Tuesday, 7 January 2025

Air India : एयर इंडिया ने 840 विमानों का ऑर्डर दिया, 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल

  Air India :  एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। कंपनी के एक…

Air India : एयर इंडिया ने 840 विमानों का ऑर्डर दिया, 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल

 

Air India :  एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस सौदे में 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल है। एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक और रूपांतरण अधिकारी निपुन अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि एयरलाइन द्वारा विमान खरीदने के लिए दिए गए ऑर्डर से दुनिया भर में दिख रहे उत्साह को लेकर कंपनी विनम्र है।

Air India :

उन्होंने बताया कि दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प शामिल है।’

ED Action : दिल्ली और यूपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, शैक्षणिक संस्थानों के 20 ठिकानों पर छापेमारी

Related Post