारण बनेगी। दादरी की रैली में उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के 135 विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले गुर्जर समाज के लोग भाग लेंगे।

दादरी की रैली की तैयारी के लिए हुई बैठक

दादरी में होने वाली विशाल पीडीए भाईचारा रैली की तैयारियों के लिए रविवार को दादरी क्षेत्र के सफीपुर गाँव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में घोषणा की गई कि मार्च-2026 के पहले सप्ताह में दादरी में होने वाली रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होंगे। समाजवादी पार्टी ने दादरी की रैली को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2027 का आगाज करने वाली रैली बताया है।

गुर्जर समाज में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा होगी दादरी की रैली

दादरी में होने वाली पीडीए की विशाल रैली को गुर्जर समाज में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है। दादरी की रैली के संयोजक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी हैं। दादरी की रैली की तैयारियों के लिए सफीपुर गाँव में आयोजित बैठक में राजकुमार भाटी ने दादरी की प्रस्तावित रैली के विषय में विस्तार से जानकारी दी है। 

दादरी रैली में शामिल होगा सर्वसमाज

दादरी में प्रस्तावित पीडीए भाईचारा रैली के संयोजक सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि अगस्त महीने से गुर्जर समाज में राजनीतिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक बीस जिलों के लगभग पचास विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए चौपालों का आयोजन किया जा चुका है । इस अभियान की कड़ी में मार्च के पहले सप्ताह में दादरी में विशाल पीडीए भाईचारा रैली का आयोजन किया जाएगा । इस रैली को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे । इस रैली में सर्व समाज के लोग सम्मिलित होंगे जिनमें गुर्जर समाज की  भागीदारी विशेष रूप से रहेगी । गुर्जर समाज की जनसंख्या वाले सभी 142 विधानसभा क्षेत्र से इस रैली में लोग आएंगे। आज सफीपुर गांव में रैली की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई जिसमें लगभग 135 विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने हिस्सा लिया । मीटिंग में शामिल होने वालों में चौधरी इलम सिंह (मुजफ्फरनगर), उदयवीर सिंह (मेरठ), कुंवर देवेन्द्र सिंह, धर्मवीर खटाना (सहारनपुर), भारत सिंह चावड़ा, अबू बकर पवार (सहारनपुर), सतीश गुर्जर (मुजफ्फरनगर), तौकीर गुर्जर (अमेठी), हसीब अहमद (बाराबंकी), तंजील गुर्जर (गोरखपुर), राहुल नागर (अमरोहा), उपदेश गुर्जर (बदायूं), जगपाल भाटी (बरेली), काशी प्रधान (बागपत), कर्मवीर गुमि (मेरठ), भारत सिंह चावड़ा (बुलंदशहर), आनंद गुर्जर (हापुड़), अमित गुर्जर (सहारनपुर), लाला गुर्जर, पहलाद गुर्जर (आगरा), देवेन्द्र गुर्जर (फिरोजाबााद) तथा लखन गुर्जर (मथुरा) के नाम उल्लेखनीय रहे।

दादरी रैली में उत्तर प्रदेश के 30 जिलों से आएंगे लोग

रैली के संयोजक राजकुमार भाटी ने बताया कि रैली में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, आगरा, लखनऊ, झाँसी, बाराबंकी, मथुरा, अमेठी, बुलंदशहर, राय बरेली, गौतम बुद्ध नगर, शाहजहांपुर,गाजियाबाद, पीली भीत, हापुड, बरेली, मेरठ, बदायूं, बागपत, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, जालौन, सोनभद्र, श्रावस्ती, सम्भल एवं अलीगढ़ जिलों के लोग भाग लेंगे। Dadri News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दादरी थाने की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी हत्यारों को दबोचा

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अनुज (निवासी ग्राम चक्रसेनपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर) और सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा (निवासी ग्राम ऊँचा हमीरपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

दादरी थाना पुलिस का बड़ा ऑपरेशन
दादरी थाना पुलिस का बड़ा ऑपरेशन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar10 Jan 2026 12:13 PM
bookmark

Dadri News : दादरी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित दो इनामी अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर रात के समय टीम ने जारचा की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश हुई तो जवाबी कार्रवाई की स्थिति बनी, जिसके बाद दोनों अभियुक्त दबोचे गए। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अनुज (निवासी ग्राम चक्रसेनपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर) और सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा (निवासी ग्राम ऊँचा हमीरपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरामदगी का ब्योरा

पुलिस के अनुसार, मौके से दोनों आरोपियों के पास से अलग-अलग तमंचे, खाली खोखे, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इनका इस्तेमाल पहले किसी और वारदात में तो नहीं किया गया। पुलिस अब हथियारों के स्रोत, सप्लाई चेन और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालते हुए अन्य मामलों से संभावित लिंक तलाश रही है।

ग्राम कैमराला हत्याकांड से जुड़ा मामला

दादरी थाना क्षेत्र के ग्राम कैमराला में कुछ दिन पहले हुई मारपीट ने तब संगीन मोड़ ले लिया, जब एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में दादरी थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान अनुज और सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ की भूमिका सामने आई, लेकिन दोनों लगातार ठिकाने बदलते रहे और गिरफ्तारी से बचते रहे। फरारी लंबी खिंचने पर पुलिस ने दबाव बढ़ाते हुए दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। Dadri News

संबंधित खबरें