Independence Day 2023: प्रधानमंत्री की नई पहल,लाल किले में मुख्य अतिथि होंगे ग्रामीण भारत के 1800 श्रम योगी

Lalkila e1692014599613
Independence Day 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:58 PM
bookmark
Independence Day 2023: मीना कौशिक की विशेष रिपोर्ट / राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से 77वां स्वतंत्रता दिवस इस बार कुछ अनूठे ही अंदाज में होगा। जहां एक तरफ लाल किले की प्राचीर पर जी-20 "लोगो" और फूलों की सजावट का अद्भुत नजारा होगा वहीं ग्रामीण भारत के विभिन्न राज्यों के 75 युगल पारंपरिक वेशभूषा में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। प्रधानमंत्री ने इस बार एक और नई पहल की शुरुआत की है जिसमें 77 वे राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले पर 1800 मुख्य अतिथि सरपंच विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें से 660 मुख्य अतिथि ग्रामीण भारत के वाइब्रेट विलेज से आमंत्रित किया जा रहे हैं जिन्हें आप भारतीय संस्कृति के भागीदार के रूप में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनते हुए देखेंगे।

Independence Day 2023 ग्रामीण भारत के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि बनाने की नई पहल...

हमारे देश की मिट्टी की सोंधी गंध ग्रामीण संस्कृति में ही बसती है इसलिए अमृत काल के प्रवेश में ग्रामीण भारत के 1800 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि होने का अहम हिस्सा बनाया है।, वो श्रम योगी जिन्होंने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुवारे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 12 मार्च को शुरू किया था, 77 वे राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले की प्राचीर से इसका समापन किया जा रहा है। लाल किला भारत के विकास और भारत के अनूठे अंदाज के तमाम ऐतिहासिक क्षणों का गवाह रहा है। और हर बार देशवासी लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के अभिभाषण के साथ अपने देश के लिए अपने सपनों के भारत के लिए नई-नई योजनाओं का और उद्घोषणाओं का इंतजार भी करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 77वें राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले की प्राचीन से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर विकास की योजना का तोहफा भी यहीं से देना चाहते थे लेकिन भारत की सांस्कृतिक विरासत को समेत थे 1300 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के तोहफे को उन्होंने उसके उद्घाटन पर ही देश को समर्पित कर दिया। यानी राष्ट्रीय पर्व से पहले ही उन्होंने देश को भारतीय संस्कृति की विरासत मैंने चार चांद लगाने की शुरुआत कर दी है

Independence Day 2023 सेल्फी प्रेमियों के लिए 15 अगस्त का अनूठा नजारा..

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं. लाल किला पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे. रक्षा सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), दिल्ली क्षेत्र का परिचय प्रधानमंत्री से कराएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी और नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल रहेंगे

Independence Day 2023 सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

10,000 से अधिक जवान होंगे तैनात सीसीटीवी कैमरों की नजर चप्पे-चप्पे पर लाल किले पर सुरक्षा इंतजाम की बात करें तो लाल किले के रूट पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे,1 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सभी आने जाने वाले लोगों पर और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसी के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा, FRS कैमरा भी लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रूफ टॉप पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. वहीं, लाल किले के पास एंटी ड्रोन, एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी स्निकिंग सिस्टम भी लगाया गया है.

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नर की अनूठी पहल, स्लम एरिया के बच्चों को दी जा रही शिक्षा

 
अगली खबर पढ़ें

Shimla Landslide: शिमला में कुदरत के कहर के चलते शिव मंदिर ढहा, 50 लोगो के दबे होने की आशंका,9 शव निकाले गये

Kudarat
Shimla Landslide:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:30 AM
bookmark
Shimla Landslide: हिमांचल प्रदेश मे बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है । बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है। इसकी वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं। इसी बारिश के चलते शिमला के समरहिल इलाके मे एक शिव मंदिर इसकी चपेट मे आ गया । सावन का सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी जिसकी वजह से करीब 50 लोगो के मलबे दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू करके 9 शव बरामद कर लिये गयें है । Shimla Landslide: यह घटना शिमला के समरहिल इलाके की है जहा यह हादसा हुआ । इस इलाके मे एक शिव मंदिर है जहा प्रतिदिन लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते है । सावन का सोमवार होने की वजह मंदिर मे ज्यादा भीड़ थी। जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु मन्दिर मे पूजा करने पहुचें थे। तभी वहा लैंडस्लाइड हुआ और लोग मलबे मे दब गयें । बडी बात यह है कि यहा लगातार लैंडस्लाइड  जारी है । स्थानीय प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य मे लगा हुआ है । स्थानीय लोगो का कहना है कि मलबे मे कई लोग के दबे होने की आशंका है ।

Shimla Landslide: सुखविंदर सिंह ने ट्विट किया:

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर कहा कि शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। अब तक 9 शव मलबे से निकले जा चुके है जिसमे दो बच्चें भी है । फिलहाल कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है । जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या मे लोगो के मलबे मे दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।

कुदरत का कहर जारी है:

पहाड़ी राज्यों पर कुदरत का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। दोनों पहाड़ी राज्यों में कुदरत कहर टूटा रहा है ।भारी बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. दोनों राज्यों में अलर्ट जारी है ।जहां मंडी में ब्यास नदी उफान पर है।ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेज बंद कर दिये है ।जहां मंडी में ब्यास नदी उफान पर है। तो पौड़ी गड़वाल में अलखनंदा की लहरें डरा रही है ।

