Sunday, 5 May 2024

Ghazal Kumbh 2023 : कुम्भ नगरी हरिद्वार में हुआ एक अनोखा ‘कुम्भ’

हरिद्वार। बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल के सौजन्य से हरिद्वार में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय गज़ल कुंभ का आयोजन किया…

Ghazal Kumbh 2023 : कुम्भ नगरी हरिद्वार में हुआ एक अनोखा ‘कुम्भ’

हरिद्वार। बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल के सौजन्य से हरिद्वार में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय गज़ल कुंभ का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने किया।

Ghazal Kumbh 2023

Nepal Plane Crash : चार लापता लोगों की तलाश जारी, परिजनों को आज सौंपे जाएंगे शव

Ghazal Kumbh 2023

चार सत्रों में हुए इस दो दिवसीय गज़ल कुंभ में देशभर से पधारे लगभग 150 गजलकारों ने शानदार गज़ल पेश किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल से डॉ. श्वेता दीप्ति एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मधुप मोहता (IFS) और शैलेंद्र जैन अप्रिय (अमर भारती) पधारे।

इस अवसर पर प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी के सद्य प्रकाशित गज़ल संग्रह ‘सब मिट्टी’ का लोकार्पण एवं देहरादून के वरिष्ठ शायर अंबर खरबंदा को ‘गज़ल कुंभ—2023 सम्मान’ प्रदान किया गया।

Weather Update : ठंड में जम गया राजस्थान, फतेहपुर में पारा शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे

Ghazal Kumbh 2023

आयोजक संस्था अंजुमन फरोगे उर्दू के अध्यक्ष मोईन अख्तर अंसारी ने सभी गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक दीक्षित दनकौरी ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से प्रतिवर्ष निरंतर गज़ल कुंभ का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें देशभर के सैकड़ों वरिष्ठ और नवागंतुक गज़लकार अपना कलाम पेश कर चुके हैं।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post