UP News : भंडारे के बहाने ले जाकर आढ़ती को खिलाया जहर

WhatsApp Image 2023 04 08 at 3.49.39 PM
UP News: Poisoned to agent by taking him on the pretext of Bhandara
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:26 PM
bookmark
UP News :  कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में घर से ले जाकर चार लोगों ने आढ़ती की जहर खिलाकर हत्या कर दी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आढ़ती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP News :

पत्नी से कहा दो घंटे बाद आएगा छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर निगोह निवासी मुकेश गुप्ता (32) निगम मंडी में आढ़त की दुकान किए है। उसके भाई अभिषेक ने बताया कि शाम को चार युवक उसके घर पर आए और उसके भाई को नौगाईं गांव में भंडारा खिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गए। दो घंटे बाद पत्नी देवकी ने फोन कर आने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह नौगाईं में भंडारा खा रहा है, कुछ देर बाद घर वापस आ जाएगा। रिश्तेदार ने दी सूचना रात आठ बजे के करीब चाचा सुभाष चंद्र गुप्ता के साले ने घर जाकर सूचना दी कि मुकेश ट्यूवबेल के पास पड़ा उल्टियां कर रहा है। इसके बाद आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया। पिता का शव देख बेसुध हुए बेटे परिजन उसके शव को गांव ले आए। उसके शव पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आढ़ती मुकेश के बेटी पांच साल की बेटी नेहा व एक सात साल का बेटा अनमोल है। जैसे ही पिता का शव घर आया, दोनों बच्चे बेसुध हो गए। दोनों ही गुमसुम खड़े कभी अपने पिता के शव को निहार रहे थे, तो कभी आने-जाने वालों को टकटकी लगाकर दे रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों ने मुकेश की हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर प्रेमपुर चौकी इंचार्ज आरके सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता लग पाएगा। परिवार ने जहर देने की शिकायत की है। जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।
अगली खबर पढ़ें

UP Top News : जल्द ही बदल जाएगा मुजफ्फरनगर का नाम, मंत्री ने दिए संकेत

13 7
UP Top News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 06:26 PM
bookmark

UP Top News : मुजफ्फरनगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है। इस जिले का नाम मुजफ्फरनगर शहर के नाम पर ही रखा गया है। जल्दी ही यह नाम इतिहास की बात हो जाएगा। इस शहर व जिले का नाम मुजफ्फरनगर से बदलकर लक्ष्मीनगर कर दिया जाएगा। इस बात की भरपूर संभावना जताई जा रही है कि वर्ष-2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर का नाम बदल दिया जाएगा।

UP Top News

क्या है मामला ?

दरअसल, मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग कई वर्षों से हो रही है। भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता व पूर्व विधायक संगीत सोम व अनेक हिन्दुवादी संगठन मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की कई बार मांग कर चुके हैं। इन संगठनों व नेताओं का कहना है कि मुजफ्फरनगर नाम भारत पर जबरन कब्जा करने वाले मुगल सम्राट शाहजहां के मंत्री अब्दुल मुजफ्फर खान के नाम पर रखा गया था। आजाद भारत में मुगलों के नाम पर कोई भी नाम कायम रहना गलत है।

इस विषय में एक नया मोड़ तब आ गया जब एक कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पहुंचे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम किसानों के स्वाभिमान पर चोट है। यह नगर तो किसानों की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है। इसलिए इसका नाम तुरंत बदला जाना चाहिए। जानकारों का मत है कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह बात बहुत ही सोच-समझकर बड़ी रणनीति के तहत कही है। भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता मुजफ्फरनगर का नाम बदलवाना चाहते हैं। इसके लिए कई बार प्रस्ताव भी दे चुके हैं।

चुनावी मास्टर स्ट्रोक हो सकता है नाम का बदलाव

राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करना अथवा किसी बड़े किसान नेता के नाम पर इस शहर का नाम रख देना भाजपा के लिए 2024 के चुनाव में मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। हाल ही में मुजफ्फरनगर जिले की सबसे अहम विधानसभा सीट खतौली पर उप चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है। इस हार के बाद से यहां भाजपा विरोधी हवा चल रही है। मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर भाजपा एक तीर से कई शिकार करने की योजना बना रही है। गिरिराज सिंह के बयान को उसी योजना का हिस्सा माना जा रहा है।

