टैरिफ ट्रिक में ट्रंप की जीत! चीन से मनवाई अपनी शर्तें, अमेरिका को तीन बड़े फायदे




Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 27 अक्टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बस हटाने को कहा तो ट्रैफिक कर्मी से हाथापाई, फोन छीना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर रविवार सुबह यातायातकर्मी से हाथापाई और मोबाइल छीने जाने का मामला सामने आया है। नागर डेयरी के पास सड़क पर खड़ी स्कूल बस को हटाने को कहने पर विवाद हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार यातायातकर्मी नीरज सुबह करीब 11:30 बजे ड्यूटी पर थे। उन्होंने सड़क पर खड़ी स्कूल बस को हटाने के लिए कहा, जिससे दादरी-सूरजपुर मार्ग पर जाम लग गया था। इसी दौरान एक युवक ने वहां पहुंचकर नीरज से हाथापाई की। उन्होंने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवक ने अपने साथियों को बुलाकर अभद्रता भी की। यातायातकर्मी ने किसी तरह जान बचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। यातायात निरीक्षक रविवार को तिलपता गांव में इसी बस को हटाने को लकर हुआ विवाद। अरविंद कुमार ने बताया कि यातायातकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “डिजिटल कनेक्टिविटी का नया मानक बनेगा नोएडा एयरपोर्ट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया मानक स्थापित करने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बनकर तैयार हुए एयरपोर्ट का संचालन दिसंबर तक शुरू करने की तैयारी है। शासन के उच्च अधिकारियों के अनुसार यह न केवल देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा बल्कि फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी सिस्टम से सुसज्जित डिजिटल कनेक्टिविटी का केंद्र भी बनेगा। एयरपोर्ट ड्यूल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से लैस होगा। ऐसे में इसकी डेटा कनेक्टिविटी पूरी तरह निर्बाध और सुरक्षित रहेगी। इसके दो स्वतंत्र डेटा सेंटर अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं। संपूर्ण एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को एकीकृत नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। ऐसे में तेजी से कार्य हो सकेगा। एयरपोर्ट परिसर में वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है। ऐसे में अब सिर्फ उड़ानों का नहीं बल्कि डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के नए युग का प्रतीक भी एयरपोर्ट बनकर उभरेगा। यह परियोजना प्रदेश को डिजिटल एविएशन नेटवर्क का प्रमुख केंद्र बनाएगी। राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने के संग, तकनीकी उत्कृष्टता, सुरक्षा और दक्षता के क्षेत्र में भारत की पहचान को भी एयरपोर्ट मजबूत करेगा। एयरपोर्ट में तीन प्रमुख डिजिटल कंट्रोल हब तैयार किए गए हैं। पहला एयरपोर्ट ऑपरेशंस सेंटर (एओसी) जो पूरे एयरपोर्ट का मस्तिष्क होगा। यहां से हर गतिविधि का रियल-टाइम कंट्रोल होगा। दूसरा, सिक्योरिटी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (एसओसीसी) जो एयरपोर्ट की सुरक्षा पर निरंतर नजर रखेगा। तीसरा, एयरपोर्ट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (एईओसी) होगा जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। डिजिटल कनेक्टिविटी के स्तर पर एयरपोर्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वायरलेस नेटवर्क कवरेज पूरे एयरपोर्ट परिसर, रनवे और रिमोट स्टैंड्स तक विस्तृत रहेगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 27 अक्टूबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “प्रदूषण और बढ़ा तो 8 परियोजनाओं पर संकट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण और बढ़ा तो 1189 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं पर ब्रेक लग जाएगा। प्रदूषण रोकने के लिए पिछले एक हफ्ते से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2 (ग्रेप) प्रभावी है। फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। प्रदूषण और इसी तरह बढ़ता गया तो ग्रेप-4 लागू होगा और निर्माण कार्य पर भी रोक लग जाएगी। ऐसा पिछले वर्षों में भी हुआ है। निर्माण पर रोक से बिल्डर परियोजनाओं के साथ नोएडा प्राधिकरण की विकास परियोजनाएं भी ठप होंगी। चल रहे काम रुक जाएंगे और शुरू होने वाली परियोजनाओं के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक 5.96 किलोमीटर का चिल्ला एलिवेटेड रोड बन रहा है। परियोजना की निर्माण लागत करीब 900 करोड़ रुपये अनुमानित है। निर्माण मार्च में शुरू हुआ था। अभी बुनियाद (पाइलिंग) का काम चल रहा है, पिलर भी बनाए जा रहे हैं। मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 गोल चक्कर से ममूरा मोड़ तक ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए 2.9 किलोमीटर का मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बना रहा है। इस परियोजना में पिछले डेढ़ महीने से काम चल रहा है। निर्माण लागत 7.72 करोड़ रुपये है।
डी-पार्क और जापानी पार्क नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 डी पार्क को संवारने का काम 11 क्ररोड़ रुपये की लागत से कर रहा है। इसके साथ ही सेक्टर-94 में जापानी पार्क का भी निर्माण जारी है। यह परियोजना 25 करोड़ रुपये लागत की है। ग्रेनो दो अंडरपास का निर्माण एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव के सामने व सेक्टर-146 झट्टा गांव के सामने दो नए अंडरपास का निर्माण शुरू होना है। करीब 182 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन अंडरपास के लिए प्राधिकरण ने एजेंसी चयन कर निर्माण स्थल सौंप दिया है। इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स सेक्टर-प्राधिकरण ने जुलाई में ब्लैकलिस्ट कर 151 ए में पहले निर्माण कर रही एजेंसी को दिया था। इसके बाद से काम ठप है। बचे हुए काम को नई एजेंसी का चयन कर प्राधिकरण को काम शुरू करना है। यह काम करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से होने हैं।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 27 अक्टूबर 2025 का प्रमुख समाचार “पांच निदेशकों पर 75 लाख रुपये हड़पने का आरोप” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सिलिकान आदि माल की आपूर्ति करने वाले ग्रेटर नोएडा के एक फैक्ट्री प्रबंधन ने अन्य कंपनी प्रबंधन के पांच निदेशकों पर 75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इकोटेक तृतीय स्थित यूनसियन इंडस्ट्रियल मैटेरियल नाम की फैक्ट्री में लोबजांग तुसन्दू मेवो निदेशक हैं। प्रबंधन आरटीवी सिलिकान, पलियूरेथेन, थर्मल पेस्ट, कन्फर्मल कोटिंग, सोल्डर फ्लक्स में व्यापार करती है। 2022 में फेज दो क्षेत्र स्थित केएचवाई इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष वर्मा ने कारोबार करने का प्रस्ताव रखा। सौदा होने पर आरटीवी सिलिकान आदि सामान की आपूर्ति करना शुरू कर दिया गया। शुरुआत में ठीक भुगतान किया गया। आरोप है कि 2023 में दिए माल का आरोपित कंपनी प्रबंधन ने भुगतान नहीं किया। हर बार बकाया मांगने पर जल्द भुगतान करने का भरोसा दिया। 2025 तक माल की आपूर्ति होती रही। फरवरी में जानकारी मिली कि प्रबंधन कंपनी की पूरी संपत्ति बिना बकाएदारों का भुगतान किए बेची जा रही है। रकम मांगने पर मार्च में भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चीन के लोगों को कंपनी बेच दी गई। पीड़ित निदेशक के फैक्ट्री परिसर पहुंचने पर धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त वर्णिका सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चीन के रहने वाले निदेशक लिमिन हूँ, जिनकू यू, बोमिग जू, याहूहोंग जी व भारतीय निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “फेज दो में संरक्षित मुनिया चिड़िया बेचते दो पकड़े” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि संरक्षित ट्राईकलर मुनिया चिड़िया बेचते हुए दुकानदार समेत दोनों को वन विभाग की टीम ने फेज दो थाना क्षेत्र के गेझा गांव से पकड़ा। मौके से 10 चिड़िया बरामद की। दोनों आरोपित दिल्ली से चिड़िया लाकर नोएडा में बेच रहे थे। वन दारोगा की शिकायत पर फेज दो थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि चिड़िया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सूची दो में संरक्षित हैं। सनी गौतम वन विभाग में वन दारोगा हैं। उनको गेझा गांव के चौधरी मार्केट स्थित ओशियन एक्वेरियम एंड वर्डस शाप पर प्रतिबंध ट्राई कलर मुनिया संरक्षित चिड़िया बेचने की शिकायत मिली। मौके पर जांच की तो जानकारी सही निकली। टीम ने दुकान पर काम कर रहे दिल्ली बदरपुर के फौजी कालोनी के मोहम्मद निसार को पकड़ा। उसने दुकान दिल्ली चांदनी चौक बल्लीमारान के अलीम बेग की होना बताया। दुकान से 10 चिड़िया जब्त कर दादरी रेंज भिजवाया गया। दोनों को नोटिस भेजकर रेंज में बुलाकर पूछताछ की तो पता वह दिल्ली जामा मस्जिद से चिडिया को खरीदकर लाए थे। यहां पर 700-1000 रुपये में बेच रहे थे। थाना प्रभारी विन्ध्यांचल तिवारी ने बताया कि मोहम्मद निसार व अलीम बेग पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 27 अक्टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बस हटाने को कहा तो ट्रैफिक कर्मी से हाथापाई, फोन छीना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर रविवार सुबह यातायातकर्मी से हाथापाई और मोबाइल छीने जाने का मामला सामने आया है। नागर डेयरी के पास सड़क पर खड़ी स्कूल बस को हटाने को कहने पर विवाद हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार यातायातकर्मी नीरज सुबह करीब 11:30 बजे ड्यूटी पर थे। उन्होंने सड़क पर खड़ी स्कूल बस को हटाने के लिए कहा, जिससे दादरी-सूरजपुर मार्ग पर जाम लग गया था। इसी दौरान एक युवक ने वहां पहुंचकर नीरज से हाथापाई की। उन्होंने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवक ने अपने साथियों को बुलाकर अभद्रता भी की। यातायातकर्मी ने किसी तरह जान बचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। यातायात निरीक्षक रविवार को तिलपता गांव में इसी बस को हटाने को लकर हुआ विवाद। अरविंद कुमार ने बताया कि यातायातकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “डिजिटल कनेक्टिविटी का नया मानक बनेगा नोएडा एयरपोर्ट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया मानक स्थापित करने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बनकर तैयार हुए एयरपोर्ट का संचालन दिसंबर तक शुरू करने की तैयारी है। शासन के उच्च अधिकारियों के अनुसार यह न केवल देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा बल्कि फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी सिस्टम से सुसज्जित डिजिटल कनेक्टिविटी का केंद्र भी बनेगा। एयरपोर्ट ड्यूल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से लैस होगा। ऐसे में इसकी डेटा कनेक्टिविटी पूरी तरह निर्बाध और सुरक्षित रहेगी। इसके दो स्वतंत्र डेटा सेंटर अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं। संपूर्ण एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को एकीकृत नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। ऐसे में तेजी से कार्य हो सकेगा। एयरपोर्ट परिसर में वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है। ऐसे में अब सिर्फ उड़ानों का नहीं बल्कि डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के नए युग का प्रतीक भी एयरपोर्ट बनकर उभरेगा। यह परियोजना प्रदेश को डिजिटल एविएशन नेटवर्क का प्रमुख केंद्र बनाएगी। राज्य की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने के संग, तकनीकी उत्कृष्टता, सुरक्षा और दक्षता के क्षेत्र में भारत की पहचान को भी एयरपोर्ट मजबूत करेगा। एयरपोर्ट में तीन प्रमुख डिजिटल कंट्रोल हब तैयार किए गए हैं। पहला एयरपोर्ट ऑपरेशंस सेंटर (एओसी) जो पूरे एयरपोर्ट का मस्तिष्क होगा। यहां से हर गतिविधि का रियल-टाइम कंट्रोल होगा। दूसरा, सिक्योरिटी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (एसओसीसी) जो एयरपोर्ट की सुरक्षा पर निरंतर नजर रखेगा। तीसरा, एयरपोर्ट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (एईओसी) होगा जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। डिजिटल कनेक्टिविटी के स्तर पर एयरपोर्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वायरलेस नेटवर्क कवरेज पूरे एयरपोर्ट परिसर, रनवे और रिमोट स्टैंड्स तक विस्तृत रहेगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 27 अक्टूबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “प्रदूषण और बढ़ा तो 8 परियोजनाओं पर संकट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण और बढ़ा तो 1189 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं पर ब्रेक लग जाएगा। प्रदूषण रोकने के लिए पिछले एक हफ्ते से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2 (ग्रेप) प्रभावी है। फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। प्रदूषण और इसी तरह बढ़ता गया तो ग्रेप-4 लागू होगा और निर्माण कार्य पर भी रोक लग जाएगी। ऐसा पिछले वर्षों में भी हुआ है। निर्माण पर रोक से बिल्डर परियोजनाओं के साथ नोएडा प्राधिकरण की विकास परियोजनाएं भी ठप होंगी। चल रहे काम रुक जाएंगे और शुरू होने वाली परियोजनाओं के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक 5.96 किलोमीटर का चिल्ला एलिवेटेड रोड बन रहा है। परियोजना की निर्माण लागत करीब 900 करोड़ रुपये अनुमानित है। निर्माण मार्च में शुरू हुआ था। अभी बुनियाद (पाइलिंग) का काम चल रहा है, पिलर भी बनाए जा रहे हैं। मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 गोल चक्कर से ममूरा मोड़ तक ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए 2.9 किलोमीटर का मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बना रहा है। इस परियोजना में पिछले डेढ़ महीने से काम चल रहा है। निर्माण लागत 7.72 करोड़ रुपये है।
डी-पार्क और जापानी पार्क नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 डी पार्क को संवारने का काम 11 क्ररोड़ रुपये की लागत से कर रहा है। इसके साथ ही सेक्टर-94 में जापानी पार्क का भी निर्माण जारी है। यह परियोजना 25 करोड़ रुपये लागत की है। ग्रेनो दो अंडरपास का निर्माण एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव के सामने व सेक्टर-146 झट्टा गांव के सामने दो नए अंडरपास का निर्माण शुरू होना है। करीब 182 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन अंडरपास के लिए प्राधिकरण ने एजेंसी चयन कर निर्माण स्थल सौंप दिया है। इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स सेक्टर-प्राधिकरण ने जुलाई में ब्लैकलिस्ट कर 151 ए में पहले निर्माण कर रही एजेंसी को दिया था। इसके बाद से काम ठप है। बचे हुए काम को नई एजेंसी का चयन कर प्राधिकरण को काम शुरू करना है। यह काम करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से होने हैं।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 27 अक्टूबर 2025 का प्रमुख समाचार “पांच निदेशकों पर 75 लाख रुपये हड़पने का आरोप” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सिलिकान आदि माल की आपूर्ति करने वाले ग्रेटर नोएडा के एक फैक्ट्री प्रबंधन ने अन्य कंपनी प्रबंधन के पांच निदेशकों पर 75 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इकोटेक तृतीय स्थित यूनसियन इंडस्ट्रियल मैटेरियल नाम की फैक्ट्री में लोबजांग तुसन्दू मेवो निदेशक हैं। प्रबंधन आरटीवी सिलिकान, पलियूरेथेन, थर्मल पेस्ट, कन्फर्मल कोटिंग, सोल्डर फ्लक्स में व्यापार करती है। 2022 में फेज दो क्षेत्र स्थित केएचवाई इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष वर्मा ने कारोबार करने का प्रस्ताव रखा। सौदा होने पर आरटीवी सिलिकान आदि सामान की आपूर्ति करना शुरू कर दिया गया। शुरुआत में ठीक भुगतान किया गया। आरोप है कि 2023 में दिए माल का आरोपित कंपनी प्रबंधन ने भुगतान नहीं किया। हर बार बकाया मांगने पर जल्द भुगतान करने का भरोसा दिया। 2025 तक माल की आपूर्ति होती रही। फरवरी में जानकारी मिली कि प्रबंधन कंपनी की पूरी संपत्ति बिना बकाएदारों का भुगतान किए बेची जा रही है। रकम मांगने पर मार्च में भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चीन के लोगों को कंपनी बेच दी गई। पीड़ित निदेशक के फैक्ट्री परिसर पहुंचने पर धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त वर्णिका सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चीन के रहने वाले निदेशक लिमिन हूँ, जिनकू यू, बोमिग जू, याहूहोंग जी व भारतीय निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “फेज दो में संरक्षित मुनिया चिड़िया बेचते दो पकड़े” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि संरक्षित ट्राईकलर मुनिया चिड़िया बेचते हुए दुकानदार समेत दोनों को वन विभाग की टीम ने फेज दो थाना क्षेत्र के गेझा गांव से पकड़ा। मौके से 10 चिड़िया बरामद की। दोनों आरोपित दिल्ली से चिड़िया लाकर नोएडा में बेच रहे थे। वन दारोगा की शिकायत पर फेज दो थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि चिड़िया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सूची दो में संरक्षित हैं। सनी गौतम वन विभाग में वन दारोगा हैं। उनको गेझा गांव के चौधरी मार्केट स्थित ओशियन एक्वेरियम एंड वर्डस शाप पर प्रतिबंध ट्राई कलर मुनिया संरक्षित चिड़िया बेचने की शिकायत मिली। मौके पर जांच की तो जानकारी सही निकली। टीम ने दुकान पर काम कर रहे दिल्ली बदरपुर के फौजी कालोनी के मोहम्मद निसार को पकड़ा। उसने दुकान दिल्ली चांदनी चौक बल्लीमारान के अलीम बेग की होना बताया। दुकान से 10 चिड़िया जब्त कर दादरी रेंज भिजवाया गया। दोनों को नोटिस भेजकर रेंज में बुलाकर पूछताछ की तो पता वह दिल्ली जामा मस्जिद से चिडिया को खरीदकर लाए थे। यहां पर 700-1000 रुपये में बेच रहे थे। थाना प्रभारी विन्ध्यांचल तिवारी ने बताया कि मोहम्मद निसार व अलीम बेग पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
