Sahara Refund Deficiency Communicated Status: सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वाले को आ रहा डिफिसिएन्सी स्टेटस, जानें इसका मतलब और क्या उठाना होगा कदम

अगर आप भी सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन किए हैं तो आपको भी इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि आवेदन करने वालों को एक स्टेटस मैसेज आ रहा है और हर आवेदन करने वालों को इस बारे में जानना बेहद जरूरी है।

What is Sahara Refund Deficiency Communicated Status message received by sahara refund portal applicants
what is Sahara Refund Deficiency Communicated Status message received by sahara refund portal applicants
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2023 12:17 AM
bookmark
Sahara Refund Deficiency Communicated Status: अगर आप भी सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है। हाल में जिन लोगों ने आवेदन किया है उन्हें "सहारा रिफंड डिफिसिएन्सी कम्युनिकेटेड स्टेटस" (Sahara Refund Deficiency Communicated Status) दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह डिफिसिएन्सी स्टेटस क्या है और आवेदन करने वालों को इस पर क्यों ध्यान देना चाहिए, आइए आज के इस लेख में हम इसे जान लेते हैं। दरअसल, जिन लोगों के आवेदन में कुछ कमी पाई गई है, उन्हें सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा यह डिफिसिएन्सी स्टेटस भेजा जा रहा है और उनसे आवेदन में किए गए भूल को सुधारने की बात कही जा रही है। ऐसे में किन किन-किन कमियों के कारण लोगों को यह स्टेटस मिल रहा है और इसे कैसे चेक किया जाएगा, आइए जान लेते हैं।

इन कारणों के चलते दिखा रहा है आपको डिफिसिएन्सी स्टेटस

बता दें कि जिन लोगों को यह डिफिसिएन्सी स्टेटस दिख रहा है, उनके आवेदन में यह कमी हो सकती है। अगर आपका आवेदन पत्र सही से नहीं भरा होगा तो इस हालत में आपको यह डिफिसिएन्सी स्टेटस दिख सकता है। यही नहीं अगर आप अपने दावे में अपर्याप्त या गैर-जरूरी दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए होंगे तो भी आपको यह स्टेटस दिख सकता है। इन सब के अलावा दस्तावेजों को भी सही तरीके से अपलोड नहीं करने पर आपको यह एरर दिख सकता है। जानने वाले यह कहते है कि आवेदन पत्र को व्याकरणिक शुद्धता के साथ नहीं भरने पर भी यह स्टेटस दिख सकता है। ऐसे में आपके आवेदन में भी यह एरर दिख रहा है कि नहीं, आइए जान लेते हैं कि उसे कैसे चेक करें।

ऐसे करें डिफिसिएन्सी स्टेटस को चेक

अगर आपको भी पता करना है कि आपके आवेदन की स्थिति क्या है और कही आपको भी नहीं यह एरर आया है तो इस हालत में आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। स्टेप्स 1. इसके लिए सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in) पर जाना होगा। स्टेप्स 2. और फिर "जमाकर्ता लॉगिन" पर क्लिक कर लॉगइन करना होगा। स्टेप्स 3. फिर आपसे आपका आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। स्टेप्स 4. निजी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको "संपष्ट करें" पर क्लिक करना होगा। स्टेप्स 5. इसके बाद आपका आवेदन आपके सामने आ जाएगा, आप इसे सही से चेक कर लें। स्टेप्स 6. आवेदन में कुछ कमी होने पर आपको "सहारा रिफंड डिफिसिएन्सी कम्युनिकेटेड स्टेटस" दिखाई देगा। स्टेप्स 7. ऐसे में इस स्थिति पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमें आपकी कमी की जानकारी दी जाएगी। स्टेप्स 8. अंत में अपने कमी को ठीक करने के बाद आपको "संपादित करें या सुधार करें" वाले विकल्प का उपयोग करना होगा और अपने आवेदन को फिर से सबमिट करना होगा।
अगली खबर पढ़ें

Amazon Lays Off: अमेजन में सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार, इस डिवीजन में होने जा रही बड़ी छंटनी

