Breaking News: पुणे में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो

Breaking copy
Breaking News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Nov 2022 03:41 PM
bookmark

Breaking News: यह ताजा खबर पुणे से है। जहां पर कुछ देर पहले एक ​बड़ी बिल्डिंग में आग लग गई है। आग लगने के कारण चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बना है। बचाव के लिए जहां दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है, वहीं पानी के तीन टैंकर भी मौके पर मौजूद है।

Breaking News

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पौने दस बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर के लुल्लानगर इलाके में एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और तीन पानी के टैंकर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बचाव कार्य जारी है।

संभावना जताई जा रही है कि रेस्तरां में कुछ लोग हो सकते हैं। दमकल विभाग के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं। आग किन कारणों से लगी, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। देखें ये वीडियो...

https://twitter.com/ANI/status/1587290232247885825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1587290232247885825%7Ctwgr%5E4e5464e34424c4113b5df027b009847125202435%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fmaharashtra%2Fbig-breaking-massive-fire-breaks-out-in-lullanagar-area-in-pune-watch-video-5716646%2F

विस्तृत समाचार की प्रतिक्षा करें...

Holidays In November 2022: इस महीने 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अन्य छुट्टियां

अगली खबर पढ़ें

Holidays In November 2022: इस महीने 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अन्य छुट्टियां

Bank Holiday 1
Holidays In November 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Nov 2022 03:21 PM
bookmark

Holidays In November 2022: आज से वर्ष 2022 का नवंबर माह शुरु हो चुका है। पिछले माह अक्टूबर में दीपावली पर्व समेत अनेक पर्व रहे, जिस कारण सरकारी और अर्धसरकारी अवकाश रहे। अब देखते हैं कि नवंबर माह में सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कितने दिन अवकाश रहेगा। नवंबर महीने में बैंकों में सिर्फ 10 छुट्टियां ही होंगी। अगर अगले कुछ दिनों में आपको बैंकों का कोई जरूरी काम करवाने के लिए ब्रांच पर जाना चाहते हैं तो यहां पर छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Holidays In November 2022

भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों में छुट्टियां निर्धारित करता है। रिजर्व बैंक प्रत्येक कैलेंडर वर्ष के लिए छुट्टियों की सूची तैयार करता है। नवंबर, 2022 में पूरे देश में 10 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने अवकाशों की जो सूची जारी की है, उनमें से कई राष्ट्रीय अवकाश भी हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर की होती हैं। उन दिनों बैंक शाखाएं इससे जुड़े राज्यों में ही बंद रहेंगी।

चालू रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं बैंकों में छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहती हैं। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होता है, क्योंकि, आज कल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने समेत कई बैंकिंग कामों के लिए बैंक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ता है, लेकिन, अभी भी कुछ ऐसे काम हैं, जो बैंक शाखा में जाकर ही किए जाते हैं। इसलिए, प्रत्येक बैंक ग्राहक को बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। ताकि उसके पास कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य है, तो वह छुट्टी के दिन से पहले इसे निपटा सकता है।

नवंबर माह की बैंक अवकाश की सूची

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बैंगलोर और इंफाल में बैंक अवकाश रहेगा।

6 नवंबर- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर – गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा और वंगला महोत्सव मनाया जाएगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

11 नवंबर – वांगला महोत्सव और कनकदास जयंती के कारण बैंगलोर और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

12 नवंबर- महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

13 नवंबर – रविवार की वजह से छुट्टी है।

20 नवंबर – रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है।

23 नवंबर – शिलांग में सेंग कुत्सनेम उत्सव पर बैंक अवकाश रहेगा।

26 नवंबर- महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

27 नवंबर – रविवार है. इसलिए इस दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा।

अगली खबर पढ़ें

बाबा मुख्यमंत्री ने दी ग्रेटर नोएडा को नई सौग़ात, 6500 करोड़ का होगा निवेश

IMG 20221101 WA0003
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Nov 2022 02:08 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के सबसे बड़े डाटा सेंटर की सौगात दे दी है। सीएम ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क फाइव स्थित 6500 करोड़ रुपये के निवेश वाले योट्टा डाटा सेंटर के पहले टावर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने योट्टा कंपनी के साथ अगले पांच से सात वर्षों में 39 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने पर अनुबंध भी किया। साथ ही डाटा सेंटर के दो नए टावरों के निमाण की आधारशिला भी रखी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम करीब 4.30 बजे नॉलेज पार्क फाइव स्थित योट्टा डाटा सेंटर पहुंचे और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्र शेखर व उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मुख्य सचिव डीएस मिश्र की मौजूदगी में डाटा सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी ग्रुप ने बीते साल पहली बार मुंबई से बाहर निकलते हुए उत्तर प्रदेश में डाटा सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया। इनवेस्ट यूपी के अंतर्गत कंपनी ने डाटा सेंटर के लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Data Centre) को चुना। उन्होंने कहा कि इस डाटा सेंटर में आगामी पांच वर्षों में कुल छह टॉवरों का निर्माण होना है, जिससे करीब 39 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर है। यह उपलब्धि ग्रेटर नोएडा के नाम आ गई है। उन्होंने कह कि डाटा सेंटर क्षेत्र की कई और कंपनियां भी ग्रेटर नोएडा में निवेश की इच्छा जता रही हैं। मुख्यमंत्री ने हीरानंदानी ग्रुप के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि डाटा सेंटर क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा अब और भी बड़ा मुकाम हासिल करेगा। इस डाटा सेंटर के आने से प्रदेश में कंपनियों, शिक्षण संस्थानों, सरकारी एजेंसियों को आसानी से डाटा उपलब्ध हो सकेंगे। उनको अपना डाटा स्टोर रखने के लिए सुरक्षित सर्वर मिल सकेगा। सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) प्लेटफॉर्म के ही करोड़ो उपभोक्ता हैं, उनका डाटा सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बैंकिंग, व्यापार, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन व आधार आदि का डाटा भी इस डाटा सेंटर में सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनियां में मोबाइल व इंटरनेट 20 फीसदी उपभोक्ता भारत का है, लेकिन डाटा स्टोरेज के लिए हमें दूसरों के यहां जगह तलाशनी पड़ती थी। उत्तर प्रदेश देश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य हैं। यहां डाटा स्टोरेज, डाटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण का एरिया आईटी उद्योग का प्रमुख केंद्र है। देश-विदेश से अनेक निवेशक यहां निवेश कर रहे हैं। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मैन पावर है। तकनीक से ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा (CM in Greater Noida) में देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए हीरा नंदानी ग्रुप के फाउंडर निरंजन हीरा नंदानी व चेयरमैन दर्शन हीरानंदानी और सीईओ सुनील गुप्ता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने जमीन आवंटन से लेकर अन्य औपचराकिताएं त्वरित गति से पूरा कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी सराहा। इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, एमलसी नरेंद्र भाटी व श्रीचंद शर्मा, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे।
Greater Noida News : प्राधिकरणों ने किसानों को बना दिया मजदूर : कटारिया