दुनियाभर में गूंजा 'बजरंगबली' का जयघोष, Asian ATH Championship के अधिकारिक मैस्कॉट बने हनुमान

AAC : सब जानते हैं कि रामभक्त हनुमान भारत में सर्वाधिक पूजे जाने वाले भगवान हैं। अब हनुमान बजरंगबली का जयघोष पूरी दुनिया में सुनाई देने लगा है। दरअसल, 12 जुलाई 2023 (आज) से थाईलैंड में शुरू हो रही एशियन एथलेटिक्स चैंपयिनशिप में हनुमान जी को आफिसियल मैस्कॉट बनाया गया है।
Asian ATH Championship
अब जानकारी विस्तार से
आपको बता दें कि आज यानि 12 जुलाई 2023 से एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है। ये टूर्नामेंट गवर्निंग बॉडी की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट के जरिए दी।
इस दौरान उन्होंने एलान करते हुए कहा कि चूंकि हनुमान भगवान राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। बजरंगबली की सबसे बड़ी ताकत उनकी दृढ़ निष्ठा और भक्ति है। इसी वजह से हनुमान जी को मैस्कॉट बनाने का फैसला किया गया है। 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का लोगो खेलों में भाग लेने वाले एथलीट्स, उनकी स्किल, टीम वर्क, एथलेटिकिज्म, समर्पण और खेल कौशल के प्रदर्शन को दर्शाता है।
बता दें कि भारतीय टीम पांच दिन के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए शनिवार को दिल्ली और बेंगलुरु से रवाना हो गए थे।
#BajrangbaliisofficialmascotofAsianAthleticsChampionships #AsianAthleticsChampionshipsपाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की कहानी में आया नया मोड़, सीमा पार से आई बड़ी धमकी से उलझा मामला Seema Haider Story
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।AAC : सब जानते हैं कि रामभक्त हनुमान भारत में सर्वाधिक पूजे जाने वाले भगवान हैं। अब हनुमान बजरंगबली का जयघोष पूरी दुनिया में सुनाई देने लगा है। दरअसल, 12 जुलाई 2023 (आज) से थाईलैंड में शुरू हो रही एशियन एथलेटिक्स चैंपयिनशिप में हनुमान जी को आफिसियल मैस्कॉट बनाया गया है।
Asian ATH Championship
अब जानकारी विस्तार से
आपको बता दें कि आज यानि 12 जुलाई 2023 से एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है। ये टूर्नामेंट गवर्निंग बॉडी की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट के जरिए दी।
इस दौरान उन्होंने एलान करते हुए कहा कि चूंकि हनुमान भगवान राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। बजरंगबली की सबसे बड़ी ताकत उनकी दृढ़ निष्ठा और भक्ति है। इसी वजह से हनुमान जी को मैस्कॉट बनाने का फैसला किया गया है। 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का लोगो खेलों में भाग लेने वाले एथलीट्स, उनकी स्किल, टीम वर्क, एथलेटिकिज्म, समर्पण और खेल कौशल के प्रदर्शन को दर्शाता है।
बता दें कि भारतीय टीम पांच दिन के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए शनिवार को दिल्ली और बेंगलुरु से रवाना हो गए थे।
#BajrangbaliisofficialmascotofAsianAthleticsChampionships #AsianAthleticsChampionships