57yh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Nov 2023 02:18 PM
bookmark
Amazon Lays Off: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने जा रहा है जिसके तहत वह कई डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन एलेक्सा डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। अमेजन इसको लेकर जल्द ही कर्मचारियों को इमेल भेजेगा। कंपनी के मुताबिक, वह रिसोर्सेज और जेनेरिक एआई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेगी। अमेजन के ईमेल के अनुसार, एलेक्सा और फायर टीवी के वाइस प्रेसीडेंट डेन‍ियल रौश ने कहा, 'कंपनी सैकड़ों रोल खत्म कर रही है। हम अपने कुछ प्रयासों को अपनी व्यवसाय प्राथमिकता के साथ बेहतर ढंग से संयोजित करने के लिए शिफ्ट कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वह ग्राहकों के लिए सबसे अधिक मायने रखता है।' डेन‍ियल रौश ने कहा कि कंपनी अगले हफ्ते भारत में प्रभावित सहकर्मियों के साथ बातचीत करेगी। गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने डिवाइसेस एंड सर्विसेज डिवीजन में छंटनी की थी। रौश ने कहा कि जेनेरेटिव एआई में निवेश 'पहले से कहीं अधिक सहज, इंटेलिटेंट और उपयोगी एलेक्सा के लिए हमारे दृष्टिकोण को करीब ला रहा है। उन्होंने कहा, हम अमेरिका और कनाडा में उन सहकर्मियों तक पहुंचेंगे जो इन भूमिकाओं (रोल) में कटौती से प्रभावित हैं। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गोल्ड निवेशकों की बल्ले बल्ले, (आरबीआई) ने दिया बड़ा मौका

RBI ने 20 नवंबर 2023 को प्री-मैच्योर रिडम्पशन वाले गोल्ड बॉन्ड के लिए रेट फिक्स किया है.

Gold e1700294913825
Sovereign Gold Bond
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
Sovereign Gold Bond : अगर आप सोने में निवेश करना पसंद करते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक शानदार माध्यम है. इसमें निवेशक को  1 ग्राम तक भी गोल्ड खरीदने का मौका मिलता है. लॉकर में रखने का भी झंझट नहीं है. RBI ने 20 नवंबर 2023 को प्री-मैच्योर रिडम्पशन वाले गोल्ड बॉन्ड के लिए रेट फिक्स किया है. यह प्रति ग्राम 6076 रुपए होगा. बता दें कि 8 सालों में निवेशक को 20% का ब्याज मिलता है और कैपिटल गेन पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.

5 साल बाद समयपूर्व (प्री मच्योर) रिडम्पशन कराया जा सकता है

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 20 नवंबर को देय सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की समयपूर्व वापसी यानि Pre Mature की कीमत 6,076 रुपये प्रति यूनिट होगी। "20 नवंबर, 2023 को समय से पहले प्री मच्योर मूल्य 6,076 रुपये प्रति यूनिट एसजीबी होगा, जो तीन व्यावसायिक दिनों - 15, 16 और 17 नवंबर, 2023 के लिए सोने की कीमत के बंद होने के साधारण औसत पर आधारित होगा।"

क्या है Sovereign Gold Bond

Sovereign Gold Bond  सोने के ग्राम में अंकित सरकारी प्रतिभूतियां हैं। वे भौतिक सोना रखने के विकल्प हैं। यह बांड भारत सरकार की ओर से RBI द्वारा जारी किया जाता है। 14 जनवरी, 2016 को जारी एसजीबी पर सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ऐसे स्वर्ण बांड जारी होने की तारीख से पांचवें वर्ष के बाद ब्याज देय होने की तारीख पर रिडम्पशन की अनुमति दी जा सकती है। RBI की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 6 अक्टूबर 2017 को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई निवेशक Sovereign Gold Bond में निवेश करता है तो 5 साल पूरा होने के बाद वह प्री-मैच्योर रिडम्पशन करा सकता है. वैसे यह गोल्ड बॉन्ड 8 साल में मैच्योर होता है.  नियम के मुताबिक, जिस तारीख को SGB को इश्यू किया गया है उसके 5 साल बाद इसे प्रीमैच्योर रिडम्पशन कराया जा सकता है. तारीख का निर्धारण जिस तारीख से ब्याज देय है उसके आधार पर होगा.

SGB 2017-18 Series VIII सिरीज में होगा प्रीमैच्योर रिडम्पशन

रिजर्व बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आठवीं सिरीज (SGB 2017-18 Series VIII) के लिए रिडम्पशन की डेट 20 नवंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए कीमत 6076 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है. यह कीमत बीते तीन दिनों के क्लोजिंग का ऐवरेज होता है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आपकी भी नहीं आई है किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त तो अभी करें यह काम, जानें क्या है इसका समाधान और तरीका