बदले गए हैं कई नाम

सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से अनेक शहरों व स्थानों के नाम बदले गए हैं। इस कड़ी में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है। मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व मुगल सराय तहसील का नाम दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया गया।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के भी कई स्थानों का नाम बदला गया है। लखनऊ के बार्लिंगटन चौराहे का नाम अशोक सिंघल चौराहा किया गया है। सर्वोदयनगर द्वार का नाम विनायक दामोदर सावरकर द्वार कर दिया गया है। इसी प्रकार सिकंदराबाग चौराहे का नाम बदलकर वीरांगना उदा देवी कर दिया गया है। ऐसे ही कई और स्थानों के नाम या तो बदल दिए गए हैं या जल्दी ही बदले जाने वाले हैं। इसी कड़ी में अब मुजफ्फरनगर का नाम भी जुड़ गया है। कहा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की घोषणा जल्दी ही हो जाएगी।

UP News : STF के इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chennai Zoo : चेन्नई जू से कानपुर लाए जा रहे 2 पायथन ने हीट स्ट्रोक से तोड़ा दम

WhatsApp Image 2023 04 08 at 12.20.07 PM e1680937198307
Chennai Zoo: 2 Pythons being brought from Chennai Zoo to Kanpur died of heat stroke
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:02 AM
bookmark
Chennai Zoo :  कानपूर/गोरखपुर। चेन्नई जू के दो रेटिकुलेटेड पाइथन की कानपुर में मौत हो गई। दोनों पाइथन को चेन्नई के जुलॉजिकल पार्क से लाया जा रहा था। दोनों को लेने के लिए कानपुर की टीम गई हुई थी। कानपुर से इन्हें गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जाना था कि इससे पहले उनकी मौत हो गई। वहीं, साथ लाए गए दोनों बोनट बंदर गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल भेज दिया गया है। इन्हें क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद बाड़े में भेजा जाएगा।

Chennai Zoo :

  हीट स्ट्रोक से हुई मौत प्राणी उद्यान के चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया, लगभग 2400 किमी की दूरी तय कर इन्हें लाया जा रहा था। चेन्नई से दो बोनट बंदर और दो पाइथन को लेकर टीम चली थी। कानपुर पहुंचते ही गर्मी के कारण दोनों पाइथन को हीट स्ट्रोक हो गया। जहां, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इन्हें गोरखपुर भेजा जाना था। अब AC में आएंगे पाइथन चिकित्सकों ने उपचार कर उन्हें बचाने की कोशिश की। दोनों रेटिकुलेटेड पाइथन का वजन 20-20 किलो था और उनकी लंबाई लगभग 12 फीट थी। उन्होंने बताया, जल्द ही एक बार फिर दो पाइथन को कानपुर से गोरखपुर भेजने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। इस बार एयर कंडिशनिंग वाहन का इंतजाम किया जाएगा। लखनऊ से गोरखपुर आएगा जेब्रा वहीं, शहीद अशफॉक उल्लाह खां प्राणी उद्यान पिछले डेढ़ वर्ष से जेब्रा के आने का इंतजार कर रहा है। लखनऊ चिड़ियाघर से जेब्रा लाना चुनौती बन गई है। टीम जेब्रा लाने के लिए वहां पहुंची तो उन्हें पिजड़े में प्रवेश कराने में असफल रही। लेकिन अब इसके लिए इजराइल से वन्य जीवों की टीम बुलवाई जाएगी। हालांकि, इसके पहले कानपुर और गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक, दोनों पशु चिकित्साधिकारी, आईवीआरआई बरेली से एक सदस्य और वाइल्ड लाइफ कॉलेज, मथुरा से एक एक्सपर्ट की छह सदस्यीय टीम लखनऊ से जेब्रा को लाने के लिए रणनीति बनाएगी। 13 अप्रैल को रिपोर्ट के आधार पर आगे की योजना बनेगी। यदि वह नहीं ला पाते तो इजराइल से टीम बुलवाई जाएगी। बाड़े में कूलर और सर्पेंटेरियम में लगी AC गोरखपुर चिड़ियाघर में वन्य जीवों के बाड़ों में कूलर लगाया जा रहा है। इसके अलावा गर्मी से राहत दिलाने के पुआल भी बिछाया जाएगा। बाड़े के अंदर नमी रहे, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। शेर, तेंदुए, गेंडा, भालू, बाघ आदि के लिए कूलर लगाए गए हैं। जबकि, सांप और अजगर वाले कुछ सर्पेंटेरियम में एसी लगी है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बाड़ों में कूलर लगाए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए पहले से ही तैयारी की जा रही है।