Tuesday, 3 December 2024

OLD PENSION SCHEME: पुरानी पेंशन को लेकर रामलीला मैदान में संग्राम

  OLD PENSION SCHEME: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे…

OLD PENSION SCHEME: पुरानी पेंशन को लेकर रामलीला मैदान में संग्राम

 

OLD PENSION SCHEME: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआइआर) ने संयुक्त रूप से आवाहन किया है । गुरुवार 10 अगस्त को होने वाले इस प्रदर्शन के लिये केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को एक जुट किया गया है । इस दौरान प्रदर्शन मे शामिल हो कर सभी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लड़ी जा रही जंग जारी रखनें की मांग की है । दोनों यूनियन ने दावा किया है कि महारैली में एक लाख से अधिक यूनियन के सदस्य पहुंचेंगे।

रामलीला मैदान मे आज महारैली का शक्तिप्रदर्शन:

OLD PENSION SCHEME बहाली को लेकर देशभर के केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी आज रामलीला मैदान मे हुंकार भरेंगे। दिल्ली मे आज महारैली मे शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर पुरानी पेंशन बहाली का दबाव बनायेंगे। इस प्रदर्शन को लेकर बुधवार को रेलवे स्टेशन पर एनआरएमयू के तत्वधान मे रेलवे कर्मचारियों ने बैठक पर बड़ी संख्या मे कर्मचारियों से दिल्ली पहुचने की अपील की ।

इस रैली का आह्वान ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआइआर) ने संयुक्त रूप से किया है। दोनों यूनियन ने दावा किया है कि महारैली में एक लाख से अधिक यूनियन के सदस्य पहुंचेंगे। सरकार ने अगर तब भी बात नहीं सुनी तो बड़े स्तर पर हर मंडल व जोन में रेलवे कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से अपनी मांग करेंगे। OLD PENSION SCHEME

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, एनजेसीए के राष्ट्रीय संयोजक और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा शुरू करने वाले कर्मचारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इसका कड़ा विरोध करता है। 2004 के बाद आये सभी केंद्रीय वा राज्य कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है क्योंकि उनको पुरानी पेंशन से वंचित रखा गया है । नई पेंशन योजना उनपर जबरन थोपी गयी है ।जिसकी वजह से लाखों कर्मचारियों का भविष्य अंधेरे मे हो गया है ।

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपल मिश्रा का कहना है कि इस रैली में देश भर से शिक्षकों, रक्षा कर्मियों और पूर्व अर्धसैनिक कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय, राज्य, रेलवे और पीएसयू कर्मचारियों सहित एक विविध प्रतिभागी समूह को आकर्षित करने की उम्मीद है।

भारत बंद और देश का संचालन ठप्प करने की चेतावनी:

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को अनदेखा नहीं कर सकती। आगामी चुनाव में रेल कर्मचारियों का वोट उसी पार्टी को जाएगा जो पुरानी पेंशन लागू करेगा। OLD PENSION SCHEME एक कर्मचारियों का मूल अधिकार है और ये अधिकार सरकार छीन नही सकती। सरकार अभी भी नही संभली तो भारत बंद के दौरान पूरे देश का संचालन ठप हो जायेगा।

रैली के लियें मुंबई से दिल्ली तक पूरी ट्रेन बुक की गयी:

आज तक प्राईवेट पार्टियां ही भारतीय रेल की पूरी ट्रेन बुक किया करती थी पर मध्य रेलवे के अग्रणी रेल यूनियन सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने रामलीला मैदान मे होने वाली देशव्यापी रैली के लियें 18 कोच वाली पूरी ट्रेन बुक कर नया ट्रेंड शुरू किया है । इस बुकिंग के लियें संघ ने पूरा पैसा भी अदा किया है । इस ट्रेन को ‘NPS से आजादी स्पेशल ट्रेन ‘ का नाम दिया गया है ।

World Dengue Prevention Day: जानलेवा हो सकता है डेंगू, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

 

Related Post