Saturday, 18 May 2024

UP News : STF के इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

UP News : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल…

UP News : STF के इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

UP News : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की मेरठ इकाई के एक निरीक्षक (इंस्‍पेक्‍टर) प्रशांत कपिल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और पुलिस को उसे 17 अप्रैल को उसके समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है।

UP News

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने शुक्रवार को प्रशांत कपिल के वेतन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया, क्योंकि वह इस मामले में (पिछले) तीन साल से बार-बार समन जारी करने के बावजूद अदालत में गवाह के रूप में पेश नहीं हुए थे।

सहायक जिला सरकारी वकील प्रवेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि 2014 में जब राजस्थान के तीर्थयात्री राजस्थान से हरिद्वार जा रहे थे तब सशस्त्र डाकुओं ने बस चालक की गोली मारकर बस यात्रियों से नकदी, गहने लूट लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल कर दी थी । हालांकि मामले के गवाह रहे इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल सबूत के लिए अदालत में पेश नहीं हुए थे ।

MP News : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन लड़कों की मौत

President of India राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post