West Bengal : पुलिस ने लगाई माकपा को रैली पर रोक

16 20
West Bengal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 09:41 PM
bookmark

West Bengal: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगर में आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी की रिहाई की मांग को लेकर 30 जनवरी को प्रस्तावित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI(M)) की रैली को अनुमति देने से पुलिस ने इनकार कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

West Bengal

अधिकारी ने बताया कि माकपा को अनुमति नहीं दी गई क्योंकि प्रस्तावित रैली से भांगर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल भांगर में स्थिति बिल्कुल सामान्य है। किसी भी रैली या विरोध प्रदर्शन से शांति भंग हो सकती है। इसलिए हमने अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

माकपा ने कांग्रेस और आईएसएफ के साथ गठबंधन कर पश्चिम बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा था।

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने 21 जनवरी को शहर के एस्प्लेनेड इलाके में पार्टी की एक रैली के दौरान हुई हिंसक झड़पों में शामिल होने के आरोप में आईएसएफ के एक और कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया।

आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उस समय पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया जब वे भांगर से कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसके बाद आईएसएफ कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इस घटना में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गये थे।

इस घटना के बाद विधायक और पार्टी के 17 अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। शहर की एक अदालत ने उन्हें एक फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

PM Modi Tea Stall: इस छोटे से खोखे में बैठकर चाय बेचते थे पीएम मोदी

10 21
PM Modi Tea Stall
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 09:25 PM
bookmark

PM Modi Tea Stall: गुजरात के महसाणा जिले में पीएम मोदी की जन्मस्थली वडनगर को लेकर चेतना मंच द्वारा शुरू की गई सीरिज में आज हम आपको उस स्थान के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर पहले पीएम मोदी (PM Modi)  के पिता और बाद में स्वयं उन्होंने चाय बेची। वह चाय का खोखा आज भी बरकरार है और इसे रेलवे द्वारा हटाया नहीं गया है।

PM Modi Tea Stall

गुजरात की महसाणा-तारंगा रेलवे लाइन पर एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है वडनगर। नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने से पहले यह एक साधारण सा ग्रामणी रेलवे स्टेशन था, लेकिन नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम और बाद में देश के पीएम बनने के बाद इस रेलवे स्टेशन के दिन भी बदल गए हैं। आज इस रेलवे स्टेशन पर जमकर विकास कार्य किया जा रहा है। इस रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस रेलवे लाइन को महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को बनाने के लिए महसाणा को राजस्थान के माउंटआबू से जोड़ा जा रहा है, ताकि इस लाइन पर रेलवे का ट्रेफिक बढ़ाया जा सके, ताकि वडनगर को इसका फायदा मिल सके। इसके लिए करीब 2800 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य हो रहा है।

वडनगर के रेलवे स्टेशन पर इन दिनों विकासकार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे लाइन के चौड़ीकरण के बाद अब प्लेटफार्मों पर कार्य हो रहा है। पहले जहां प्लेटफार्म नीचे थे, वहीं अब इन्हें अब ऊपर उठाया जा रहा है, जिस कारण यह खोखा अब गहराई में चला गया है। रेलवे ने इसे हटाया नहीं है, बल्कि इसे चारों ओर बाउंड्री कर दी है, ताकि खोखा सुरक्षित रह सके। इसी खोखे से पीएम ने अपने संषर्ष की गाथा को शुरू किया था।

टी-13 है खोखा नंबर

हालांकि जैसे जैसे वडनगर रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है, वैसे ही पीएम मोदी के चाय वाले खोखे पर लिखी कुछ बातें भी धुंधली होती जा रही है। जिस वक्त पीएम मोदी यहां पर चाय बेचते थे, उस समय इस खोखे केा टी-13 नंबर दिया गया था। यह खोखा फिलहाल वडनगर में एक स्मृति के तौर पर है। अब यह चाय की दुकान एक म्यूजियम की तरह है।

वडनगर नगर पालिका के चेयरमैन

नगर पालिका के चेयरमैन गेमरजीत ठाकुर बताते हैं कि पीएम मोदी से पहले उनके पिता दामोदर दास इस खोखे पर चाय बेचते थे। उन्होंने बताया कि 'उस वक्त मैं बहुत छोटा था, मैंने पीएम मोदी को यहां पर चाय की बेचते हुए देखा है।'

वडनगर में मिलजुलकर रहते हैं सभी धर्म के लोग नगर पालिका चेयरमैन गेमरजीत ठाकुर बताते हैं कि वडनगर में सब समाज के लोग रहते हैं। हिन्दू, मुस्लिम और अन्य धर्म के लोग यहां पर एक साथ मिलकर रहते हैं। सभी में आपसी भाईचारा है और किसी तरह का बैर नहीं है। आपको बता दें कि नगर पालिका है में तकरीबन 24 सभासद हैं। 23 सभासद भाजपा के हैं और एक सभासद कांग्रेस के हैं। कस्बे की आबादी 30 हजार के आसपास है।

चेतना मंच गुजरात की रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आता रहेगा। आप हमारे साथ जुड़े रहे।

Noida: नोएडा पुलिस ने ख़ूँख़ार बावरिया सरगना को दबोचा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Gujrat सिलसिलेवार बम धमाकों की धमकी देने का एक आरोपी हिरासत में

15 22
Gujrat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:27 AM
bookmark
Gujrat News: बलिया। गणतंत्र दिवस पर गुजरात के अहमदाबाद में सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी देने के मामले में गुजरात पुलिस ने बलिया के मनियर क्षेत्र से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Gujrat News

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गुजरात पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की रात मनियर थाना क्षेत्र के देवरार गांव से ओम प्रकाश पासवान नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उसे अपने साथ लेकर गयी है। सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त कार्यालय को गत 25 जनवरी को धमकी भरा पत्र मिला था। इस चिट्‌ठी में अहमदाबाद में रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड समेत विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी गयी थी। उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस ने छानबीन में पाया कि पत्र भेजने वालों में चार लोग शामिल हैं, जिनमें से मुख्य आरोपी बलिया का रहने वाला है। इस आधार पर गुजरात पुलिस शुक्रवार को मनियर थाने पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मनियर थाना क्षेत्र के देवरार जाकर पुलिस टीम ने ओमप्रकाश पासवान को उसके घर से पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश गुजरात के अहमदाबाद शहर में नौकरी करता था। वह अहमदाबाद से तीन दिन पहले ही गांव आया था। पुलिस का कहना है कि उसका यहां कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

Noida: नोएडा पुलिस ने ख़ूँख़ार बावरिया सरगना को दबोचा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच