sleep job : दिनभर सो कर आप कमा सकते हैं 2 लाख रुपये, अभी अप्लाई करें

Sleep 604 1562240681
sleep job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 FEB 2022 01:49 PM
bookmark

sleep job: यदि आपको देर तक बिस्तर पर लेटे रहने और देर तक सोने (sleep job) की आदत है तो आपकी यह आदत आपको जॉब भी दिला सकती है। जी हां, यह सच है एक कंपनी आपको केवल सोने की नौकरी (sleep job) प्रदान कर रही है। यानि आपको सोना (sleep job) है और आप दो लाख रुपये महीना कमा सकते हैं। यह नौकरी आपको कैसे मिलेगी, इसके लिए पूरी खबर पढ़िए...

स्लीप जंकी (Sleep Junkie) नामक कंपनी यह जॉब दे रही है, जिसमें कंपनी अपने तकिए, आई मास्क और बिस्तर की टेस्टिंग करने के लिए ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं, जो इसका अच्छे से रिव्यू दे सकें। दो महीने के दौरान चुने हुए लोगों को आठ अलग-अलग प्रोडक्ट का रिव्यू करना है। हर एक प्रोडक्ट का हफ्ते में एक बार अनुभव बताना होगा। फिर वे इस बात की समीक्षा करेंगे कि उन्होंने अपनी नींद की क्वालिटी और क्वांटिटी में अंतर देखा है या नहीं।

ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो रिव्यू फॉर्म भर सकते हैं, जिसको पूरा होने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ऐसे कैंडिडेट को सेलेक्ट करने के बाद इस स्लीपर जॉब के लिए कुल 2000 डॉलर यानी डेढ़ लाख रुपए का पेमेंट करेगी। दो महीने के इस ट्रायल में 8 हफ्ते के दौरान यह घटकर 250 डॉलर प्रति घंटा हो जाता है। यानि आपको हर घंटे के 18 हजार रुपए कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू देने के लिए दिए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तारीख कंपनी की इस सोने की जॉब पाने वाले लोग 14 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए जो स्लीप ट्रैकिंग ऐप्स से लैस हो। कंपनी का कहना है कि वह 18 मार्च को 'विश्व नींद दिवस' से पहले एक अध्ययन में चयनित अनिद्रा की समीक्षाओं को प्रकाशित करने की उम्मीद करती है।

अगर आप भी इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेंः

https://www.sleepjunkie.com/sleeping-aid-application/

अगली खबर पढ़ें

Earthquake: दिल्ली, नोएडा, जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके......

Earthquake: दिल्ली, नोएडा, जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके......
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 FEB 2022 00:37 PM
bookmark
Earthquake: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Earthquake) समेत देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  भूकंप सुबह करीब 9.45 बजे आया। जम्मू-कश्मीर में तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। अफगानिस्तान ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भूकंप का केंद्र 5.7 तीव्रता का था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र पर स्थित अक्षांश 36.340 और देशांतर 71.05 पर आज सुबह 9:45 बजे 5.7 रिचर स्केल का भूकंप आया। >> यह जरूर पढ़े:- Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम बदला, बारिश के साथ पारा गिरा, तेज हवाएं लौटीं इससे पहले दिन में, उत्तराखंड में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में जानकारी दी, "परिमाण का भूकंप: 3.6, 05-02-2022, 03:15:59 IST, अक्षांश: 31.14 और लंबा: 78.06, गहराई: 10 किमी, स्थान: उत्तरकाशी, उत्तराखंड, भारत के 58 किमी एनडब्ल्यू पर हुआ।" [caption id="attachment_16316" align="aligncenter" width="304"]National Center for Seismology Tweet on Earthquake National Center for Seismology Tweet on Earthquake[/caption] यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (The European Mediterranean Seismological Centre (EMSC) ने कहा कि, भूकंप जो 6.8 की प्रारंभिक तीव्रता से संशोधित हुआ, वह 209 किमी (130 मील) की गहराई पर था। >> यह जरूर पढ़े:- Fog in Delhi NCR: “पश्चिमी विक्षोभ” से दिल्ली में और तापमान गिरने की संभावनाए है… दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के नोएडा में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जम्मू में भी लोगों ने झटके महसूस किए। इसी तरह कश्मीर घाटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ निवासियों ने ट्वीट किया कि, कम से कम 20 सेकंड के लिए जमीन हिल गई। दिल्ली में भी लोगों ने ट्वीट किया कि उन्होंने झटके महसूस किए। दिल्ली से सटे शहर के निवासी शशांक सिंह ने ट्वीट किया और कहा की, "मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है और मैंने अपनी आँखें बंद करना शुरू कर दिया, जब अचानक मैंने पंखे की तरफ देखा और महसूस किया कि, यह भूकंप है। नोएडा में लगभग 25-30 सेकंड के लिए जोरदार झटके महसूस किए गए।" >> यह जरूर पढ़े:- Petrol Diesel Prices: रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के कारन महंगा हुआ कच्चा तेल
अगली खबर पढ़ें

make money trick एक स्कूली छात्र कैसे बन गया मालामाल, स्कूल में करता था ये काम

make money trick एक स्कूली छात्र कैसे बन गया मालामाल, स्कूल में करता था ये काम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 FEB 2022 03:02 PM
bookmark

make money trick : प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, इस कहावत को (make money trick) अमेरिका के एक बच्चे ने सच कर दिखाया है। वहां पर एक छात्र ने दिमाग लगाया और स्कूल के खाली समय में ऐसा काम किया, जिससे उसकी काफी आमदनी होने लगी। साथ ही उसकी चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है।

दरअसल शिकागो का एक छात्र सभी बच्चों की तरह स्कूल पढ़ने जाता था, लेकिन जब खाली पीरियड होता तो वो वॉफल बेचकर पैसे कमाने लगता। कुछ ही दिनों में उसका ये आइडिया हिट साबित हुआ। छात्रों को ये आइडिया काफी पसंद आया, वो उस बच्चे को अपना हीरो मान रहे थे, लेकिन स्कूल ने इसे गंभीर मामला मानते हुए उसे निकाल दिया। एक अमेरिकी पोर्टल के अनुसार बच्चे ने स्कूल के एक खाली कमरे में वॉफल मेकर मशीन लगा दी थी। इससे वो वॉफल बनाकर वहां के बच्चों के बेचने लगा। शुरू में स्कूल मैनेजमेंट को इस बात का पता भी नहीं चला और वो कम उम्र का लड़का पैसे कमाता गया, लेकिन दो हफ्ते बाद उसकी पोल खुल गई। जिस पर उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। वैसे ये लड़का अब शिकागो में फेमस हो गया है। जिस वजह से कमेडियन जैकी ने भी उसके समर्थन में ट्वीट किया। जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। इसके अलावा बहुत से लोगों ने बच्चे का समर्थन करते हुए उसके निलंबन को गलत बताया। वैसे अब लोग उसे 'वॉफल मैन' कहकर बुला रहे हैं। कमेडियन के ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट करके बताया कि उसका बेटा भी इसी तरह का था। वो स्कूल में हैलोवीन कैंडी बेचता था। कुछ दिनों में उनकी सेल इतनी बढ़ गई कि उसने स्कूल के दो कर्मचारियों को काम पर रख लिया। हालांकि बाद में वो भी मुश्किल में पड़ गया था। एक दूसरे शख्स ने कमेंट कर लिखा कि बच्चा भविष्य का बेहतरीन बिजनेसमैन है, स्कूल को उसकी कद्र करनी चाहिए।