Chhattisgarh News : बस्तर में भाजपा नेता का शव मिला, हत्या की आशंका

Bjp neta 1
Dead body of BJP leader found in Bastar, fear of murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:40 AM
bookmark
जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता का शव बरामद किया गया है। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भाजपा के एक पूर्व विधायक ने हत्या की आशंका जताई है।

Chhattisgarh News

पारपा इलाके के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि सोमवार को बुधराम करतम (35) का शव जगदलपुर और गीदम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किलेपल गांव के पास एक पुलिया के नीचे मिला। करतम भाजपा की जिला इकाई के सचिव थे। चंद्राकर ने बताया कि करतम सुबह सैर के लिए निकले थे। जब वह घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की।

DELHI POLITICAL : काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे भाजपाई

स्थानीय लोगों ने करतम को उनके घर से करीब दो किलोमीटर दूर मृत अवस्था में पाया। उन्होंने कहा कि शव को डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

Chhattisgarh News

चंद्राकर ने कहा कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी। प्रथम दृष्टया चेहरे पर चोट के निशान किसी धारदार हथियार के नहीं लग रहे हैं। हालांकि, पुलिस दुर्घटना सहित सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।

Political News : तेलंगाना में कल बीआरएस की जनसभा में शामिल होंगे केजरीवाल, अखिलेश और वाम नेता

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप ने कहा कि किलेपाल के पूर्व सरपंच करतम पार्टी की बस्तर जिला इकाई के सचिव थे। कश्यप ने दावा किया कि जिन परिस्थितियों में करतम मृत पाए गए, उससे लगता है कि उनकी हत्या की गई है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Political News : तेलंगाना में कल बीआरएस की जनसभा में शामिल होंगे केजरीवाल, अखिलेश और वाम नेता

Kcr
Kejriwal, Akhilesh and Left leaders will attend BRS public meeting in Telangana tomorrow
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:13 AM
bookmark
हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुधवार को खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित करेगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा शामिल होंगे।

Political News

इस जनसभा को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा अपना नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद उसकी पहली जनसभा है और साथ ही इसमें विभिन्न विपक्षी दलों बीआरएस, आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और वाम दलों के नेता एक साथ दिखाई देंगे। बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तथा अन्य नेता बुधवार को खम्मम जाने से पहले हैदराबाद के समीप यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर जाएंगे, जिसका राव सरकार ने व्यापक स्तर पर पुनरुद्धार किया है।

Taj mahal: ताजमहल के 500 मीटर दायरे से नहीं हटेंगी दुकानें, SC ने दी राहत

बीआरएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बी. विनोद कुमार ने कहा कि हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में ये नेता तेलंगाना सरकार के नेत्र जांच कार्यक्रम ‘कांति वेलुगु’ के दूसरे चरण के उद्घाटन में शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और उदारवाद समेत संविधान की आत्मा को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीआरएस देश में ‘वैकल्पिक राजनीति’ लाने का प्रयास कर रही है।

Political News

यह पूछने पर कि क्या खम्मम जनसभा को 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकता की ओर एक कदम के तौर पर देखा जा सकता है, इस पर कुमार ने कहा कि यह केवल बार-बार दोहराए जाने वाले ‘मोर्चे’ का गठन नहीं है। बीआरएस देश के लोगों को ‘वैकल्पिक राजनीति’ देना चाहेगी।

GHAZIABAD KHAS: बनी पुलिस कमिश्नरी, बढ़ी मुसीबत

इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को यदाद्री मंदिर में ले जाने के लिए केसीआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री राव पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल्वाकुंतला परिवार के लिए मंदिर उद्योग केंद्र बन गए हैं। क्या केसीआर बीआरएस खम्मम जनसभा के मद्देनजर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह दिखाने के लिए ले जा रहे हैं कि हिंदू मंदिर निवेश का एक अवसर है? देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Sudarshan Patnaik : 5 हजार गेंदों और 5 टन के प्रयोग से बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

IMG 20230117 133942
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:51 PM
bookmark
रेत के जरिये अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वाले Sudarshan Patnaik को कौन नहीं जानता है लेकिन इस बार उन्होंने एक नया ही कीर्तिमान बना दिया है और उनकी इस कलाकृति को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा दर्ज भी किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा यह प्रमाणित भी किया जा चुका है रेत और हॉकी गेंदों के प्रयोग से बनी यह हॉकी अब तक की सबसे बड़ी हॉकी रेत कलाकृति है जिसे Sudarshan Patnaik ने कटक में महानदी के तट पर उकेरा है।

क्या बोले अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में Sudarshan Patnaik?

वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल की गयी रेत की इस हॉकी के बारे में बताते हुए प्रसिद्ध sand artist ने कहा कि उन्हें हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। जहाँ उन्होंने अपने 15 छात्रों के साथ मिलकर 10 जनवरी को यह 105 फीट लम्बी sand hockey stick बनाई थी। इसे बनने में उन्होंने हॉकी गेंदों का भी प्रयोग किया है जिनकी संख्या 5000 है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व एवं सम्मान की बात है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया आर्गेनाइजेशन की तरफ से उनकी इस कलाकृति को प्रमाणित किया गया है। उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर इस बेहतरीन कलाकृति को दो दिन की समयावधि में तैयार किया।

पद्मश्री से सम्मानित हैं भारत के मशहूर रेत कलाकार Sudarshan Patnaik

सुदर्शन ओड़िशा के रहने वाले हैं और वे काफ़ी लम्बे समय से अपनी रेत कला के प्रदर्शन को दिखाते आ रहे हैं। उनकी कला को कई बड़े मंचो पर सम्मान भी मिला है और भारत सरकार ने भी वर्ष 2014 में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया था। वे अक्सर अपनी कला का प्रयोग करते हुए कई महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देते हुए या कभी उनके जन्मदिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर दिखायी देते हैं। उन्होंने लता मंगेशकर से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक की हूबहू आकृति को रेत पर उकेरा है।

Ghazal Kumbh 2023 : कुम्भ नगरी हरिद्वार में हुआ एक अनोखा ‘कुम्भ’