Farmer News : बिना डिग्री के मात्र 15 दिन में बने खाद बीज के व्यापारी,कम लागत में करें लाखों की कमाई

अगली खबर पढ़ें

Independence day 2023:इस बार 15 अगस्त पर ऐसा हो आपका परिधान,कि हर किसी कि निगाह हो आप पर

Tiranga
Indipendence day 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Aug 2023 04:20 PM
bookmark
  Independence day 2023 भारतीय संस्कृति के तमाम रंगों में यूं तो हम आमतौर पर इंद्रधनुषी बने ही रहते हैं, लेकिन हम आपके लिए कुछ अनूठे अंदाज ला रहे हैं तिरंगे के साथ... 15 अगस्त या फिर राष्ट्रीय पर्व के आते ही जब स्कूल में टीचर बच्चों को राष्ट्रीय पर्व के अंदाज में आने के लिए कहती हैं तब मां-बाप चिंतित हो जाते हैं हम उन बच्चों को अलग-अलग अनूठे अंदाज कैसे दिखाएं... या फिर युवक और महिलाएं सोचते हैं कि हम तिरंगे में सबसे अलग कैसे आकर्षण का केंद्र बने?... इसके लिए हम आपको कुछ अनूठे अनूठे अंदाज दे रहे हैं फैशन के, -तमाम रंग तिरंगे के संग.... हमारे हस्तशिल्प जगत और वस्त्र फैशन उद्योग ने तिरंगे में तमाम तरह की क्रांति की है जिसे आप हर अंदाज में अपना सकते हैं, आइये देखिए कुछ अलग अंदाज और सजे कुछ इस तरह...

Independence day 2023 महिलाओं के लिए भारतीय पारंपरिक साड़ी के साथ तिरंगे की खूबसूरती...

[caption id="attachment_107762" align="aligncenter" width="746"]independence day 2023 independence day 2023[/caption]   पारंपरिक रूप में साड़ी भारतीय नारियों पर खूब फबती है और इसलिए वस्त्र जगत में तिरंगे में एक से बढ़कर एक साड़ियां हमारे फैशन परिधानों में शामिल कर दी है और अपने 15 अगस्त के पर्व को आप कुछ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजॉन तक, चांदनी चौक से लेकर देशभर के साप्ताहिक बाजारों तक, बाजारों से लेकर दुकानों तक सभी जगह आपको तिरंगे की खूबसूरत एक से बढ़कर एक साड़ियां आपका मन ललचाने के लिए तैयार है... इस रूप में आप राष्ट्रीय पर्व की कुछ अलग ही मिस इंडिया दिखाई देगी।

बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक शर्ट और फ्रॉक

[caption id="attachment_107723" align="aligncenter" width="509"]Independence day 2023 Independence day 2023[/caption] परिधान जगत ने बच्चों के लिए भी तिरंगे में एक से बढ़कर एक शर्ट और फ्रॉक डिजाइन किए हैं। इन डिजाइनों की रचनात्मकता देखते ही बनती है। Independence day 2023  पगड़ी और कुर्ते पारंपरिक पगड़ी और पारंपरिक कुर्ते का मेल तो हमेशा से भारतीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। हमारे युवा पैंट शर्ट पहन के इंग्लिश बनने के भूल भुलैया से निकलकर ट्रेडिशनल वाइट कुर्ते और सर पर लगे रंग बिरंगी तिरंगे की पगड़ियों मैं गर्व महसूस कर रहे हैं। तिरंगे की मॉडलिंग में आपकी खूबसूरती आपका व्यक्तित्व और आत्मविश्वास हमारे देश की शान है। [caption id="attachment_107763" align="aligncenter" width="817"]independence day 2023 independence day 2023[/caption] कलाइयों पर हेयर बैंड और छाती पर एक से बढ़कर एक ब्रॉस... तिरंगा मार्केट में चौतरफा नए-नए डिजाइन के हेयर बैंड कलाई बैंड फ्रेंडशिप बैंड मार्केट में उतारे हैं। हर जगह तिरंगे की शान है। आप सजे और सजा कर अपने पूरे परिवार को एहसास करें अपनी आजादी के तिरंगे की शान का अपनी सांसों के साथ.... घर दफ्तर सजाने के लिए तिरंगे की लड़ियां तिरंगे के गुब्बारे. इनसे अपने घर को सज़ा कर अमृत महोत्सव का एक अनूठा बेमिसाल घर बनाइये। तकिए और पेंटिंग्स मैं भी तिरंगे के रंग। [caption id="attachment_107726" align="aligncenter" width="786"]Independence day 2023 Independence day 2023[/caption] राष्ट्रीय पर्व पर हमारे घर दफ्तर के अलावा हमारे टेबल सोफा कवर भी तिरंगे के रंग में बाजार में उतारे गए हैं बनाये इन्हें अपने घर की खूबसूरत शान। तिरंगे की रोशनी तमाम तरह की तिरंगे की लड़ियां, तरह तरह के प्रकाश करने वाले तिरंगे के लैंप ,टेबल लैंप और बल्ब की शान, तिरंगे की चकाचौंध विश्व भर में शान शौकत दिखाने के लिए बाजारों में आ गई है, जिंदगी को बनाएं तिरंगे से हसीन और बता दीजिए हम भी किसी से कम नहीं, हमारा तिरंगा ,हमारी जान ,हमारी पहचान, हमारा गौरव हमारी संस्कृति। प्रस्तुत कर्ता मीना कौशिक ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

Delhi News युवा बन रहे हैं मिसाल : यमुना नदी को बचाने के लिए कर रहे हैं रात दिन प्रयास