Katrina Vicky wedding कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में करण जौहर, फराह खान समेत ये 120 गेस्ट होंगे शामिल, देखें List

PicsArt 12 07 12.42.52
Katrina Vicky wedding (PC-WION)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 05:04 AM
bookmark
विकी कौशल और कैटरीना कैफ (katrina kaif Vicky Kaushal wedding) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कड़ी सुरक्षा के बीच शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। खास मेहमानों, करीबी दोस्तों और गिने चुने सितारों के बीच ये दोनो शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। खबरों के मुताबिक कैटरीना और विकी अपने परिवार वालों और कुछ खास दोस्तों के साथ 6 दिसंबर सोमवार को शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। करण जौहर और फराह खान समेत शामिल होंगे ये सितारे - (#KatrinaVickywedding #KatrinaKaif #VickyKatrinaWedding) बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी, कैटरीना और विक्की (Katrina Kaif vicky Kaushal wedding)की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिस्ट सामने आ गई है। राजस्थान (Rajasthan) के बरवारा (Barwara) में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट (Six sense Fort) में हो रही इस ग्रैंड वेडिंग में करण जौहर (Karan Johar) और फराह खान (Farah Khan) समेत कई बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। अभी तक शादी में शामिल होने वाले जिन सितारों के नाम सामने आए हैं वो है- करन जौहर (Karan Johar), फराह खान(Farah Khan)नित्या मेहरा (Nitya Mehara), अंगद बेदी(Angad Bedi), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), कबीर खान (Kabir Khan), मिनी माथुर (Mini Mathur), सनी कौशल(Sunny Kaushal), शबरी वाघ (Shabri Vagh) इत्यादि। आज से शुरू हो रही शादी की रस्में - कैटरीना कैफ और विकी कौशल (Katrina Kaif vicky Kaushal wedding) की शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएगी। 7 दिसंबर को मेहंदी की रस्म के बाद 8 को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर को यह दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। Read This Also- Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: ऐसे शुरू हुआ विक्‍की कौशल-कटरीना कैफ का प्‍यार, इस होटल में करेंगे शादी
अगली खबर पढ़ें

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: ऐसे शुरू हुआ विक्‍की कौशल-कटरीना कैफ का प्‍यार, इस होटल में करेंगे शादी

Vicky kaushal katrina kaif 16382
Source; India tv
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:38 AM
bookmark

मुंबई:कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बाॅलीवुड के सबसे शानदार कपल में से एक हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर किसी से कुछ भी साझा नहीं किया था। अभी की बात करें तो बाॅलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के बीच उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कटरीना और विक्की कौशल अपनी जिदंगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों 7 से 9 दिसंबर के बीच 700 साल पुराने राजस्थान के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसको दोनों को बेसबरी से इंतजार है। कटरीना और विक्की कौशल अपनी शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) को पूरी तरह से सीक्रेट रखने की सोच रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब उनकी शादी के साथ लव स्टोरी का सिलसिला भी सामने आ चुका है, जिसको छुपाने का प्रयास किया गया था।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कभी भी अपने रिश्ते को कभी स्वीकारा नहीं था। ऐसे में बहुत कम लोग सुनते हैं कि दोनों की लव स्टोरी किस तरह से शुरु हुई थी।

मजाक से शुरू हुआ था उनकी लव स्टोरी का सफर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी का सफर काफी मजेदार तरीके से शुरु हो गया था। कटरीना और विक्की की कहानी करण जौहर के चेट शो के दौरान शुरु हो गई थी। इस शो में जब विक्की कौशल बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे, तब करण जौहर ने विक्की कौशल से बताया था कि कटरीना कैफ उनके साथ काम करने का मन बना रही हैं। उनको लग रहा है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी काफी जमेगी। करण जौहर की इस बात पर विक्की कौशल काफी खुश हुए थे।

कई बार दोनों दिखे एक साथ कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने प्यार को लेकर काफी खामोशी बनाए हुए थे। दोनों ने अचानक से अपनी शादी को लेकर खुलासा किया। लेकिन दोनों जब एक साथ दिखाए पड़ते थे तो उनके बीच की कनेक्शन साफ तरीके से नजर आता था। इतना ही नहीं, दोनों एक इंटरव्यू में भी एक साथ नजर आए हैं, जिसमें दोनों को एक साथ देखकर फैंस का काफी अच्छा लगा था। इसके अलावा, कटरीना और विक्की दिवाली पार्टीज से लेकर इवेंट्स तक में साथ नजर आ चुके हैं।

(Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding)

अगली खबर पढ़ें

Bollywood News : क्या किसी रिश्ते में हैं कंगना ?

WhatsApp Image 2021 11 30 at 11.28.53 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2021 06:22 AM
bookmark

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपनी बयानों के चलते खबरों में रहती है लेकिन लम्बे समय बाद वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इशारा किया था कि उनकी ज़िन्दगी में किसी की एंट्री हो चुकी है। वही आज कंगना ने जो पोस्ट शेयर किया है उससे लोगो को उनकी लव लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने में काफी इंटरेस्ट आ गया है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉयफ्रेंड की बाहों में सिमटी एक महिला की तस्वीर शेयर करते हुए क्रिपटिक पोस्ट लिखा है। तस्वीर में दो लोगों को गले लगते हुए दिखाया गया है, जिसके कैप्शन में कंगना ने लिखा है, "तेरे लिए हम हैं जिए...कितने सितम हम पे सनम..." कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है और हर कोई सिर्फ और सिर्फ उनके दिल का हाल जानना चाहता है।

कंगना की यह पोस्ट देखकर साफ जाहिर है कि उन्हें एक बार फिर से प्यार पर भरोसा हो चला है। इतना ही नहीं उनकी जिंदगी में भी किसी स्पेशल की एंट्री हो चुकी है। हालांकि ये स्पेशल कौन है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। कुछ ही दिनों पहले कंगना ने अपनी शादी को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि वो अगले 5 साल में शादी करना चाहती हैं और खुद को मां के तौर पर देखती हैं। कंगना ने ये भी कहा कि जल्द ही उनके पार्टनर के बारे में सबको पता चल जाएगा।

बता दें कि 'तेरे लिए हम है जिए.... साल 2004 में आई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म का एक सुपरहिट गाना है जिसके बोल जावेद अख्तर की कलम से लिखे गए हैं। बता दें कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हमेशा से किसी न किसी मुद्दे को लेकर लड़ाई चलती ही रहती है।